14/08/2025
मेडिकल कॉलेज रीवा में मनोरोग विभाग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान अतर्गत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
मध्य प्रदेश में नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति हेतु 'नशा मुक्ति अभियान' के क्रियान्वयन का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है, जिसके अंतर्गत 13 अगस्त 2025 को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग और मानसिक रोग विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से, माननीय अधिष्ठाता डॉ. सुनील अग्रवाल जी के सहयोग और मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में प्रातः स्लोगन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एमबीबीएस , पीजी और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मुख्य कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी हॉल में हुआ, जिसका शुभारंभ स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद मानसिक रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निमिषा मिश्रा एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. नीरा मराठे जी ने डीन का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। इसके उपरांत मानसिक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. निमिषा मिश्रा जी ने नशे की मानसिकता पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्ति पर जागरूकता का संदेश दिया।
डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक, मानसिक रोग विभाग ने "De-addiction" विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया और नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात माननीय अधिष्ठाता डॉ. सुनील अग्रवाल जी ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्रों को नशा-मुक्त जीवन अपनाने का संदेश दिया तथा सभी को नशा मुक्ति व नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. नीरा मराठे जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। विजयी छात्रों को ट्रॉफी एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की फैकल्टी, पीजी एवं स्टाफ के साथ एमबीबीएस, नर्सिंग के विद्यार्थी उपस्थित थे।
अभियान के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मार्तंड विद्यालय क्र. 3, रीवा में मानसिक रोग विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. सौरभ तिवारी एवं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट श्री दिवाकर सिंह ने विद्यालय के बच्चों को नशामुक्ति के विषय में मार्गदर्शन दिया और स्वस्थ, नशा-मुक्त जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
#नशामुक्त_भारत Department Of Neuropsychiatry & Mental Health, SSMC & SGMH , Rewa - MP