Sanjay Gandhi Memorial Hospital, Rewa

Sanjay Gandhi Memorial Hospital, Rewa SGMH is one of the biggest hospital of Madhya Pradesh situated in REWA city.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीवा ने रचा इतिहास!सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में किडनी ट्रांसप्लांट होना स्वास्थ्य के क्षेत्...
30/03/2024

स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीवा ने रचा इतिहास!

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में किडनी ट्रांसप्लांट होना स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सुदृढ़ होती अधोसंरचना का प्रमाण है।

ये वही DM है जो कुछ दिन पहले एक सरकारी हॉस्पिटल मे सीनियर डॉक्टर को ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे थे.... खुद इतने ईमानदार है ...
16/04/2022

ये वही DM है जो कुछ दिन पहले एक सरकारी हॉस्पिटल मे सीनियर डॉक्टर को ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे थे.... खुद इतने ईमानदार है की पैसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी...

ये फोटो दिल्ली के एक मोहल्ला क्लिनिक की है, डॉक्टर साहिबा अपनी सीट पर बैठी हुई हैं..उनके सामने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श...
03/04/2022

ये फोटो दिल्ली के एक मोहल्ला क्लिनिक की है,
डॉक्टर साहिबा अपनी सीट पर बैठी हुई हैं..

उनके सामने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल बैठे हुए हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया दोनो मुख्यमंत्रियों के पीछे खड़े हैं, लेकिन कोई भी डॉक्टर या अन्य बैठे हुए नर्सिंग स्टाफ से अपनी सीट से खड़ा होने को नहीं बोल रहा।

ये सबक है उन राज्यों के लिए जहाँ एक अदना सा अधिकारी और छुटभैया सा नेता भी डॉक्टर को उसकी सीट से उठाने का दंभ रखता है।

अस्पताल में कुछ अनहोनी हो जाए तो जनता, पुलीस, प्रशासन, मीडिया, नेता गण इतना harass करते हैं कि चिकित्सक उस दिन को कोसता ...
31/03/2022

अस्पताल में कुछ अनहोनी हो जाए तो जनता, पुलीस, प्रशासन, मीडिया, नेता गण इतना harass करते हैं कि चिकित्सक उस दिन को कोसता है जब वो डॉक्टर बना ।
अब तो आत्म हत्या भी करने लगे हैं ।
ईश्वर भारत की प्रबुद्ध जनता को इतनी सदबुद्धि अवश्य दे कि वो कॉम्प्लिकेशन और नेग्लिजेन्स में फ़र्क़ समझ जाए ।
कोई चिकित्सक नहीं चाहता की उसके मरीज़ का नुक़सान हो लेकिन बहुत बार हम चिकित्सक भी बेबस होते हैं । प्रसव के दौरान pph के नाम से बड़ी बड़ी gynaecologists की रूह काँप जाती है ,कितने स्ट्रेस में वो काम करती हैं इसे भारत की जनता कभी नहीं समझ सकती ।
ये घटना समाज की आँखे खोल देगी मुझे भरोसा नहीं ।

26/03/2022
प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा एंजियोप्लास्टी करने का रिकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम।
28/01/2022

प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा एंजियोप्लास्टी करने का रिकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाई। मेडिकल कालेज के टीकाकर...
11/01/2022

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाई। मेडिकल कालेज के टीकाकरण केन्द्र में डीन डॉ. मनोज इंदुरकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज का टीका लगवाया।

विन्ध्य क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में अब 24 ...
05/01/2022

विन्ध्य क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में अब 24 घंटे सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। प्रदेश में यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला रीवा सुपर स्पेशलिटी प्रथम हास्पिटल है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में सीटी स्कैन के लिए निविदा के माध्यम से पनेशिया बायोटेक कंपनी को अनुबंधित किया गया है। कंपनी के द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जाएगी। किसी रोगी द्वारा सीटी स्कैन कराते ही उसकी रिपोर्ट तत्काल प्राप्त हो जाएगी। इससे रोगी के उपचार में किसी तरह का विलंब नहीं होगा।

अब भी नहीं जागोगे ??—————————-AIIMS काउन्सलिंग के नतीजे देख ले भारत की प्रबुद्ध जनता ,पहले पच्चीस में से एक  भी युवा चिक...
24/12/2021

अब भी नहीं जागोगे ??
—————————-
AIIMS काउन्सलिंग के नतीजे देख ले भारत की प्रबुद्ध जनता ,पहले पच्चीस में से एक भी युवा चिकित्सक ने Gyne ,Ortho जैसी स्पेशीऐलिटी नहीं चुनी है ।
ये वो Specialities हैं जिनमें चिकित्सक को चौबीसों घंटे मोर्चे पर तैनात रहना होता है हर तरह की एमर्जन्सी के लिए ।अफ़सोस ! कि इन्ही Specialities के मरीज़ अस्पतालों में सबसे अधिक हिंसा करते हैं ,इन्ही Specialities के मरीज़ सबसे अधिक कन्सूमर कोर्ट्स में जाते हैं ।और इन्ही specialities के चिकित्सकों पर हमारी अदालतें भारी भरकम जुर्माने लगाती हैं ।

निष्कर्ष : जिन जिन specialities के चिकित्सकों को ये समाज और हमारा सिस्टम प्रताड़ित करेगा उन उन specialities से होनहार चिकित्सकों का मोह भंग होता जाएगा ।
इसलिए, प्यारे हिंदुस्तानियों ,इस देश में आपको अनपढ़ दाइयाँ एक बार फिर प्रसव करवाती दिखाई दें तो चकित मत होईएगा ।
पिछले दिनों एक वरिष्ठ चिकित्सक एक वहतसप्प ग्रुप में लिख रहे थे कि कैसे उनके शहर में पिछले दो तीन सालों में दो सौ अस्पताल तो खुले लेकिन प्रसूति सेवाएँ इनमें से एक भी अस्पताल में नहीं हैं ।
मी लॉर्ड्ज़ कहते हैं जब नेगेटिव ब्लड ग्रुप पहले से अरेंज नहीं किया तो प्रसव के लिए भर्ती क्यों किया ?इनकी स्वयं की अदालतों में पीढ़ियाँ लग जाती हैं तब भी परिवादी को न्याय नहीं मिलता लेकिन अस्पताल में ब्लड पाँच मिनट में मिल जाए ऐसा आदेश देते है ।
जिस देश में प्रसूता का 8gram हीमोग्लोबिन देख कर इलाज कर रही obstetrician राहत की साँस लेती हों उस देश में यदि मी लॉर्ड्ज़ के बनाए प्रोटकाल से देश की Obstetricians प्रसूति सेवाएँ देती तो शायद ही ग्रामीण अंचल में कोई प्रसव हो पाता ।
धन्य है वो Obstetricians जो इतनी विपरीत परिस्थितियों में इस कृतघ्न देश में काम करने का साहस रखती हैं ।

14/12/2021

Address

SH-9
Rewa
486001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjay Gandhi Memorial Hospital, Rewa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category