03/03/2025
विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) हर वर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन मनाने का उद्देश्य लोगों को बहरेपन की समस्या के कारण और निवारण के प्रति जागरूक और सचेत करना है।
WHO की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 6.3% लोग कम सुनाई देने की तकलीफ से ग्रसित हैं | अगर समय पर इलाज लिया जाये तो बचाव संभव है |
मुख्य कारण :
1.कान का इन्फेक्शन/ छिद्र /कान की हड्डी का गलना
2 जन्म से कान की नस का कमजोर होना | अगर इन बच्चों को समय से इलाज नहीं दिया तो ये गूंगे ही रह जाते हैं|
3 लगातार तेज आवाज वाली जगह कम करना या ज्यादा हेड फ़ोन का इस्तेमाल
4 लम्बी दवाई जैसे की टी.बी, बी.पी, मधुमेह आदि का इस्तेमाल
5 उम्र के साथ नस का कमजोर होना
6 सिर की चोट
7 कान में मैल का बनना
इन सभी कारणों का अगर समय से इलाज किया जाये तो काफ़ी हद तक सुनाई की समस्या कम हो सकती है
बचाव : बच्चों में बार बार कान दर्द को अनदेखा ना करे | कान दर्द के बाद कान बहना शुरु हो जाता है और उस से परदे में छिद्र और हड्डी गलने की समस्या आ जाती है जिसके बाद सुनाई में दिक्कत आती है
तेज आवाज वाली जगह कम करने वाले लोग कान में प्लग लगा कर कम करें
हेड फ़ोन का इस्तेमाल भी काफ़ी बढ़ गया है , इसलिए हेड फ़ोन का वॉल्यूम कम रखें और लंबे समय इस्तेमाल से बचें |
जिसको भी कान में भिन भिन या कुछ अलग आवाज महसूस होने लगे तो उन्हें कान की जाँच जरुर करवानी चाहिए क्योंकि यह सुनने की कोशिकाओं के नष्ट होने का लक्षण है | ऐसे कोई भी लक्षण आने पर तुरंत कान नाक गला रोग विशेषज्ञ से सलाह ले और अपने कान की जाँच करवाएं |
www.abhinaventhospital.com
❤️