Dr. Rai Hospital & Dr. Rai Cancer Hospital

Dr. Rai Hospital & Dr. Rai Cancer Hospital Dr Rai Hospital is a 150 bedded modern and state of the art tertiary care centre. Dr Rai Hospital, 10th Bataliyan Road, Makronia, Sagar.

Madhya Pradesh
Contact Us - 07582-297297 , 07582-297298

29/11/2025

डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में पेट में कोई भी तकलीफ होने पर उसे नज़र अंदाज
ना करें छोटी से छोटी चीज से कैंसर की शिकायत बन सकती है।

कैंसर का इलाज अब और भी आसान। मरीज से जानिए केसे मिला इलाज में रहत।
डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर का करवाया सफल इलाज और हमारे मरीज को इलाज में काफी राहत।
अगर आपको भी किसी भी प्रकार का कैंसर से संबंधित इलाज की जरूरत है।
तो एक बार जरूर डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में
हमारे अनुभवी विशेषज्ञ से परामर्श ले.
कैंसर से संबंधित हमारे विशेषज्ञ।
डॉ. सिद्धार्थ राव
एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी., डी.एम., ई.एस.एम.ओ.
(मेडिकल एंड हिमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट-जीसीआरआई)
पूर्व चिकित्सक गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान, अहमदाबाद
सिकाई (रेडिएशन), कीमोथेरेपी, ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध
आयुष्मान योजना से नि:शुल्क इलाज एवं बीमा के तहत कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध है।
☎️ संपर्क करे : 8305119910, 07582-297297
📍 पता: डॉक्टर राय हॉस्पिटल 10वीं बटालियन रोड मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश

29/11/2025

डॉ राय कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज अब और भी आसान। मरीज से जानिए केसे मिला इलाज में रहत।
डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर का करवाया सफल इलाज और हमारे मरीज को इलाज में काफी राहत।
अगर आपको भी किसी भी प्रकार का कैंसर से संबंधित इलाज की जरूरत है।
तो एक बार जरूर डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल में

हमारे अनुभवी विशेषज्ञ से परामर्श ले.
कैंसर से संबंधित हमारे विशेषज्ञ।

डॉ. सिद्धार्थ राव
एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी., डी.एम., ई.एस.एम.ओ.
(मेडिकल एंड हिमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट-जीसीआरआई)

पूर्व चिकित्सक गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान, अहमदाबाद
सिकाई (रेडिएशन), कीमोथेरेपी, ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध

आयुष्मान योजना से नि:शुल्क इलाज एवं बीमा के तहत कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध है।

☎️ संपर्क करे : 8305119910, 07582-297297
📍 पता: डॉक्टर राय हॉस्पिटल 10वीं बटालियन रोड मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश

19/11/2025

"कैंसर से जंग में अब उम्मीद की नई किरण... 🎗
डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर यूनिट ऑफ़ डॉ. राय हॉस्पिटल
सागर संभाग का एकमात्र संपूर्ण सर्व-सुविधा युक्त अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल

कैंसर मरीजों की देखभाल को और बेहतर बनाने एवं पोषण की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए,
डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा "पौष्टिक आहार सहायता योजना" शुरू की गई है।
जिसके तहत प्रत्येक कैंसर मरीज को 1500 रुपए प्रति माह संतुलित एवं पौष्टिक आहार हेतु सहायता राशि दी जाती है।

उपलब्ध सुविधा
"विश्व की नवीनतम एवं सर्वश्रेठ तकनीक युक्त,यूरोप से लाई गई लीनियर एक्सीलरेटर एवं ब्रेकीसिस्टम मशीन,के माध्यम से सटीक और सुरक्षित रेडिएशन एवं कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है
तथा कैंसर सर्जरी के लिए अत्याधुनिक ओ टी ।

डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में
आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध

साथ ही
मध्य प्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना।

ईसीएचएस कार्ड धारक कर्मचारियों।

और रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए
कैशलेस उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है।

इसके अलावा
लगभग सभी प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के तहत भी
कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

देश के प्रमुख कैंसर रोग विशेषज्ञों की अनुभवी टीम।

आधुनिक तकनीक नवीनतम मशीनें
और हर मरीज के लिए समर्पित मानवीय देखभाल —
यही है हमारी पहचान।

यह सहायता —
सभी मरीजों को समान रूप से, कैंसर के खिलाफ जंग में पूर्ण समर्पण के साथ प्रदान की जाती है।

क्योंकि हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं,
बल्कि जीवन में नई उम्मीद जगाना है।

🌿आपकी सेहत हमारी प्राथमिकता।

☎ संपर्क करे : 8305119910, 7400660171, 07582-297297
📍 पता: डॉ. राय हॉस्पिटल दसवीं बटालियन रोड मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश

अब आपके अपने डॉक्टर राय हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी (हृदय रोग विभाग) उपलब्ध हैंसही सलाह एवं सही उपचार के लिए आज ही हमारे अ...
13/11/2025

अब आपके अपने डॉक्टर राय हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी (हृदय रोग विभाग) उपलब्ध हैं
सही सलाह एवं सही उपचार के लिए आज ही हमारे अनुभवी विशेषज्ञ से मिलें...
डॉ. राकेश टिकादार
एम.बी.बी.एस., एम.डी., डी.एन.बी. (हृदय रोग विभाग)
(पूर्व चिकित्सक फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली)
⏰ओ पी डी समय:
सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
📍पता: डॉ. राय हॉस्पिटल दसवीं बटालियन रोड मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश.

अस्पताल पुलिस लाइन छतरपुर में बृहद स्तर पर डॉ राय सुपर स्पेशलिटी एवं डॉक्टर राय कैंसर हॉस्पिटल द्वारा आयोजित  स्वास्थ्य ...
11/11/2025

अस्पताल पुलिस लाइन छतरपुर में बृहद स्तर पर डॉ राय सुपर स्पेशलिटी एवं डॉक्टर राय कैंसर हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर*
*एसपी श्री अगम जैन, एडिशनल एसपी श्री आदित्य पटले द्वारा करवाया गया हेल्थ चेकअप*

*पुलिसकर्मी एवं उनके परिजन एवं फॉरेस्ट विभाग, जेल विभाग, होमगार्ड के कर्मियों द्वारा करवाया गया चेकअप*

छतरपुर पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पुलिस अस्पताल डॉ राय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं डॉ राय कैंसर हॉस्पिटल द्वारा पुलिस लाइन छतरपुर में बृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य पटले द्वारा स्वयं स्वास्थ्य जांचे करवाई गई एवं पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

पुलिस के जवान निरंतर ड्यूटी पर रहते हैं, समय का अभाव रहता है जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया, ताकि पुलिसकर्मी और उनके परिजन समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकें। शिविर में छतरपुर जिले में पदस्थ पुलिसकर्मी, उनके परिजन, फॉरेस्ट विभाग, जेल विभाग एवं होमगार्ड के कर्मचारी सम्मिलित हुए।

मध्य प्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत अनुबंध चिकित्सालय डॉ. राय सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल, सागर की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों के साथ पुलिस लाइन छतरपुर पहुंची। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मस्तिष्क एवं रीढ़ संबंधी समस्या, पेट एवं किडनी, सर्जरी, हड्डी एवं घुटना, कैंसर, दमा, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर एवं शुगर जैसी बीमारियों की जांच की गई एवं आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की व्यवस्थापक रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा रहीं। मेडिकल चेकअप शिविर में चिकित्सीय संस्था संचालक डॉ. आकाश बजाज सहित डॉ. अखिलेश जैन, डॉ. मनीष लोवंशी, डॉ. श्रीधाम सूत्रधार, डॉ. शुभम यादव, डॉ. बनवारी राजपूत, डॉ. महेश गोस्वामी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. अनुराग तिवारी एवं डॉ. सुमित प्रजापति उपस्थित रहे। पुलिस अस्पताल से आरक्षक धर्मेंद्र यादव, कंपाउंडर वीरेंद्र पटेल एवं अन्य चिकित्सीय टीम सदस्य सहयोग में उपस्थित रहे।

