31/05/2018
क्यूरी अब्दुर्र रज़्ज़ाक़ अंसारी कैंसर इंस्टिट्यूट इरबा द्वारा 31 मई 2018 दिन गुरुवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित हुआ है :-
1 . निशुल्क मुँह , दन्त , एवं कैंसर रोग जाँच शिविर -
क्यूरी अब्दुर्र रज़्ज़ाक़ अंसारी कैंसर इंस्टिट्यूट इरबा के प्रांगण में दिनांक 31 मई 2018 को प्रातः 10.30 से 2.30 बजे तक I
2 . निशुल्क मुँह , दन्त एवं कैंसर रोग जाँच शिविर सह कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
डेविस मनोचिकित्सा संस्थान कांके में दिनांक 31 मई 2018 को प्रातः 10.30 से 2.30 बजे तक I
3. कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन -ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड इरबा के प्रांगण में दिनांक दिनांक 31 मई 2018 को दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक I
उपर्युक्त कार्यक्रम में संस्थान के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ आफताब आलम अंसारी , डॉ श्रीनिवास राउत , एवं डॉ टी एम सिंह अपनी सेवा देंगे I
अतः आप सभी से आग्रह है की उपर्युक्त कार्यक्रम की जानकारी अपने आसपास के लोगों एवं सम्बन्धी जनो तक पहुचायें ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकें I
भवदीय
मुकेश नन्द तिवारी
जनसंपर्क पदाधिकारी
क्यूरी अब्दुर्र रज़्ज़ाक़ अंसारी कैंसर इंस्टिट्यूट