27/11/2025
रीवा नगर निगम क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दिए निर्देश...
शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं के डॉक्टर सेवा भाव से उपचार करें.
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 10 संजीवनी क्लीनिक तथा तीन शहरी पीएचसी संचालित हैं। लेकिन इनमें उपचार के लिए आने वाले रोगियों की संख्या बहुत कम है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में व्यवस्थाएं बेहतर करें। डॉक्टर तथा अन्य चिकित्सा कर्मी सेवा भाव से रोगियों का उपचार करें। शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं में मिलने वाले 87 तरह की निःशुल्क जाँच तथा दवा वितरण की सुविधा के होर्डिंग स्वास्थ्य केन्द्र तथा वार्ड के प्रमुख स्थल पर लगाएं। रोगियों से लिए गए सेंपल की रिपोर्ट दो दिन में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, बच्चों के टीकाकरण तथा अन्य जानकारियाँ दो दिन में अपडेट करा दें। सभी वार्डों में एक दिसम्बर से तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाएं। इनमें वार्ड पार्षद तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी मेडिकल आफीसर वार्डों का भ्रमण करके स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करें। टीकाकरण तथा गर्भवती महिलाओं के पंजीयन में लापरवाही बरतने वाली एएनएम के विरूद्ध कार्यवाही करें। शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाएं मुख्य रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति बहुल बस्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं। इन बस्तियों का मेडिकल आफीसर भ्रमण करें। रोगियों का सेवा भाव से उपचार करके सबका विश्वास जीतें। आप सबमें कार्य करने की पूरी क्षमता है। केवल अपने मूल काम पर ध्यान देंगे तो स्वास्थ्य से जुड़े सभी सूचकांक बेहतर हो जाएंगे। कलेक्टर ने चिरहुला के मेडिकल आफीसर तथा लापरवाह एएनएम को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पोर्टल पर जब तक पूरी जानकारी अपडेट नहीं हो जाती तब तक कम्प्यूटर आपरेटर का वेतन आहरित न करें।
कलेक्टर ने कहा कि उपचार के लिए आने वाले रोगी के स्वास्थ्य की जाँच करें। हृदय रोग, डायबिटीज, टीबी, कैंसर जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों तथा अन्य रोगियों का लगातार फालोअप करें। गर्भवती महिलाओं