07/03/2024
रक्तदान महादान, आप भी किसी जरुरतमंद की जिंदगी बचा सकते हैं..
👉👉मौक़ा दीजीयें अपने ख़ून को
किसी की रगों में बहने का .......
ये लाजवाब तरीक़ा है कई जिस्मों मैं
ज़िंदा रहने का। :- तबरेज आलम अमीरी
आपको सुचित किया जाता हैं
आगामी 10 मार्च दिन रविवार को ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ के तत्वाधान में नव जीवन जगत सेवा ट्रस्ट (रजि.) के सहयोग से थापुल रोड़ पंचायत घर अम्बेडकर पार्क बिहारीगढ़ में एक महा *रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,, जिसमे क्षेत्र के सभी लोगो का प्रतिभाग अति आवश्यक है,, आप सब से निवेदन है कि इस रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर किसी को नया जीवन प्रदान करने में अपनी भूमिका अदा करे।
दिनांक 10/03/2024💪🩸
⏰ समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
"आपका 01 यूनिट ख़ून का दान देगा किसी ज़रूरतमन्द को जीवनदान" डॉ. प्रशांत सैनी
नोट: सभी रक्तदाताओं को हौसला अफजाई के लिए उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।
🩸स्थान:- थापुल रोड़ पंचायत घर सब्जी मण्डी निकट अम्बेडकर पार्क बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर
रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क सूत्र ☎️
9761431805 (डॉ. प्रशांत सैनी)
8393052557 (डॉ. जगत सिंह)
9412340704 (डॉ. तबरेज आलम)
आयोजक - ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़🩸❤️
रक्तदान करना महादान माना गया है. क्योंकि जब आप रक्त का दान करते हैं तो सिर्फ अपना रक्त नहीं देते बल्कि एक या एक से अधिक लोगों को जीवनदान भी देते हैं. जब ब्लड किसी व्यक्ति को सीधे चढ़ाया जाता है तो सिर्फ उसी व्यक्ति की जान बच रही होती है, जिसे आप ब्लड डोनेट कर रहे होते हैं. लेकिन जब आप रेग्युलर बेसिस पर ब्लड डोनेट करते हैं तो ब्लड के अलावा इससे निकालर आरबीसी (RBC) और प्लाज्मा (Plasma) भी अलग-अलग लोगों को चढ़ाजा या सकता है. यानी जिस जरूरत का पेशेंट होगा, उसे वही मिल जाएगा.
अमीरी हैल्थकेयर & पैथोलॉजी सैन्टर बिहारीगढ़ Hindustan Live Tv.Com हिन्दुस्तान लाइव Tv.Com Tabrez Aalam Amiri जन औषधि मेडिकल स्टोर बिहारीगढ़ अमीरी इण्टरपराइज़ेज़ बिहारीगढ़ Biharigarh,Uttar Pradesh