18/10/2025
🌹🍁जय श्री बालाजी🍁🌹
कुछ विशेष उपाय बता रहा हु जो सिर्फ ग्रह विशेष के अनुसार होते हे जो दीपावली पर करने पर बहुत अधिक शांति मिलती है।
जिन लोगो को आत्मविश्वास में कमी हो ।
बार बार हर जगह अपमान सहना पड़ता हो।
घबराहट होती हो ।
अंदर अंदर बहुत दुखी हो । सब कुछ आते हुए भी प्रेजेंटेशन सही नही हो पाता हो।
ऐसे लोगो का सूर्य पीड़ित होता हे या खराब होता हे।
ऐसी कोई स्त्री देखे अपने आसपास जिसको सुबह शाम के खाने के लाले पड़े हो और पारिवारिक हो। यानी स्त्री पर आधारिक परिवार हो गरीब हो पति छोड़ गया या विधवा हो।
उनको अपने वजन से दो गुना गेहूं का दान करे। या अपनी जेब allow kre उतना तो जरूर करे।
अभी नीच का सूर्य हे ये उपाय बहुत कारगर होता हे।
2 जिन लोगो को चंद्रमा दिक्कत दे रहा हो वो ऐसी स्त्री को दूध या दूध से बनी हुई मिठाई का दान करे।
दान करे तब आप k अलावा किसी को पता न चले ।
यानी ढिंढोरा न पिटे।
3 अगर मंगल दिक्कत दे रहा हो अपने घर से पकोड़ी या नमकीन बना कर दे ।
4 अगर व्यापार में दिक्कत आरही हो या बुध पीड़ित हो बार बार पैसा अटकता हो।
अपने आसपास कोई ऐसा एक दम गरीब परिवार देखे जिसमे लडकिया ज्यादा हो उनको पहनने के लिए नए नए कपड़े de।
15 दिन में ही आपको असर दिखने लग जायेगा।
5 जिन लोगो का गुरु खराब हो किसी के लिए कुछ भी कर लो सामने वाला एहसान नहीं मानता हो कोई यश नही मिल रहा हो।
फालतू की भागदौड़ जायदा होती हे।
ऐसे लोग किसी वृद्ध गरीब पुजारी या किसी संत को दीपावली पर कपड़े मिठाई दे और आशीर्वाद जरूर ले।
6 जिन लोगो को जिंदगी में सब कुछ हे पर सुख नही आराम नही।
कमाते भी बढ़िया है पर जाता कहा समझ नही arha ।
सुख और ऐशो आराम के वक्त jeb बिलकुल खाली मिलती हो।
ऐसे लोग ऐसी स्त्री देखे हो सती सावित्री हो परंतु उनका पति असफल हो।
यानी अपनी नजरों में कही गलत न हो और मेहनती स्त्री हो पर दुखी हो अपने घर के हालातो से।
उनकी हेल्प करे या उनको दीपावली पर कपड़े मिठाई दे।
भले किसी मजदूर की पत्नी को भी दे सकते हे।
गरीब मजदूर और मजबूर की जितनी हेल्प करेगे दिवाली पर उतने शनिदेव कृपा करेगे।
Kyoki शनिदेव अभी गुरु की राशि में हे गुरु की दृष्टि में हे।
यानी गुरु की शरण में ही हे।
राहु के प्रकोप शांति के लिए गरीब परिवारों में चायपति के पैकेट बांटे ।
गरीब बच्चो को आतिशबाजी का सामान देकर खुश करे।
केतु की शांति के लिए गरीब अपाहिजो को केले या फल बांटे दिवाली पर।
मेरी सोच अलग हे कभी भी धन और सुख इखठा करने से मिलने वाला नही।
दिल बड़ा रखोगे सब बड़ा पाओगे।
वर्ना किसी को भी देख लो अपने आसपास इकठ्ठा करने से धनी बना हो तो।
जो हाथ दूसरो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे उनके लिए ऊपर वाले मालिक के हाथ तत्पर रहेंगे।
कुछ भी हमारा नही।
जितना आप और हम शामिल होंगे लोगो की मदद में उतना वो मदद करेगा।
अगर किसी को मेरी बात थोड़ा भी शक हो अपने आसपास एक बार नजर पसार कर देख लेना।
जो जितना दातार होगा उसके लिए ऊपरवाला उतना ही मददगार होगा।
जो ज्यादा चालाक होता हे उसको पैसा उतना ही मुश्किल से हाथ में आता है।
में ये अभी नहीं कहता की सारा ही लुटाओ।
पर जितनी हो सके लोगो की मदद करना चाहिए।
पर मदद भी लायक की करना चाहिए।
बाकी शाम को पोस्ट करूंगा।
Surendra sharma
8003580031