29/11/2023
वात्सल्य अस्पताल , अम्बेडकर चौक(निकट बस स्टैंड),रेवाड़ी।
संपर्क सूत्र-9728187047,9416816148
प्रिय अभिभावक
टीम वात्सल्य को अपने नन्हे फरिश्तों की बिमारी से सम्बंधित तकलीफ को दूर करने का मौक़ा देने के लिए टीम वात्सल्य आपका धन्यवाद करती है. आपके इसी प्यार की बदोलत 09/12/16 से शुरू हुआ हमारा सफ़र निरंतर जारी है.
कुछ ही वर्षों में हमने क्षेत्र में बाल स्वास्थय और बाल रोग निदान को नए सिरे से परिभाषित किया है. हमें बताते हुए गर्व महसूस होता है की क्षेत्र में सबसे नवीनतम और उच्चतम स्तर की मशीनों से सुसज्जित होते हुए भी हम न्यूनतम दरों पर बच्चों को वार्ड एवं आई सी यू में भर्ती सुविधा उपलब्ध करवा रहे है. इलाके के सामाजिक और आर्थिक स्तर को ध्यान में रखते हुए वात्सल्य अस्पताल में ओ पी डी फीस केवल 200 रूपये रखी गई है.
वात्सल्य में ओ पी डी में आने वाले बच्चो को हम कम से कम इंजेक्शन लगाते है ताकि बच्चे अस्पताल आने से डरे नहीं और अस्पताल आने का उनका अनुभव बेहतरीन हो.
अपने इस सफ़र में हमने दमा, शुगर, निमोनिया, दिमागी बुखार,सड़क एक्सीडेंट वाले बच्चे, सांस की तकलीफ वाले नवजात शिशु,बहुत ज्यादा पीलिया वाले नवजात शिशु, ऐसे सभी बच्चो को भर्ती किया है तथा हमे ये बताते हुए गर्व होता है की हमारे पास भर्ती होने वाले 90 फीसदी बच्चों को स्वास्थय सुधार के पश्चात हम 48 घंटे में ही स्वस्थ हालत में घर भेजने में कामयाब रहे है.
बच्चों के स्वास्थय में जल्दी सुधार लाकर घर भेजने से ना केवल बच्चा हॉस्पिटल जनित इन्फेक्शन से बचता है बल्कि परिवार पर भी आर्थिक बोझ (जिसमे हॉस्पिटल का खर्चा और काम से छुट्टी करने के कारण दिहाड़ी/सैलरी का जो नुक्सान होता है शामिल है) बहुत कम पड़ता है.
दमा का अटैक हो या शुगर ज्यादा होने से बच्चे की गंभीर हालत हो, ज़हर खाया बच्चा हो या दौरे पड़ने वाला बच्चा, हम करीबन हर बार महज 48 घंटे के अन्दर बच्चों को खेलते हुए घर भेज पाएं है.
टीम वात्सल्य का मानना है की बच्चे के माता-पिता और दादी-नानी बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन चिकित्सक है जिनका दुलार दुनिया की किसी भी दवाई से बढ़कर ज्यादा कारगर होता है. ऐसे में टीम वात्सल्य की कोशिश बच्चों को जल्दी स्वस्थ हालत में लाकर घर भेजने की होती है.
टीम वात्सल्य का मानना है की बच्चों की सेहत और बीमारियों की रोकथाम ना केवल अस्पताल के जिम्मे है बल्कि इसमें बच्चे के अभिभावकों की उचित भागीदारी भी आवश्यक है.
हम आपको आश्वस्त करते है की टीम वात्सल्य सभी व्यावसायिक एवं आर्थिक लक्ष्यों के दायरे से ऊपर रहते हुए बच्चों के स्वास्थय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम करती रहेगी.
धन्यवाद
डॉ रवि यादव
MBBS,MD(PAEDS)