24/02/2020
भारत विकास परिषद शाखा रेवाड़ी के द्वारा आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को धारूहेड़ा चुंगी स्थित डॉक्टर आर बी यादव अस्पताल में निशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुनील यादव जी भाजपा नेता एवं स्काई वर्ल्ड स्कूल के निदेशक एवं भारत विकास परिषद के संरक्षक श्री पूर्णचंद्र भट्टे वाले जी ,आई एम ए से डॉक्टर करतार जी ,डॉक्टर आत्मप्रकाश जी, डॉक्टर गजेंद्र यादव जी द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण एवं वंदे मातरम से किया गया।
कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद की तरफ से लगभग 900 व्यक्तियों की नेत्र जांच करवाई गई तथा मुफ्त दवाई वितरित की गई, कैंप में 132 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए नामांकित किया गया, 162 मरीजों को मुफ्त चश्मे बांटे गए।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की तरफ से शाखा सचिव श्री प्रवीण कुमार जी ने परिषद का विस्तृत परिचय सबके समक्ष रखा एवं भारत विकास परिषद की कार्य शैली पर प्रकाश डाला, तथा अंत में अध्यक्ष डॉक्टर आरबी यादव जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मिश्री देवी आई हॉस्पिटल नीमराना के डॉक्टर वीरेंद्र यादव जी ने वह डॉ नेहा वत्स (मित्रू राम चैरिटेबल ट्रस्ट) ने कैंप में अपना पूर्ण योगदान दिया तथा भारत विकास परिषद के इस कार्य का स्वागत किया , तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने एवं सहयोग का आश्वासन दिया।
परिषद की तरफ से आई हुई डॉक्टरों की टीम एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया उनके टीम के सदस्यों को मां भारती का चित्र स्मृति रूप में प्रदान किया। विशेष रुप से भारत विकास परिषद की कनीना शाखा से आए सदस्यों एवं बावल शाखा से आए शाखा अध्यक्ष डॉक्टर प्यारे लाल जी का धन्यवाद किया।
अवसर पर परिषद से कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सैनी जी ,श्री सुनील भार्गव जी ,श्री रमेश सचदेवा जी ,किशन चंद जांगिड़ जी ,श्री हरपाल जी,श्री यशपाल जी, हुकुमचंद जी, रविंद्र खंडेलवाल जी ,डॉ अनिल सैनी जी, , नरेश जी, ब्रहम प्रकाश जी, प्रदीप माटाजी, श्री रमेश मित्तल जी, ,नरेश जी, विनोद जी , मोहित सचदेवा जी,एवं अन्य संगठनों से भी व्यक्ति उपस्थित रहे।