15/08/2025
राईन युवा जागृति मंच व ऑल इंडिया बल्ड डोनर ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
मुजफ्फराबाद के आरोग्यमधाम हैल्थ केयर सेंटर में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ ऑल इंडिया बल्ड डोनर ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष विपिन शर्मा ने किया। मुख्यातिथि के रूप में चौकी प्रभारी विजय सिंह और शालिनी पुंडीर ने शिरकत की।
चौकी प्रभारी विजय सिंह ने कहा, “रक्तदाता बिना जाति-मजहब देखे रक्तदान करते हैं। उनका हम दिल से सम्मान करते हैं और ऐसे कामों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।” उनके सशक्त नेतृत्व और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने शिविर की गरिमा और उत्साह को और बढ़ा दिया।
इसके अलावा कांस्टेबल नितिन सांगवान ने रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया, जबकि शालिनी पुंडीर ने कहा, “रक्तदान पुण्य का काम है, आपका रक्त किसी अजनबी की जिंदगी बचा सकता है। इसलिए इसे जरूर करें।”
एडवोकेट अखिलेश कौशिक ने कहा कि इन लोगों के प्रयास सराहनीय हैं, समय पर शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करना वास्तव में प्रेरणादायक है।
संस्था राईन युवा जागृति मंच के प्रतिनिधि अब्दुलबारी राईन ने कहा कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों तक रक्त पहुँचाना और समाज में रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देना है। सभी मुख्य अतिथियों और रक्तदाताओं को शील्ड और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथियों में एडवोकेट अखिलेश कौशिक, सुनील पत्रकार, डॉक्टर सुंदर लाल पत्रकार, मुन्तजिर अंसारी (कांग्रेस नेता), कॉस्टेबल नितिन सांगवान, करन प्रजापति और विपिन शर्मा शामिल रहे। खास बात यह रही कि इस बार महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान करने वालों में अमजद मिस्त्री, कपिल कुमार, ऋषभ पंडित, डॉक्टर समद, जावेद,गौरव शर्मा, दीपिका शर्मा, पंकज कौशिक, मोहित, अनुज कुमार, लोकेश रोहिला, प्रताप सिंह, सागर धीमान, सुनील सैनी, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।