Shri Rawatpura Sarkar Pharmacy College,Sagar - MP

Shri Rawatpura Sarkar Pharmacy College,Sagar - MP Eductional Institution It will enable our students to meet the challenges.

VISION
To inculcate humanism, tolerance, reason, progress, fearlessness and truthfulness through education so as to produce integrated men and women free from fear. MISSION
SRI mission is to emerge as a “CENTRE OF EXCELLENCE” in the field of education by adopting innovative approaches and to build the structure of dynamic intelligence.

सागर गौरव उत्सव में शिक्षा, सेवा और प्रेरणा का भव्य संगमसागर, 26 नवम्बर 2025। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस...
26/11/2025

सागर गौरव उत्सव में शिक्षा, सेवा और प्रेरणा का भव्य संगम

सागर, 26 नवम्बर 2025। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पंतनगर सागर परिसर में आज पाँच दिवसीय “सागर गौरव उत्सव” का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन महान शिक्षाविद्, न्यायविद् एवं सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ. गौर के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित कराने की जनभावना को सशक्त रूप देना और विद्यार्थियों में शिक्षा, समाज सेवा एवं राष्ट्रीय चेतना के प्रति प्रेरणा उत्पन्न करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु परिवार के वरिष्ठ सदस्य दंपति उमा-राम सेवक श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वस्तिवाचन के साथ हुई। तत्पश्चात गौर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथियों का स्वागत तिलक एवं स्वस्तिवाचन के साथ आचार्य दीपक रावत द्वारा किया गया तथा सम्मान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समाज, मीडिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों को “सागर रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में इंक मीडिया डायरेक्टर एवं प्रखर वक्ता श्री आशीष द्विवेदी, स्वच्छ पत्रकारिता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पहचाने जाने वाले श्री पंकज सोनी, नवाचारी कृषि मॉडल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त युवा कृषक श्री आकाश चौरसिया, कोविड काल में अनुकरणीय चिकित्सकीय सेवा देने वाले डॉ. मनीष जैन, युवा प्रेरक श्री भरत तिवारी तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सरजू पटेल शामिल रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रेरक विचार रखते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने संबोधन में श्री आशीष द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाए। श्री आकाश चौरसिया ने कहा कि चुनौतियाँ जीवन को दिशा देती हैं और डॉ. गौर का जीवन संघर्ष इसका सबसे प्रेरक उदाहरण है। श्री पंकज सोनी ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को समाज की नैतिक जिम्मेदारी बताया। डॉ. मनीष जैन ने कहा कि मानवता, संवेदना और सेवा ही सच्चे शिक्षित व्यक्ति की पहचान है। वरिष्ठ पत्रकार श्री सरजू पटेल ने कहा कि मीडिया की भूमिका केवल सूचना देना नहीं बल्कि समाज को जागरूक और संगठित दिशा देना है। श्री भरत तिवारी ने इस उत्सव को युवाओं के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास का मंच बताया।

उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में गुरु परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेश गुप्ता द्वारा संकल्पित स्वल्पाहार का वितरण किया गया, जिसे सभी उपस्थितजनों ने सराहा और ‘वाह-वाह’ की भावना के साथ कार्यक्रम का सुसंस्कारित वातावरण में समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी, फार्मेसी विभाग की प्राचार्या डॉ. मिताली मिश्रा, बी.एड. प्रभारी श्रीमती रुचिता जैन, संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य पं. आनंद तिवारी, पं. शैलेन्द्र गुरुजी, संस्थान के प्रबंधक (HR) श्री अखिलेश भार्गव, श्री भ्रातपाल सिंह राजपूत, श्री समीर चौरसिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत अभियान सागर के ब्रांड एंबेसडर एवं समाजसेवी श्री महेश तिवारी द्वारा किया गया तथा अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार श्री अखिलेश भार्गव द्वारा व्यक्त किया गया।

26/11/2025
श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (फार्मेसी एवं बी.एड. कॉलेज), पंतनगर, सागर में पाँच दिवसीय "सागर गौरव उत्सव" क...
24/11/2025

