31/05/2024
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में MeUP के राजकीय मेडिकल काॅलेज सहारनपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा में जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा UHTC सेन्टर एवं Air Force Medical Care सेन्टर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिकारियो/लोगों को जागरुक किया गया। डा0 सुधीर राठी प्रधानाचार्य महोदय की अध्यक्षता में सर्जरी विभाग एवं रेडियोथेरिपी विभाग में भी कार्यक्रम कर तम्बाकूए सुरतीए सुपारी आदि नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगो बताया गया।