शिविर में मुख्यालय एवं जिले के विभिन्न थानों, चौकियों, विशेष सशस्त्र बल शाखा के पुलिसकर्मियों सहित फॉरेस्ट, जेल एवं होमगार्ड विभाग के कर्मियों एवं उनके परिजनों — कुल 400 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत 80 मरीजों की पलमोनरी फंक्शन टेस्ट किया गया, 110 मरीज का एक किया गया और सभी 320 मरीज का शुगर का परीक्षण किया गयाछतरपुर पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।

इस दिवाली मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे और आपका अच्छा स्वास्थ्य और खुशियों से भरा रहे।
20/10/2025

इस दिवाली मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे और आपका अच्छा स्वास्थ्य और खुशियों से भरा रहे।











इस धनतेरस आपके लिए सेहत और सुख का खजाना लेकर आएआप सभी को शुभ धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं                               ...
18/10/2025

इस धनतेरस आपके लिए सेहत और सुख का खजाना लेकर आए
आप सभी को शुभ धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

डॉ. राय हॉस्पिटल द्वारा सागर रेल्वे स्टेशन पर मप्र के पहले रेल्वे आपातकालीन कक्ष का शुभारंभसागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार...
18/09/2025

डॉ. राय हॉस्पिटल द्वारा सागर रेल्वे स्टेशन पर मप्र के पहले रेल्वे आपातकालीन कक्ष का शुभारंभ
सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मुख्य अतिथि संसद लता वानखेड़े एवं अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा 'इमरजेंसी मेडिकल रूम' का उद्घाटन किया गया। यह सुविधा सागर रेल मंडल और डॉ. राय सुपरस्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान से शुरू की गई है। वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक वीके कृपलानी ने बताया कि इस इमरजेंसी मेडिकल रूम का उद्देश्य यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता दी जा सके। इस अक्सर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक गोविंद वर्मा व डॉ. अंकेश पाठक, डॉ. अपर्णा मूर्ति, दीपक कुशवाहा, मोहम्मद शमशाद आदि उपस्थित रहे। इस इमरजेंसी मेडिकल रूम में यात्रियों को 24x7 विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें प्राथमिक चिकित्सा सामग्री और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेंगी। इसके अलावा, नेब्यूलाइजेशन, पल्स ऑक्सीमीटर, ड्रेसिंग और ईसीजी मशीन जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। यात्रियों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए बीपी और शुगर चेक-अप की सुविधा दी गई है। जरूरतमंद यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का प्रबंध किया गया है। साथ ही इस मेडिकल रूम में प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिससे रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य रेलवे की प्राथमिकता है। इस इमरजेंसी रूम के माध्यम से यात्रीगण अब रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित चिकित्सा सहायता प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष राय, श्रीकांत जैन, आकाश बजाज, एचआर मैनेजर चारुलता, प्रमोद, प्रिंस, तोमर, बाबूलाल, आलोक, उमेश साहू, दीपक मिश्रा, अभिषेक सभी समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

"भगवान गणेश आपके जीवन से सभी विघ्न दूर करें और आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करें।"आप सभी को॥ गणेश चतुथी॥ की हार्दिक शुभकामनाए...
27/08/2025

"भगवान गणेश आपके जीवन से सभी विघ्न दूर करें और आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करें।"
आप सभी को॥ गणेश चतुथी॥ की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏❤️❤️🙏

हर दिल में रहे खुशियां और हर तन में तंदुरुस्ती  आप सभी को डॉ. राय हॉस्पिटल की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ...
16/08/2025

हर दिल में रहे खुशियां और हर तन में तंदुरुस्ती
आप सभी को डॉ. राय हॉस्पिटल की ओर से
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।










Address

Dr Rai Hospital, 10th Bataliyan Road, Makronia, Sagar.
Sagar
470004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Rai Hospital & Dr. Rai Cancer Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Rai Hospital & Dr. Rai Cancer Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category