ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन रजि.

  • Home
  • India
  • Saharanpur
  • ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन रजि.

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन रजि. ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) उत्तर प्रदेश सरकार से रजिस्टर्ड है

30/10/2024

“मीठी यादों से भरा त्योहार, आतिशबाजी से भरा आसमान, मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और मौज-मस्ती से भरा दिल। अल्लाह और भगवान की कृपा से, आपका जीवन हमेशा खुशियों और सफलताओं से भरा रहे।"

" #दिवाली_की_हार्दिक_शुभकामनाएँ ”

🙏 #तबरेज़_आलम_अमीरी🙏
#चीफ़_एडिटर:- हिन्दुस्तान लाइव Tv.Com
#प्रतिनिधि:- #वन्दे_भारत_लाइव_न्यूज़
#मैनेजिंग_डायरेक्टर:- अमीरी हैल्थकेयर & पैथोलॉजी सैन्टर बिहारीगढ़ & #गुड_हैल्थ_हॉस्पिटल_बिहारीगढ़
#प्रोपराइटर:- अमीरी इण्टरपराइज़ेज़ बिहारीगढ़
#फर्मासिस्ट:- जन औषधि मेडिकल स्टोर बिहारीगढ़
#मीडिया_प्रभारी:- #ड्रगिस्ट_एण्ड_कैमिस्ट_फार्मासिस्ट_एसोसिएशन(रजि.)
Hindustan Live Tv.Com Tabrez Aalam Amiri Biharigarh,Uttar Pradesh

02/10/2024

ड्रगिस्ट एण्ड  कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन कार्यालय में केक काटकर मनाया फार्मासिस्ट दिवसबिहारीगढ...
25/09/2024

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन कार्यालय में केक काटकर मनाया फार्मासिस्ट दिवस

बिहारीगढ़/समाचार

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर संगठन कार्यालय के मीटिंग हॉल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही केक काटकर फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। सभी फार्मासिस्ट बंधुओं ने एक दूसरे फार्मासिस्ट को बधाई दी।
डॉक्टर आर.के. गोतम ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसके बिना व्यवस्था की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के साथ फार्मासिस्ट भी बीमारी को दूर करने में सहयोगी है और कोरोना काल में सभी फार्मासिस्ट ने सराहनीय कार्य किया है। डॉ. प्रशान्त सैनी ने सभी फार्मासिस्ट को अपने अच्छे काम से पहचान बनाने की अपील की। वही डॉक्टर जगत सिंह ने बताता इस तारीख का अपना अलग ऐतिहासिक महत्व है! दरअसल यह वही दिन है, जब साल 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन (एफ. आई. पी.) का गठन हुआ था
इसके बाद 2009 में एफआईपी परिषद ने फार्मासिस्ट को लेकर लोगो की समझ को बढ़ाने के मकसद से इंस्टाबुल, तुर्की में एक सम्मेलन के दौरान वर्ल्ड फार्मेसिस्ट्स डे को औपचारिक रूप से मान्यता दी थी और तब से आज तक इस दिन को मनाया जा रहा है
कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ. जगत सिंह, डॉ. तबरेज आलम अमीरी, डॉ. रविंद्र कुमार गौतम, डॉ. जितेंद्र राणा, डॉक्टर मुरसलीन, डॉक्टर सुलेमान, डॉ. ज्ञानेंद्र मित्तल, डॉ. सफदर, डॉ. लोकेंद्र. डॉ रविंदर. डॉ. सुखविंदर भास्कर, डॉ. सुरेंद्र राणा, साहिल फार्मासिस्ट, मनीष राणा फार्मासिस्ट, अयान फार्मासिस्ट, आदि डॉक्टर और फार्मासिस्ट मौजूद रहे!

#फार्मासिस्ट_दिवस_2024
Parshant Kumar Tabrez Aalam Amiri Tabrez Aalam Amiri

 #कोलकाता की घटना के विरोध में कैंडल मार्च:महिला डॉक्टर के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग,बिहारीगढ़ में व्यापार...
18/08/2024

#कोलकाता की घटना के विरोध में कैंडल मार्च:महिला डॉक्टर के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग,
बिहारीगढ़ में व्यापारियों एवं दवा कारोबारियो ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा
कहा- सरकार तुरंत एक्शन ले

बिहारीगढ़/समाचार
✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम
हिन्दुस्तान लाइव टीवी

कोलकाता रेप-हत्याकांड की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। हर कोई महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर गुस्से में है। महिलाओं के साथ आए दिन रेप जैसी खौफनाक वारदात होती है। महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है।
कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इस घटना के विरोध में वहां से जुलूस के रूप में डॉक्टर प्रशांत सैनी के नेतृत्व में बिहारीगढ़ के स्टेट बैंक के सामने से लेकर बुग्गावाला चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

#ड्रगिस्ट_एण्ड_कैमिस्ट_फार्मासिस्ट_एसोसिएशन (रजि.) व पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल इकाई बिहारीगढ़ के बैनर तले स्थानीय डॉक्टरों की अगुवाई में आयोजित इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में कस्बा बिहारीगढ़ के दवा कारोबारियो व व्यापारियों एवं डॉक्टरों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर डॉक्टर के हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर लोग मुख्य मार्ग से होते हुए बुग्गावाला चौक तक पहुंचे। तथा कैंडल जलाकर मृतक महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी व्यापारियों एवं चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों ने अपने आक्रोश से भरा ज्ञापन कस्बा इंचार्ज एसआई योगेंद्र चौधरी को सौंपते हुए महामहिम राष्ट्रपति को भेजा।
इस दौरान सभी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। मार्च में शामिल लोगों में दावा व्यापारी, डॉक्टर फार्मासिस्ट, अन्य कारोबारियों से लेकर युवा और हॉस्पिटल स्टाफ भी शामिल था। सभी ने एकजुट होकर कार्रवाई की मांग का नारा लगाया और न्याय की गुहार लगाई।

कैंडल मार्च में शामिल डॉक्टर जगत सिंह ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो जघन्य घटना हुई है, वह न केवल चिंता का विषय है बल्कि यह हमारी सुरक्षा के खिलाफ भी है। हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है और इसे लेकर सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए।

वही डॉक्टर आर के गोतम ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाना चाहिए, खासकर उन डॉक्टरों के लिए जो अस्पतालों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। हम चाहते हैं कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय हो और ऐसा कानून बने जिससे डॉक्टरों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. प्रशान्त सैनी, डॉ. तबरेज आलम अमीरी, डॉ. जगत सिंह, डॉ. आर के गोतम, डॉ. जीतेंद्र राणा, डॉ. लोकेंद्र, डॉ. देशपाल सिंह, शुभम धीमान, डॉ. मुरसलीन, डॉक्टर सुलेमान, डा. संजीव कुमार, व्यापारी नेता नमन खुराना, कपिल काम्बोज, अशोक राठौर, अरविंद, आदि डॉक्टर व व्यापारीगण मौजूद रहे

 #डॉक्टर्स_दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 30 व्यक्तियों ने किया रक्तदान ीवन_हैल्थकेयर_सैन्टर बिहारीगढ़ के तत्वाधान ...
01/07/2024

#डॉक्टर्स_दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 30 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

ीवन_हैल्थकेयर_सैन्टर बिहारीगढ़ के तत्वाधान में नव जीवन जगत सेवा ट्रस्ट (रजि.) के सहयोग से हॉस्पिटल परिसर में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशान्त सैनी ने किया। ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशान्त सैनी ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट व छाता देकर सम्मानित किया गया।
नव जीवन जगत सेवा ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 1 जुलाई सोमवार को प्रात: 10 बजे से नव जीवन हैल्थकेयर सैन्टर बिहारीगढ़ पर किया गया है। हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर जगत सिंह ने कहा जरूरतमंद रक्त के लिए इधर-उधर भटकते रहते है, वहीं अनेक लोग रक्तदान करने का महत्व नहीं समझ पाते, ऐसे में आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नव जीवन जगत सेवा ट्रस्ट (रजि.) के माध्यम से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 1 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से किया गया!

जानकारी देते हुए बालाजी चैरिटेबल ब्लड बैंक के संचालक परमिल चौधरी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की जरूरत व ब्लड बैंक में स्टॉक के रूप में उपलब्धता प्रदान करने के उदेश्य से सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित की गई है। इच्छुक युवक व समाजसेवी स्वयं से पहुंचकर रक्तदान कर पुण्य का भागी बने। डॉक्टर संजीव कुमार सैनी ने कहा कि आपके छोटी की कोशिश से किसी को जीवनदान दिया जा सकता है। एक-एक बूंद रक्त की महत्व होता है। आये दिन रक्त की कमी से अधिकांश लोगों की जाने चली जाती है।
Tabrez Aalam Amiri Parshant Kumar

सभी देश प्रदेशवासियों को ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ की और होली की हार्दिक शुभकामनाएं #ड...
24/03/2024

सभी देश प्रदेशवासियों को ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ की और होली की हार्दिक शुभकामनाएं
#ड्रगिस्ट_एण्ड_कैमिस्ट_फार्मासिस्ट_एसोसिएशन #मैडिकल_यूनियन_बिहारीगढ़ #दवा_व्यापारियी
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*.*
*
*
"
*
*
*
*
*
*

Parshant Kumar Tabrez Aalam Amiri shingh Tabrez Aalam Amiri

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन की ओर से पंचायत घर परिसर बिहारीगढ़ में आयोजित स्वैछिक ...
11/03/2024

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन की ओर से पंचायत घर परिसर बिहारीगढ़ में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 29 व्यक्तियों ने किया रक्तदानड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संग...
10/03/2024

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 29 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन की ओर से पंचायत घर परिसर बिहारीगढ़ में आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में 29 लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान बाबूराम प्रतिनिधि सुबोध कुमार ने किया। ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशान्त सैनी ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट व कप देकर सम्मानित किया गया।
ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 10 मार्च रविवार को प्रात: 10 बजे से स्थानीय पंचायत घर परिसर बिहारीगढ़ पर किया गया है। संगठन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर जगत सिंह ने कहा जरूरतमंद रक्त के लिए इधर-उधर भटकते रहते है, वहीं अनेक लोग रक्तदान करने का महत्व नहीं समझ पाते, ऐसे में आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के माध्यम से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 10 मार्च को स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से किया गया!

जानकारी देते हुए संस्था के मिडिया प्रभारी तबरेज आलम ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की जरूरत व ब्लड बैंक में स्टॉक के रूप में उपलब्धता प्रदान करने के उदेश्य से रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित की गई है। इच्छुक युवक व समाजसेवी स्वयं से पहुंचकर रक्तदान कर पुण्य का भागी बने। संगठन सचिव डॉक्टर जितेन्द्र राणा ने कहा कि आपके छोटी की कोशिश से किसी को जीवनदान दिया जा सकता है। एक-एक बूंद रक्त की महत्व होता है। आये दिन रक्त की कमी से अधिकांश लोगों की जाने चली जाती है।
इस दौरान शिविर में डॉ. प्रशांत सैनी, डॉ.जगत सिंह, डॉ.तबरेज आलम अमीरी, डॉ. सबदर अली, डॉ. मुरसलीन, डॉ. रविन्द्र गोतम, डॉ. अंकित सैनी, डॉ. जितेंद्र राणा, भाकियू (तोमर) तहसील महा मंत्री राजू कश्यप, मोहमद हारून, विशाल, शुभम कांबोज, राव अहसान (भोटी), मो. फैज़ान, चाहत, डॉ. लोकेन्द्र सैनी, मौ. मोहसिन, आदि ने रक्तदान किया। सिटीब्लड बैंक की टीम में प्रमिल चौधरी के निर्देशन में वेद यादव (टैक्निशियन) व अमित शर्मा, संजय कुमार, मोहम्मद तबरेज, खुशबू वर्मा आदि ने अपना योगदान दिया।

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन के सहारनपुर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत✍️रिपोर्ट-तबरेज आ...
10/03/2024

ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन के सहारनपुर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत

✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम अमीरी
हिन्दुस्तान लाइव tv

सहारनपुर समाचार

डॉक्टर संजीव कुमार को ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) बिहारीगढ़ संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है। उन्हें संगठन का सहारनपुर जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रशान्त सैनी व कोषाध्यक्ष डॉक्टर जगत सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है मैं उसका पूर्ण ईमानदारी के साथ पद का निर्वहन करूंगा। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने का काम करूंगा।
आज की सभा का संचालन डॉक्टर जगत सिंह जी ने किया संचालन करते हुए जिला कार्यकारणी के पदों के नाम की घोषणा की वहीं मैडिकल स्टोर के लिए लोगों को लाइसेंस लेने के लिए प्रेरित किया!_
इस दौरान कोषाध्यक्ष डॉक्टर जगत सिंह ने बताया कि हमारा संगठन पूरे प्रदेश में विस्तार कर रहा है और राष्ट्रिय लेवल पर बहुत जल्द ही इसका गठन हर राज्य में होने जा रहा हैं
लोगों के स्वास्थ्य से चिंतित गांव देहात के चिकित्सकों ने संगठित होने के लिए पिछले वर्ष ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (रजि.) का गठन किया था। इसी कड़ी में आज गांव खुशहालीपुर में बैठक आयोजित कर डॉक्टर संजीव कुमार को सहारनपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने संकल्प दोहराया कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे सामाजिक एवं उनके पेशे को बुराई के कारण बदनामी का सामना करना पड़े।
सहारनपुर जिले के ब्लॉक मुजफराबाद क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर गांव में एकत्रित हुए ग्रामीण चिकित्सा से जुड़े लोगों ने कहा कि संगठन बनाने की जरूरत इसलिए नहीं कि वह अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करें बल्कि जरूरत इस बात की है कि गांव देहात में दूकान खोल कर प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों का किसी भी तरह से आर्थिक एवं मानसिक शोषण ना हो। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रशांत सैनी ने कहा कि जब भी कभी कोई अधिकारी क्षेत्र में किसी चिकित्सक अथवा दवा की दूकान पर जांच करने आए तो दूकान बंद करने की जरूरत नहीं, हमें कोई भी गलत काम करने से बचना है ताकि जनसेवा से जुड़े इस डाक्टरी पेशे की कही बदनामी न हो। डॉ प्रशांत सैनी, डॉ जगत सिंह, डॉ जितेन्द्र राणा, तबरेज आलम अमीरी, राव नावेज अली, लोकेश धीमान, नीरज सैनी, पंकज कुमार, ज्ञानेंद्र मित्तल, संजीव कुमार, लोकेश धीमान, अभिषेक धीमान, अंकित कुमार, सागर सैनी, गौरव राणा, शुभम सहगल, दीपक सैनी, शिवम सैनी, अरविंद कुमार, आकाश सैनी, सनावर अली, नीरज सैनी, जावेद अली, विक्की, आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट मौजूद थे।

Address

Buggawala Road Near SBI Bank Biharigarh
Saharanpur
247662

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन रजि. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram