26/08/2023
रोमांचक केस( प्राइमरी कुल्हा प्रत्यारोपण) करने के बाद फिर से (रिवीज़न ) कुल्हा प्रत्यारोपण किया गया।
(8-10 लाख की सर्जरी निःशुल्क आयुषमान से की गईं)
विदेश और महानगरों के तर्ज़ पर की गई सर्जरी रीवा शहर में🏥🏥
36 साल की महिला सतना निवासी
जिनका दोनों साइड के कुल्हे ख़राब हो गये थे🦴🦴
पिछले तीन साल से न वो चल पा रही थी।
ग़रीबी के कारण मरीज़ बाहर सें दिखा घर आ गई और उम्मीद खो दी थी ।
जब वह मुझे दिखाने आई मैंने कहा दोनों साइड का कुल्हा बदलना पड़ेगा । मायूसी से मरीज जे परिजन ने पूँछ कितना खर्चा आएगा मैंने कहा निःशुल्क।
मैंने दोनों साइड के अलग अलग सर्जरी कर के कूल्हा प्रत्यारोपण् किया अब वह चलने लगी । 😄😄
अब एक महीने बाद वह फिर से गिर गई और हड्डी टूट गई जहां से लेफ़्ट साइड का प्रत्यारोपण् किया गया था।
अब मामला कठिन हो जाता है और चैलेंजिंग भी क्योंकि ऐसे सर्जरी अभी तक हायर सेंटर मुंबई ,दिल्ली ,बैंगलोर
पुणे में होती थी ।
स्टेज ३ - रिवीजन सर्जरी रेवा हॉस्पिटल में करी गई और स्टेज ३ के एक्सरे में आप देख सकते है । ३ बॉटल खून लगाया गया २ घंटे सर्जरी करी गई ।
मरीज़ अभी ठीक है और डिस्चार्ज भी कर दिया गया ।
स्पेशल थैंक्स - Dr Amit Chaurasia sir for guidance , Chiranjib Mishra your assistance is great 👍
Dr Abhayraj Yadav for Anaesthesia 😄