Dr.Shadab Khan

Dr.Shadab Khan पुरुषों के समस्त सेक्सुअल प्रॉब्लम का एक मात्र समाधान
Dr shadab khan

22/08/2025

*बेहमन सुर्ख**घाव भरने में मदद:* बेहमन लाल का उपयोग त्वचा पर घावों को तेजी से ठीक करने के लिए किया जाता है, इसके एंटी-से...
09/03/2025

*बेहमन सुर्ख*

*घाव भरने में मदद:* बेहमन लाल का उपयोग त्वचा पर घावों को तेजी से ठीक करने के लिए किया जाता है, इसके एंटी-सेप्टिक गुणों के कारण।

*त्वचा संक्रमण:* इसका उपयोग फुंसियों, रैशेज़, और अन्य त्वचा संक्रमणों को कम करने के लिए किया जाता है, जिससे त्वचा स्वस्थ और साफ रहती है।

*बालों की देखभाल:* यह बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है, जिससे बाल झड़ने की समस्या में राहत मिलती है।

*खून साफ करना:* यह शरीर के अंदर खून को शुद्ध करने का कार्य करता है, जिससे त्वचा साफ और ग्लोइंग बनी रहती है।

*पाचन तंत्र को सुधारना:* बेहमन लाल का उपयोग पाचन में सुधार लाने और पेट की गैस, अपच जैसी समस्याओं को कम करने में किया जाता है।

*दांत और मसूड़े:* इसे दांतों और मसूड़ों की सफाई के लिए भी प्रयोग किया जाता है, जिससे मुंह की सफाई बनी रहती है।

*आंखों की देखभाल:* बेहमन लाल का पानी आंखों की सफाई के लिए उपयोग किया जा सकता है, जिससे आंखों की जलन और सूजन में राहत मिलती है।

*खुराक़:* 3 से 5 ग्राम रोज़ाना

Follow on whats app ....
https://whatsapp.com/channel/0029VaCJZrh5PO0yQHvCZD0O

18/01/2025

तमाम तरह के सेक्सुअल बीमारियां जैसे शुक्राणुओं की कमी, शीघ्र पतन, सही से टाईट न होना ,औलाद न होना आदि बीमारियों का देशी जड़ी बूटियों से इलाज , यदि दवाई के इच्छुक हैं तो inbox msg karain

जायफल nutmegजायफल में कई तरह के आवश्यक तत्व होते हैं. इसमें मैग्नीज, कॉपर, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी...
19/01/2024

जायफल nutmeg

जायफल में कई तरह के आवश्यक तत्व होते हैं. इसमें मैग्नीज, कॉपर, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी सहित कई आवश्यक तत्व होते हैं

जायफल एंटी-इंफ्लामेटरी, नेचुरल पेन रिलीवर, एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है. जायफल में मिरिसटाइसिन नाम का कंपाउड होता है जो फ्री रेडिकल्स के कारण सेल में बने ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करता है.

जायफल एक तरह का बीज है जो नेचुरल पेनकिलर का काम करता है

जायफल गैस, ब्लॉटिंग जैसी समस्याओं को हल करता है

जायफल सुकून की नींद दिलाने में बहुत मददगार है.

जायफल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे लिंग में तनाव की परेशानी खत्म हो जाती है।

जायफल में पाया जाने वाला एथेनॉल एक्सट्रैक्ट सेक्सुअल परफॉर्मेंस को सुधारने में मददगार होता है।

जायफल नर्वस सिस्टम स्टिमुलेट होता, जिससे कामेच्छा में कमी की समस्या दूर होती है।

*सफेद जीरा*इसमें करीब 20 से 40 फीसदी क्यूमेल्डिहाइड (Cuminaldehyde) होता है। इसके अलावा यह प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फास्...
03/01/2024

*सफेद जीरा*
इसमें करीब 20 से 40 फीसदी क्यूमेल्डिहाइड (Cuminaldehyde) होता है। इसके अलावा यह प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर होता है।

बवासीर में लाभकारी- अगर किसी को बवासीर की समस्या है तो इसे दूर करने के लिए थोड़ा सा सफेद जीरा लें और इसे पानी में उबाल लें। जब पानी आधा ह जाए तो उसमें मिश्री मिला लें और सुबह शाम इसे पिएं। इस पानी को पीने से बवासीर में होने वाला दर्द और सूजन ठीक होती है।

कब्ज दूर करने के लिए लाभदायक- अगर किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या हो रही है तो वह छाछ में जीरा भूनकर और नमक मिलाकर पी लें। कब्ज की परेशानी से राहत मिलेगी।

वजन कम करने के लिए- अगर कोई अपना बढ़ता वजन कम करना चाहते हैं तो वह सफेद जीरे का सेवन करें। इसके सेवन से जल्द वजन घटने लगता है।

मां का दूध बढ़ाए- सफेद जीरा खाना माताओं के लिए लाभकारी होता है। जीरे में कैल्शियम और आयरन की अच्छी मात्रा होता है। साथ ही इसके सेवन से महिला के स्तन के दूध का मात्रा बढ़ती है।

03/01/2024

*हस्तमैथुन के कारण प्रॉब्लम हुई हे तो करें पूरा इलाज ना उम्मीद ना हों*

*😭इस के नुकसान कुछ इस तरह के होते हैं😭*

*नुतफे( वीर्य )की नाली में वरम पेशाब की नाली में वरम*

*लिंग का ढ़ीला होना बगैर इरादे के मनि (वीर्य) का निकलना*
*मनी (वीर्य) का जल्दी निकलना हमबिस्तरी(सेक्स) की समस्या*

*👇🏻👇🏻इन के अलावा।👇🏻👇🏻*
*🪵) मनी पतली होना*
*🪵) एह्तिलाम का जियादा होना*
*🪵) ज़कावते हिस जियादा बढ़ना*
*🪵)दुखूल के फौरन बाद इन्जल होना*
*🪵) टाइमिंग बिल्कुल खत्म होना*
*🪵) सुस्ती थकावट जियादा होना*
*🪵) चिपचिपा पानी जियादा निकलना*
*🪵) इन्तिशार बिल्कुल खत्म होना*
*🪵) लिंग मैं बिल्कुल सख्ती ना होना*
*🪵) एक बार हमबिस्तरी करने के बाद दोबारा दिल ना करना*
*🪵) पिशाब करने से पेहले या बाद मैं कतरे आना*

👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻

*😭और भी बहुत सारे नुक्सानात हैं😭*

_👆🏻ये तमाम प्रॉब्लम आप के अंदर हैं तो आज ही इलाज करें और खुशहाल जिंदगी गुजारें_

_________________________
*🚚ऑनलाइन दवाएँ पूरे भारत मैं डांक व कोरियर के ज़रिये भेजी जाती हैं*
_________________________
Dr.Shadab Khan (S*x spacialist)

*व्हाट्सएप & हेल्पलाइन नंबर 9027654090*

Follow the MMH (Natural Cure ) channel on WhatsApp:

Happy new year to All
31/12/2023

Happy new year to All

"May the new year bring you warmth, love, and light to guide your path to a positive destination."Happy new year
31/12/2023

"May the new year bring you warmth, love, and light to guide your path to a positive destination."
Happy new year

शिलाजीत का नाम तो लगभग सभी लोगों ने सुना होगा। यह हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक काला पदार्थ होता है।शिलाजीत का...
31/12/2023

शिलाजीत का नाम तो लगभग सभी लोगों ने सुना होगा। यह हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाने वाला एक काला पदार्थ होता है।

शिलाजीत का सेवन पुरुषों की मर्दानगी और संभोग क्षमता बढ़ाने के लिए ज्यादा किया जाता है। हालांकि इसके अलावा भी शिलाजीत खाने के कई फायदे हैं,

इससे आपके स्पर्म काउंट में बड़ी तेजी से बढ़ोत्तरी होती है

शिलाजीत में आयरन की मात्रा पाई जाती है।

अनिद्रा की समस्या टेस्टोस्टोरोंस हार्मोन की कमी के कारण होता है। जबकि शिलाजीत खाने से यह हार्मोन बढ़ जाता है।

लंबे समय तक जवां दिखने के लिए भी शिलाजीत काफी फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से यह एक एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है।

डायबिटीज जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए शिलाजीत रामबाण औषधि साबित हो सकता है।

30/12/2023

नामर्दी, स्वपनदोष, शुक्राणुओं की कमी, शीघ्रपतन आदि बीमारियों का इलाज

जाफरान,केसर,saffron    :-जाफरान में भारी मात्रा में विटामिन सी और सेलेनियम पाया जाता है, जिससे स्पर्म क्वालिटी बढ़ती है....
20/12/2023

जाफरान,केसर,saffron :-
जाफरान में भारी मात्रा में विटामिन सी और सेलेनियम पाया जाता है, जिससे स्पर्म क्वालिटी बढ़ती है.
पुरुषों के मेल हॉर्मोन को ठीक रखता है. इसके अलावा जाफरान का सेवन करने से पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का खतरा भी दूर होता है.इसके अलावा.....
मनोदशा में वृद्धि ...
मासिक धर्म के लक्षणों से राहत ...
यौन स्वास्थ्य सहायता ...
एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव ...
एंटीऑक्सीडेंट गुण ...
त्वचा स्वास्थ्य संवर्धन ...
हृदय स्वास्थ्य समर्थन ...
वज़न प्रबंधन
आदि मे फायदेमन्द है

Follow the MMH (Natural Cure ) channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCJZrh5PO0yQHvCZD0O

Address

Saharanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Shadab Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram