Vaidya Ranjeet kumar

Vaidya Ranjeet kumar specialist

14/05/2019

*भूख बढ़ाने के साथ ही किडनी के लिए भी फायदेमंद है ये मसाला, जानिए 5 फायदे*

1 पाचन को बेहतर बनाती है - फाइबर से भरपूर होने के कारण यह मसाला आपके पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है। यह पेट फूलना, कब्ज, गैस आदि की समस्याओं को दूर कर आपके पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने में सहायक है।
2 रक्तसंचार - आपके शरीर में रक्तसंचार को बेहतर बनाने के लिए भी यह बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद मैंगनीज शरीर के अवांछित विषैले तत्वों को बाहर करता है और रक्तसंचार को ठीक करता है।
3 किडनी रहे सुरक्षि‍त - किडनी की सेहत के लिए जावित्री का सेवन बेहद फायदेमंद होता है। यह किडनी स्टोन को बनने से तो रोकता ही है, बल्कि किडनी में पहले से मौजूद स्टोन को भी गलाने में मदद करता है। इसमें मौजूद मिनरल्स, मैग्नीशियम और कैल्शियम इसमें मदद करते हैं और कि‍डनी को इंफेक्शन से बचाते हैं।
4 भूख बढ़ाए - अगर आपको भूख कम लगती है या फिर नहीं लगती, तो जावित्री का सेवन जरूर करें। यह आपकी भूख बढ़ाती है। इसमें मौजूद जिंक आपकी भूख बढ़ाने में मदद करता है और जिन लोगों का इसी कारण से वजन नहीं बढ़ता, उन्हें भी फायदा मिलता है।
5 कैंसर में फायदेमंद - एशियन पेसिफिक जर्नल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक अध्ययन के मुताबिक कैंसर से बचाव में जावित्री का सेवन बेहद अहम रोल निभाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फ्री रेडिकल से रक्षा करते हैं और कैंसर से बचाव में मददगार होते हैं।

14/05/2019
01/03/2019
सफेद दाग के ऐसे मरीज जो बरसों से सफेद दाग से परेशान हैं और जो अनेकों प्रकार के दवाओं का सेवन कर थक चुके हैं फिर भी सफेद ...
20/02/2019

सफेद दाग के ऐसे मरीज जो बरसों से सफेद दाग से परेशान हैं और जो अनेकों प्रकार के दवाओं का सेवन कर थक चुके हैं फिर भी सफेद दाग ठीक नहीं हुआ है तो ऐसे रोगी एक बार अवश्य सम्पर्क कर मुफ्त सलाह लें। हमारे 100% आयुर्वेद दवा के इलाज से कुछ ही दिनों में सफेद दाग का रंग बदल कर चमड़े रंग में मिलकर मिट जाते हैं । मुफ्त परामर्श हेतु अभी फोन करें, या WhatsApp नंबर पर कैसा भी दाग हो फोटो भेजें ।
Call-88771 35555, WhatsApp-7209500500, http://www.jeevansukhayurvedashram.com/white-s.html

*पेट में जलन और एसिडिटी का उपचार के देसी नुस्खे *  1. अदरक का सेवन एसिडिटी के इलाज में अचूक उपाय है। अदरक की चाय इस परेश...
20/02/2019

*पेट में जलन और एसिडिटी का उपचार के देसी नुस्खे *

1. अदरक का सेवन एसिडिटी के इलाज में अचूक उपाय है। अदरक की चाय इस परेशानी में बहुत लाभदायक है। अदरक के छोटे छोटे टुकड़े करे और एक गिलास पानी में गर्म करके छानकर पानी को गुनगुना होने पर सेवन करे।
2. एसिडिटी और पेट की जलन की समस्या में एलोविरा का जूस एक बेहतरीन उपाय है। प्रतिदिन इसका प्रयोग करने से एसिडिटी से छुटकारा मिलता है।
3. गुलुकंद का सेवन भी काफी हद तक एसिडिटी की रोकथाम में उपयोगी है।
4. अजवायन, सौंफ, जीरा व सवा के बीज के एक-एक चम्मच को पानी में उबाले फिर इसे छानकर रोजाना दो से तीन बार सेवन करे। ऐसा करने से पेट की समस्याओ से निजात मिलता है।
5. एक चम्मच बेकिंग सोडा को एक गिलास पानी में मिलाकर सेवन करने से एसिडिटी से जल्दी ही आराम मिलता है।
6. बादाम एसिड को नियंत्रित करने का काम करता है । पेट में जलन होने पर तीन से चार बादाम खाये।
7. पेट में गैस की परेशानी जलन की समस्या व पेट दर्द में लौंग इलायची और तुलसी के पत्तों का प्रयोग बहुत ही उपयोगी व बेहतरीन इलाज है।
8. कददू , पत्तागोभी ,गाजर और प्याज से बनी सब्जियां पेट में जलन होने पर सेवन करे।

सफेद दाग के ऐसे मरीज जो बरसों से सफेद दाग से परेशान हैं और जो अनेकों प्रकार के दवाओं का सेवन कर थक चुके हैं फिर भी सफेद ...
19/02/2019

सफेद दाग के ऐसे मरीज जो बरसों से सफेद दाग से परेशान हैं और जो अनेकों प्रकार के दवाओं का सेवन कर थक चुके हैं फिर भी सफेद दाग ठीक नहीं हुआ है तो ऐसे रोगी एक बार अवश्य सम्पर्क कर मुफ्त सलाह लें। हमारे 100% आयुर्वेद दवा के इलाज से कुछ ही दिनों में सफेद दाग का रंग बदल कर चमड़े रंग में मिलकर मिट जाते हैं । मुफ्त परामर्श हेतु अभी फोन करें, या whatsapp no पर कैसा भी दाग हो फोटो भेजें Mob-9546624786, WhatsApp-7209500500

19/02/2019

सफेद दाग के ऐसे मरीज जो बरसों से सफेद दाग से परेशान हैं और जो अनेकों प्रकार के दवाओं का सेवन कर थक चुके हैं फिर भी सफेद दाग ठीक नहीं हुआ है तो ऐसे रोगी एक बार अवश्य सम्पर्क कर मुफ्त सलाह लें। हमारे 100% आयुर्वेद दवा के इलाज से कुछ ही दिनों में सफेद दाग का रंग बदल कर चमड़े रंग में मिलकर मिट जाते हैं । मुफ्त परामर्श हेतु अभी फोन करें, या whatsapp no पर कैसा भी दाग हो फोटो भेजें Mob-9546624786, WhatsApp-7209500500
http://www.jeevansukhayurvedashram.com/white-s.html

सफेद दाग का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज और जो अनेकों प्रकार के दवाओं का सेवन कर थक चुके हैं फिर भी सफेद दाग ठीक नहीं हुआ है त...
19/02/2019

सफेद दाग का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज और जो अनेकों प्रकार के दवाओं का सेवन कर थक चुके हैं फिर भी सफेद दाग ठीक नहीं हुआ है तो ऐसे रोगी एक बार अवश्य सम्पर्क कर मुफ्त सलाह लें। हमारे 100% आयुर्वेद दवा के इलाज से कुछ ही दिनों में सफेद दाग का रंग बदल कर चमड़े रंग में मिलकर मिट जाते हैं । मुफ्त परामर्श हेतु तुरंत फोन करें, या WhatsApp नंबर पर कैसा भी दाग हो फोटो भेजें ।Call-88771 35555, WhatsApp-7209500500
http://www.jeevansukhayurvedashram.com/white-s.html

18/02/2019

*सुंदरता बढ़ाने के लिए नारियल तेल के ये 5 इस्तेमाल आपको शर्तिया नहीं पता होंगे*

1. प्राइमर के रूप में प्रयोग करें: जब आप बाहर जाने के लिए तैयार हों, तब आप फाउंडेशन लगाने से पहले नारियल तेल को प्राइमर के तौर पर लगाएं। इसकी सिर्फ कुछ बूंदें अपने चेहरे पर थपकाकर पूरे चेहरे पर फैला लें। यह फाउंडेशन के लिए बेस का काम करेगा और साथ ही चेहरे को मॉइश्चराइजर भी प्रदान करेगा।
2. बालों के लिए है संजीवनी बूटी:नियमित रूप से नारियल तेल का प्रयोग बालों की खूबसूरती को बढ़ाता है। उन्हें अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाता है, उन्हें नरम और सिल्की बनाता है। डस्ट, प्रदूषित वातावरण से बचाता है। आपके बालों को प्रोटीन देता है और उन्हें मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाता है। यह आपके बालों से दो मुंहे बालों वाली समस्या को पूरी तरह समाप्त करने का अद्भुत काम कर सकता है।
3. आपकी त्वचा के लिए:यदि आप अपनी त्वचा से प्यार करते हैं तो नारियल तेल आपके लिए कुंजी है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और प्रदूषण से बचाता है। बदलते मौसम में त्वचा की रक्षा करता रहता है। यह एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है। नारियल तेल का त्वचा को डिटॉक्सीफाय करता है इसलिए नहाने के बाद नियमित रूप से त्वचा पर नारियल तेल लगाएं।
4. बॉडी स्क्रब बनाएं:नारियल तेल में शक्कर मिलाएं और जब यह शक्कर घुलने लगे तब पूरे शरीर पर इसे धीरे-धीरे रगड़ें और धो लें। प्राकृतिक स्क्रब का प्रयोग कर आपकी त्वचा पर जादुई चमक आ जाएगी।
5. मेकअप रिमूवर के रूप में:नारियल तेल सबसे अच्छा क्लिंजर माना जाता है। मैकअप उतारने के लिए एक कॉटन पैड पर तेल लें और मैकअप रिमूव करें। यह मैकअप तो हटाएगा ही, साथ ही त्वचा के भीतर से गंदगी और बैक्टीरिया भी हटाएगा।

क्या है सफ़ेद दाग (Leucoderma) ?हमारी त्वचा के बाहरी स्तर पर मेलेनिन नामक द्रव्य रहता है जो कि हमारी त्वचा पर रंग भरने का...
18/02/2019

क्या है सफ़ेद दाग (Leucoderma) ?
हमारी त्वचा के बाहरी स्तर पर मेलेनिन नामक द्रव्य रहता है जो कि हमारी त्वचा पर रंग भरने का कार्य करता है, किसी कारण से जब मेलेनिन बनाने वाली कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं तो सफ़ेद दाग होता है!

सफ़ेद दाग के कारण
विषम चीजों को खाना : आयुर्वेद के अनुसार कभी विषम चीजें जैसे दूध के साथ मांस, मछली या निम्बू के साथ घी नहीं खाना चाहिए!

मांसाहार: मांसाहारी लोगों की अपेक्षा शाकाहारी लोगों को यह रोग होने की सम्भावना कम होती हैं!

अंडे का अधिक सेवन : अंडे का अधिक सेवन भी इस रोग का कारण बन सकता है!

तंग कपडे: बहुत तंग कपडे पहनने से भी यह रोग हो सकता है!

क्या है इलाज़
दीक्षा आयुर्वेद की चिकित्सा के उपरांत 15 से 20 दिनों में सफ़ेद दागों पर रंग आना शुरू हो जाता है! रोग के समाप्त होने के बाद भी यह चिकित्सा 4 से 6 महीने तक अवश्य लेनी चाहिए!

चिकित्सा सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए +91 8877 13 5555 पर अभी सम्पर्क करें

Address

Sarowar Nagar West, Area-hesal, Po-hehal
Ranchi
834005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaidya Ranjeet kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram