12/05/2022
https://www.facebook.com/1661631607453084/posts/3186982038251359/
🌹 *हार्दिक आमंत्रण🌹*12 मई 2022 अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सेवा दिवस *देवी भ्राता/ बहन*,, *सम्मानीय महानुभाव,,,,,,,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शांतिधाम झिरिया रीवा में सम्माननीय चिकित्सा स्वास्थ सेवा से जुड़े हुए नर्सिग ऑफिसर , वरिष्ठ अधिकारी एवं स्टॉफ के लिए हेतु एक विशेष स्नेह मिलन एवम सम्मान का विशेष आयोजन दिनांक 12 मई 2022, दिन गुरूवार, सायं 6:00 बजे से 08 बजे तक किया जा रहा है ।यह कार्यक्रम "आजादी के*अमृत महोत्सव से स्वर्णिम संस्कृति की ओरकार्यक्रम के तहत मेडिकल प्रभाग की ओर से ___"""अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस""____ के अवसर पर किया जा रहा है। ,,,,,,,,,,,,,आप अपने अपने चिकित्सा सेवा कार्य क्षेत्र की बहुत ही कुशल ,अनुभवी और सेवाभाव की धनी हैं ।इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति कार्यक्रम को गौरवान्वित बनाएगी और सभी का आत्मिक उत्साहवर्धन होगा ।। अतःआपसे आशा और विश्वास है कि आप इस कार्यक्रम में पधार कर के इस कार्यक्रम का अवश्य लाभ प्राप्त कर और सभी को हार्दिक खुशियां प्रदान करेंगे। नम्र निवेदन,,,,, 🙏इसके अतिरिक्त जो हमारे आदरणीय नर्सिंग ऑफीसर/ स्टाफ व्हाट्सएप /फेसबुक या सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं तो उनको भी आप संस्था की तरफ से ,अपनी तरफ से यह आमंत्रण प्रेषित कर देंगे , या मौखिक आमंत्रित करेंगे तो हम आपके बहुत बहुत आभारी होंगे ।।।👏👏ईश्वरीय सेवा में,,,, बीके निर्मला बहन,,, क्षेत्रीय संचालिका ब्रम्हाकुमारीज रीवा (मध्य प्रदेश)*,,, मोबाइल नंबर,,,9329639446