10/03/2024
ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन के सहारनपुर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत
✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम अमीरी
हिन्दुस्तान लाइव tv
सहारनपुर समाचार
डॉक्टर संजीव कुमार को ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है। उन्हें संगठन का सहारनपुर जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रशान्त सैनी व कोषाध्यक्ष डॉक्टर जगत सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है मैं उसका पूर्ण ईमानदारी के साथ पद का निर्वहन करूंगा। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का काम करूंगा।
आज की सभा का संचालन डॉक्टर जगत सिंह जी ने किया संचालन करते हुए जिला कार्यकारणी के पदों के नाम की घोषणा की वहीं मैडिकल स्टोर के लिए लोगों को लाइसेंस लेने के लिए प्रेरित किया!_
इस दौरान कोषाध्यक्ष डॉक्टर जगत सिंह ने बताया कि हमारा संगठन पूरे प्रदेश में विस्तार कर रहा है और राष्ट्रिय लेवल पर बहुत जल्द ही इसका गठन हर राज्य में होने जा रहा हैं
लोगों के स्वास्थ्य से चिंतित गांव देहात के चिकित्सकों ने संगठित होने के लिए पिछले वर्ष ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) का गठन किया था। इसी कड़ी में आज गांव खुशहालीपुर में बैठक आयोजित कर डॉक्टर संजीव कुमार को सहारनपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने संकल्प दोहराया कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे सामाजिक एवं उनके पेशे को बुराई के कारण बदनामी का सामना करना पड़े।
सहारनपुर जिले के ब्लॉक मुजफराबाद क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर गांव में एकत्रित हुए ग्रामीण चिकित्सा से जुड़े लोगों ने कहा कि संगठन बनाने की जरूरत इसलिए नहीं कि वह अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करें बल्कि जरूरत इस बात की है कि गांव देहात में दूकान खोल कर प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों का किसी भी तरह से आर्थिक एवं मानसिक शोषण ना हो। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रशांत सैनी ने कहा कि जब भी कभी कोई अधिकारी क्षेत्र में किसी चिकित्सक अथवा दवा की दूकान पर जांच करने आए तो दूकान बंद करने की जरूरत नहीं, हमें कोई भी गलत काम करने से बचना है ताकि जनसेवा से जुड़े इस डाक्टरी पेशे की कही बदनामी न हो। डॉ प्रशांत सैनी, डॉ जगत सिंह, डॉ जितेन्द्र राणा, तबरेज आलम अमीरी, राव नावेज अली, लोकेश धीमान, नीरज सैनी, पंकज कुमार, ज्ञानेंद्र मित्तल, संजीव कुमार, लोकेश धीमान, अभिषेक धीमान, अंकित कुमार, सागर सैनी, गौरव राणा, शुभम सहगल, दीपक सैनी, शिवम सैनी, अरविंद कुमार, आकाश सैनी, सनावर अली, नीरज सैनी, जावेद अली, विक्की, आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट मौजूद थे।