03/11/2025
खून की कमी सबसे अधिक पाई जाने वाली बिमारी है.झारखंड में ८०% महिलाएं और ७०% बच्चे एनीमिया से पीड़ित होते हैं. आयरन देने के बावजूद हीमोग्लोबिन तेजी से क्यों नहीं बढ़ते है.
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
1️⃣ दवा कितना शक्तिशाली है उसका मूल्यांकन उसमे स्थित एलिमेटल आयरन से होता है. न्यूनतम १०० मिलग्राम एलिमेंटल आयरन देने की जरूरत होती है. इसके लिए एक टैबलेट में ५०० मिलीग्राम आयरन होनी चाहिए. अधिकतर ब्रांड में १०० मिलीग्राम हीआयरन होते हैं. दवा का डोज बढ़ाने से खून तेजी से बढ़ता है.
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
2️⃣ आयरन के इंजेक्शन में १०० मिलीग्राम एलिमेंटल आयरन होते है.
👉 ५ दिनों के अविधि में १००० मिलीग्राम और ३ दिन में ६०० मिलीग्राम तक इंजेक्शन दिया जा सकता है.
👉 इंजेक्शन से प्रति सप्ताह १.५ ग्राम हेमोग्मेलोबिन बढ़ता है. ब्लडप्रेशर के तेजी से घटने से रोकने के लिए इसे सलाइन में ३० मिनट में धीरे-धीरे देना चाहिए
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
3️⃣ यदि बवासीर, अल्सर या माहवारी में अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा हो तो गोली लेने पर भी खून नहीं बढ़ता।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
4️⃣ अगर CBC रिपोर्ट में MCV बढ़ा हुआ आए तो यह विटामिन B₁₂ की कमी है. ऐसे में मिथाइलकोबालामिन भी देना चाहिए.
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
5️⃣ किडनी, टी.बी., कैंसर, आर्थराइटिस और थायरॉइड जैसी बीमारियों में भी खून कम बनता है.मूल बीमारी का इलाज जरूरी है, तभी हीमोग्लोबिन सुधरता है.
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
6️⃣ थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रोग है जिसमें शरीर खुद पर्याप्त लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं बना पाता.
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
7️⃣ बच्चों में पेट के कीड़ों के कारण आयरन का अवशोषण नहीं होता. १५ दिन के अंतर पर एल्बेन्डाजोल की दो खुराक जरूरी है .
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
8️⃣ कैल्शियम और आयरन एक साथ लेने से खून बनना धीमा पड़ जाता है।
👉 आयरन की गोली के साथ गैस की दवा और एंटासिड लेने से आयरन का अवशोषण नहीं होता है.
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━