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (फार्मेसी एवं बी.एड. कॉलेज), पंतनगर, सागर में पाँच दिवसीय "सागर गौरव उत्सव" के अंतर्गत आज स्वच्छता, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण आधारित प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह उत्सव महान शिक्षाविद् एवं डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. सर हरिसिंह गौर की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर से वाहन रैली के रूप में हुई। तत्पश्चात चकराघाट से तीन बत्ती तक विद्यार्थियों द्वारा पैदल रैली निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता, शिक्षा और भारत रत्न सम्मान की मांग को लेकर जनजागरूकता संदेश दिए।

इसके बाद डॉ. हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर पूजन,वैदिक मंत्रोच्चारण, स्वस्तिवाचन के साथ माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर सागर शहर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, युवा समाजसेवी श्री रिशांक तिवारी, कॉलेज से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुलदीप तिवारी, फार्मेसी विभाग की प्राचार्या डॉ. मिताली मिश्रा, बी.एड. कॉलेज की प्रभारी श्रीमती रुचिता जैन, संस्कृत विद्यालय प्राचार्य पं. आनंद तिवारी, एवं श्री अखिलेश भार्गव (प्रबंधक HR, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश) श्री भ्रातपाल सिंह राजपूत, श्री समीर चौरसिया सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

23/11/2025
🎉 Pharmacy Week – Day 3 Highlights! 🎉आज फार्मेसी सप्ताह के तीसरे दिवस की शुरुआत उत्साहपूर्वक क्विज़ प्रतियोगिता के आयोजन...
22/11/2025

🎉 Pharmacy Week – Day 3 Highlights! 🎉

आज फार्मेसी सप्ताह के तीसरे दिवस की शुरुआत उत्साहपूर्वक क्विज़ प्रतियोगिता के आयोजन से की गई। इस प्रतियोगिता का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर महेन्द्र सिंगोर जी द्वारा अत्यंत रोमांचक एवं आकर्षक तरीके से किया गया, जिसने बच्चों में ऊर्जा, सहभागिता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाया।

👨‍🏫 इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा ओरल प्रेज़ेंटेशन तथा पोस्टर प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
🍂 इस अवसर पर डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रतिष्ठित प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार शाण्डिल्य जी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों के पोस्टर प्रेज़ेंटेशन का मूल्यांकन किया तथा उन्हें महत्वपूर्ण शैक्षणिक सुझाव प्रदान किए।🍂

अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में प्रोफेसर शाण्डिल्य जी ने विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण ज्ञान, निरंतर अभ्यास, शोध-आधारित अध्ययन और कौशल विकास के माध्यम से देश एवं विदेश में अपना नाम कैसे स्थापित करें, इस विषय पर मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता, अनुशासन और कड़ी मेहनत की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

🌳कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर शाण्डिल्य जी एवं विद्यार्थियों ने मिलकर औषधीय पौधों का रोपण (Medicinal Plants Plantation) किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और औषधीय वनस्पतियों के संरक्षण का संदेश दिया गया।
✨ इसी के साथ आज फार्मेसी वीक का सफलतापूर्वक समापन किया गया। 🎉

🪔✨ श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज, सागर में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन ✨🪔आज श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज, सागर में बड़े धूमधाम औ...
03/10/2025

🪔✨ श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज, सागर में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन ✨🪔

आज श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज, सागर में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। गरबा की मधुर धुनों पर सभी ने खूब आनंद लिया और पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

कॉलेज प्रांगण में हुआ यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन का अवसर बना, बल्कि उनकी सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को भी और अधिक निखारा गया।

Address

Pant Nagar, Kakaganj Ward, Vedanti Parisar
Sagar
470002

Opening Hours

Monday 9:30am - 4:30pm
Tuesday 9:30am - 4:30pm
Wednesday 9:30am - 4:30pm
Thursday 9:30am - 4:30pm
Friday 9:30am - 4:30pm
Saturday 9:30am - 4:30pm

Telephone

+919981141880

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Rawatpura Sarkar Pharmacy College,Sagar - MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shri Rawatpura Sarkar Pharmacy College,Sagar - MP:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram