ज्योतिष जगत के अनजाने अनुभव ।। सुरेन्द्र शर्मा।।

  • Home
  • India
  • Salasar
  • ज्योतिष जगत के अनजाने अनुभव ।। सुरेन्द्र शर्मा।।

ज्योतिष जगत के अनजाने अनुभव ।। सुरेन्द्र शर्मा।। अंजनी गर्भ संभूत कपिन्द्र सचिवोत्तम।
राम प्रिय नमस्तुभ्यं, हनुमन् रक्ष सर्वदा।। People do get his predictions just related to their life.

Astrologer Surendra Sharma is best astrologer who is g*ining popularity around the world now. He is the astrologer who has got excel in Indian Vedic astrology which is actually much strong. His years of experience in astrology make him to provide solution to any problem of a person. His suggestions do matters a lot for the people. Even there are many aspects of the life where he has already served many. Some of the problems which she can end with his easy remedies are mention below:

He helps a person to take important decisions of life

His predictions related to various aspects of the life comes true

He can make a person to handle love problems, career, business and relationship issues to end soon. He makes the horoscope in which he explain everything about a person

Astrologer Surendra has served various people those who are going through troubles. His knowledge and experience has already made various people to come out from the whirls of life. He usually prefers to serve for free to everyone and his remedies are actually worth for a person. Our services make people to thank us...
We charge nominal for prashn kundali and janmkundali only 3100rs

🌹🍁जय श्री बालाजी🍁🌹कुछ विशेष उपाय बता रहा हु जो सिर्फ ग्रह विशेष के अनुसार होते हे जो दीपावली पर करने पर बहुत अधिक शांति ...
18/10/2025

🌹🍁जय श्री बालाजी🍁🌹

कुछ विशेष उपाय बता रहा हु जो सिर्फ ग्रह विशेष के अनुसार होते हे जो दीपावली पर करने पर बहुत अधिक शांति मिलती है।

जिन लोगो को आत्मविश्वास में कमी हो ।
बार बार हर जगह अपमान सहना पड़ता हो।
घबराहट होती हो ।
अंदर अंदर बहुत दुखी हो । सब कुछ आते हुए भी प्रेजेंटेशन सही नही हो पाता हो।
ऐसे लोगो का सूर्य पीड़ित होता हे या खराब होता हे।
ऐसी कोई स्त्री देखे अपने आसपास जिसको सुबह शाम के खाने के लाले पड़े हो और पारिवारिक हो। यानी स्त्री पर आधारिक परिवार हो गरीब हो पति छोड़ गया या विधवा हो।
उनको अपने वजन से दो गुना गेहूं का दान करे। या अपनी जेब allow kre उतना तो जरूर करे।
अभी नीच का सूर्य हे ये उपाय बहुत कारगर होता हे।

2 जिन लोगो को चंद्रमा दिक्कत दे रहा हो वो ऐसी स्त्री को दूध या दूध से बनी हुई मिठाई का दान करे।
दान करे तब आप k अलावा किसी को पता न चले ।
यानी ढिंढोरा न पिटे।

3 अगर मंगल दिक्कत दे रहा हो अपने घर से पकोड़ी या नमकीन बना कर दे ।

4 अगर व्यापार में दिक्कत आरही हो या बुध पीड़ित हो बार बार पैसा अटकता हो।
अपने आसपास कोई ऐसा एक दम गरीब परिवार देखे जिसमे लडकिया ज्यादा हो उनको पहनने के लिए नए नए कपड़े de।
15 दिन में ही आपको असर दिखने लग जायेगा।
5 जिन लोगो का गुरु खराब हो किसी के लिए कुछ भी कर लो सामने वाला एहसान नहीं मानता हो कोई यश नही मिल रहा हो।
फालतू की भागदौड़ जायदा होती हे।

ऐसे लोग किसी वृद्ध गरीब पुजारी या किसी संत को दीपावली पर कपड़े मिठाई दे और आशीर्वाद जरूर ले।

6 जिन लोगो को जिंदगी में सब कुछ हे पर सुख नही आराम नही।
कमाते भी बढ़िया है पर जाता कहा समझ नही arha ।
सुख और ऐशो आराम के वक्त jeb बिलकुल खाली मिलती हो।
ऐसे लोग ऐसी स्त्री देखे हो सती सावित्री हो परंतु उनका पति असफल हो।
यानी अपनी नजरों में कही गलत न हो और मेहनती स्त्री हो पर दुखी हो अपने घर के हालातो से।
उनकी हेल्प करे या उनको दीपावली पर कपड़े मिठाई दे।
भले किसी मजदूर की पत्नी को भी दे सकते हे।

गरीब मजदूर और मजबूर की जितनी हेल्प करेगे दिवाली पर उतने शनिदेव कृपा करेगे।
Kyoki शनिदेव अभी गुरु की राशि में हे गुरु की दृष्टि में हे।
यानी गुरु की शरण में ही हे।

राहु के प्रकोप शांति के लिए गरीब परिवारों में चायपति के पैकेट बांटे ।
गरीब बच्चो को आतिशबाजी का सामान देकर खुश करे।
केतु की शांति के लिए गरीब अपाहिजो को केले या फल बांटे दिवाली पर।

मेरी सोच अलग हे कभी भी धन और सुख इखठा करने से मिलने वाला नही।
दिल बड़ा रखोगे सब बड़ा पाओगे।
वर्ना किसी को भी देख लो अपने आसपास इकठ्ठा करने से धनी बना हो तो।
जो हाथ दूसरो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे उनके लिए ऊपर वाले मालिक के हाथ तत्पर रहेंगे।
कुछ भी हमारा नही।
जितना आप और हम शामिल होंगे लोगो की मदद में उतना वो मदद करेगा।

अगर किसी को मेरी बात थोड़ा भी शक हो अपने आसपास एक बार नजर पसार कर देख लेना।
जो जितना दातार होगा उसके लिए ऊपरवाला उतना ही मददगार होगा।
जो ज्यादा चालाक होता हे उसको पैसा उतना ही मुश्किल से हाथ में आता है।
में ये अभी नहीं कहता की सारा ही लुटाओ।
पर जितनी हो सके लोगो की मदद करना चाहिए।
पर मदद भी लायक की करना चाहिए।
बाकी शाम को पोस्ट करूंगा।

Surendra sharma
8003580031

🌹🍁जय श्री बालाजी🍁🌹दोस्तो आज हम बात करेगे दीपावली पर किए जाने वाले विशेष उपाय जो होते साधारण ही हे।परंतु उनका प्रभाव बहुत...
17/10/2025

🌹🍁जय श्री बालाजी🍁🌹

दोस्तो आज हम बात करेगे दीपावली पर किए जाने वाले विशेष उपाय जो होते साधारण ही हे।
परंतु उनका प्रभाव बहुत अधिक पड़ता है।
आप अपने घर पर कैसे भी पूजा करते हे कीजिए अपनी पूजा विधि यथावत रखे बस कुछ चीज़े जो बताता हु उनको भी शामिल कर लीजिए बहुत असरदार है।
1 धनतेरस से ही अपने पुजास्थान पर जगह हो तो ठीक वर्ना उसके सामने लकड़ी की बाजोट पर केसर में गुलाब जल भिगोकर श्री लिखे और उसके चारो ओर एक त्रिभुज बना दे।
लगातार 5 दिन 5 आंवले ले उसका ऊपर का हिस्सा काट ले।
इस हिसाब से काटे की उसने घी लगी हुई रूई की बाती आ जाए।
यानी आंवले के दीपक बनाकर 5 दिन शाम को पूजा के समय इस तरह जलाए की त्रिभूल के हर एक कोने में एक दीपक और एक श्री पर ,और एक उस से नीचे दोनो के दीपक के बीच जलाए।
और उसके बाद लक्ष्मी माता से घर आने का निमंत्रण देकर ललिता सहस्रनाम का पाठ करे।
अगर हो सके तो उसके बाद रोज ललिता सहस्रनाम का पाठ करे 21 दिन तक ।वर्ना 5 दिन तो रोज करे।
एक दिन पहले यूट्यूब से ललिता सहस्रनाम का उच्चारण सुन लेगे तो गलती नही होगी।

बहुत प्रभावी उपाय हे।
बहुत लोगो को बताया हे और उनकी जिंदगी बदली भी हे।
अगला उपाय शाम को पोस्ट में बताऊंगा ।
Surendra sharma
8003580031
Paid service

16/10/2025

दीपावली पर किए जाने वाले विशेष उपाय कोन कोन जानना चाहता हे।
जय श्री बालाजी कमेंट करे।
अगर bdia संख्या हुई तो 2 पोस्ट पक्की ispr

🌹🍁जय श्री बालाजी 🍁🌹दोस्तो आज हम बात करेगे बिहार चुनाव की।क्या कहती है सितारों की चाल किसकी चमकेगी किस्मत किसका होगा बुरा...
11/10/2025

🌹🍁जय श्री बालाजी 🍁🌹

दोस्तो आज हम बात करेगे बिहार चुनाव की।
क्या कहती है सितारों की चाल
किसकी चमकेगी किस्मत किसका होगा बुरा हाल।
वैसे बिहार का चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को होंगे ।
रिजल्ट 14नवंबर को आयेगे।
वैसे जब भी मंगल अपनी राशि में हो तो चुनाव हमेशा शांति से होते हे।
इस चुनाव के दौरान मंगल अपनी वृश्चिक राशि में रहेंगे।
बिहार चुनाव में इस बार सितारों की गणित के अनुसार मानो या पड़ोसी राज्य up ko देखकर मानो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
बीजेपी 100 सीट पर चुनाव लडेगी जिसमे से 65- 70सीट जीतने में कामयाब हो जायेगी।
उसके बाद नीतीश कुमार जी की जदयू 101 सीट पर चुनाव लडेगी परंतु जीत का आंकड़ा पहले जैसा नहीं रह पाएगा।
40 से 45 सीट के आसपास ही जीत पाएंगे वो भी बड़ी मुश्किल से।
यही बाद में बीजेपी के लिए मुश्किल बनेगी क्योंकि सेंटर में ले जाओ या cm बनाओ।
Cm ke चांस मुझे बहुत कम लग रहे हे।
चिराग पासवान की पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी इस चुनाव लोजपा इस बार 29 में लड़ेगी जिसमे 18 से 20 सीट आराम से निकाल लेगी।

बाकी जोड़ तोड़ कर बीजेपी अपनी सरकार बना लेगी।
परंतु नितिशकुमार के cm बनने के चांस मुझे कम लग रहे हे।
लालू यादव जी की पार्टी चुनाव भले कितनी भी सीट पर लड़े परंतु 50 +सीट आराम से निकाल लेगी। परंतु बाकी साथ की पार्टियों का प्रदर्शन खराब रहने के कारण लास्ट में हालत खराब रहेगी।
सारा गठंबनधन मिलाकर भी 100 k aspas rhega।
बीच में नीतीश कुमार जी एक बार उड़ने की सोचेंगे।
पर उड़ नही पाएंगे।
एक बार हालात पिछली बार महाराष्ट्र में हुए वैसे जरूर होंगे।
जब शिव सेना ने किया vesa नीतीश कुमार करेगे जरूर ।
पर सफलता मिलेगी नही।
ट्रेंड बदलेगा
उच्च का गुरु बहुत हद तक बिहार में बहुत सारे अच्छे बदलाव लेकर आएगा।

बाकी फिर कभी।
लिखने का मन तो बहुत हे सार सार लिख दिया हु।
Surendra sharma
8003580031
Whatsp only

🌹💘जय श्री बालाजी💘🌹आपकी जिंदगी में मंगल ग्रह कितना भी शुभ क्यों न हो ।जिस दिन छोटे भाई और भांजे का बुरा सोचना शुरू कर दोग...
05/10/2025

🌹💘जय श्री बालाजी💘🌹

आपकी जिंदगी में मंगल ग्रह कितना भी शुभ क्यों न हो ।
जिस दिन छोटे भाई और भांजे का बुरा सोचना शुरू कर दोगे ।
इन रिश्तों में हमेशा हाथ देने के लिए तैयार रहना चाहिए भले वो केसे भी व्यवहार करे।
आप का मंगल ग्रह अशुभ या पीड़ित होगा तो उनका व्यवहार थोड़ा खराब होगा।
परंतु apka हाथ जब tk unko Dene ke lie तैयार रहेगा तब तक apka मंगल मंगल ही होगा ।
भले आज नही तो कल होगा पर मंगल ही होगा।

जिन्होंने छोटे भाई और भांजे के साथ धोखा किया हो साल भर भले वो अपने मन को खुश कर skte he par bad me khud feel kar lege ki hmare pero me कांटे क्यों arahe हे।
ये मेरा बहुत लोगो pr research ka अनुभव हे।
भले बात कड़वी जरूर हे पर सच हे।
जिनका हाथ इनके लिए खुला रहता है वो हमेशा तरक्की करते हे।
आजमा कर देख लेना।
ये भी नही को में कोई अपने risto की भड़ास निकाल रहा हु।
अपना तो कोई बड़ा भाई हे भी नही ।
न ही अपना कोई मामा ऐसा हे।
मस्त रहे स्वस्थ रहे।
Surendra sharma
Whatsp only
8003580031
अब हमारी ज्योतिषीय सेवाए पूर्ण रूप से चालू हो गई हे।
धन्यवाद।

🌹💘जय श्री बालाजी 💘🌹अभी जून की ही बात हे।एक बहुत up me लखनऊ के आसपास का एक बंदा शरण में आया था।बोला पंडित जी कुछ समझ में ...
03/10/2025

🌹💘जय श्री बालाजी 💘🌹

अभी जून की ही बात हे।
एक बहुत up me लखनऊ के आसपास का एक बंदा शरण में आया था।
बोला पंडित जी कुछ समझ में नहीं arha ।
संविदा पर जॉब कर रहा हु।
न सैलरी बढ़ रही है ।
कुछ समझ में नहीं arha he।
Mene usko uske भाग्य के अनुसार एक पाठ बताया और कहा की sep ke bad tarrki ho jayegi।
अगले साल पक्के भी हो skte ho।।
To uski salery bhi badh g*i ।
Halaki apni koi okat nahi uski salery badhane ki sb uske karmo ka lekha jhokha he।
Bas kuch upay btaya us se usko fayda hua।
Jo muje lga wo bta dia ।
Aapne hath me hota to yogi ji ka pa bna deta ।
Surendra sharma
8003580031
Whatsp only

🌹🌹जय श्री बालाजी🌹🌹*ज्योतिषी की दर्द भरी दास्तान.....................*हम ज्योतिषी जो प्रोफेशनल होते हैं और अपने फील्ड के ...
27/09/2025

🌹🌹जय श्री बालाजी🌹🌹

*ज्योतिषी की दर्द भरी दास्तान.....................*
हम ज्योतिषी जो प्रोफेशनल होते हैं और अपने फील्ड के मास्टरपीस होते हैं ,, इस जगह पर पहुँचने के लिए वर्षों की मेहनत करते हैं || यह कोई एक दिन का खेल नहीं होता || हजारों किताबें पढ़नी पड़ती हैं ,, गुरूजी के पूज्य चरणों का आशीर्वाद मिलता है ,, हजारों कुंडलियाँ देखनी पड़ती हैं | घर का समाज का विरोध , उपहास झेलना पड़ता है || कतिपय लोग निन्दा भी करते हैं ,, जैसे हमें ठग , धूर्त , तांत्रिक ( पैसा तानने वाला ) आदि भी कहा जाता है ||
परंतु हम ज्योतिषी सब जहर पी कर भी महादेव की तरह अपने काम में लगे रहते हैं || संसार को खुशियाँ बाँटते हैं , लोगों के आँसू पोंछते हैं ,, यथाबुद्धि यथाशक्ति हमलोग जी जान से मदद करते हैं ||
मत भूलिए एमबीबीएस की फिजियोलॉजी फर्स्ट ईयर की किताब का पहला पन्ना " ज्योतिषी भी प्रकृति के पहले चिकित्सकों में से एक हैं "||
तो इस तरह वर्षों की अटूट तपस्या के बाद एक सिद्धहस्त ज्योतिषी का जन्म होता है ,, जैसे मध्याह्न का सूरज ||
हजारों लोग प्रतिवर्ष लाभान्वित होते हैं ||
परंतु आयु के एक मुकाम पर पहुँचने के बाद भी अपमान के घूँट अक्सर पीने पड़ते हैं ,, रोज परीक्षा देनी पड़ती है ||
कोई हमें मैसेज या व्हाट्सएप करता है कि उसको संतान नहीं है ,, और उसे मेरी सहायता चाहिए ,, गौर कीजिए , उसने फोन करने की जहमत नहीं उठाई है || अब मैं अपनी फीस उससे माँगता हूँ तो वह मैसेज करता है कि ,, एक ही तो प्रश्न है || जब दुबारा मैं मैसेज करता हूँ कि प्लीज दक्षिणा भेजें तभी काम कर पाउँगा ,, तब मैसेज आता है कि मेरे बारे में कुछ और बताएँ तो मुझे विश्वास हो जाएगा तब फीस भेजूँगा ||
मतलब चित्त भी मेरी पट भी मेरी || मतलब ये है कि ये मेरी परीक्षा लेंगे पहले तब मुझे फीस देंगे || मैं सीधा इन्कार कर देता हूँ || वैसे भी वराहमिहिर ने मना किया है परीक्षा लेने वालों का काम करने के लिए ||
सवाल यहाँ फीस का नहीं है ,, दर्द इस बात का है कि हम परीक्षा कब तक और कितनी बार दें ??
आप कहते हैं .. एक ही तो सवाल है || भाई मेरे .. अगर एक ही टांग आपकी टूटी है तो क्यों जा रहे हो डाक्टर के पास ,, दोनों टूटने दो , तब जाना || आपके घर संतान नहीं हो रही , एक ही सवाल है , ठीक ,, क्यों मरे जा रहे हो संतान प्राप्ति के लिए || जीवन में तुम्हारे एक ही चीज नहीं रहेगी तो क्या फर्क पड़ता है ||
अज्ञेय जी ने लिखा है .. कितनी नावों में कितनी बार ||
कब सीखेंगे आप एक ज्योतिषी का सम्मान करना , कब सीखेंगे किसी विद्या का सम्मान करना ||
आपको पता नहीं ,, एक सुविज्ञ ज्योतिषी के मोबाईल फोन में कौन कौन लोग हैं ,, सैकड़ों डाक्टर डाक्टरनी ,, जज , मैजिस्ट्रेट , उच्च अधिकारी , बड़े राजनेता , दुर्दांत अपराधी भी , साधु संत भी ,, बड़े वकील , बड़े बड़े व्यापारी अन्य भी काफी लोग हमसे जुड़े होते हैं ,, और यह नियमित सम्पर्क में होते हैं ||
लेकिन दर्द वहीं का वहीं है .. जिसे फीस नहीं देनी है , वह परीक्षक है हमारा ||
ओशो रजनीश ने ठीक ही लिखा है .. ज्योतिष विश्व का सबसे पुराना विज्ञान है , पर सबसे तिरस्कृत ||
आपने कभी सोचा ? 🌿💫
(लगभग प्रत्येक ज्योतिषी की हार्दिक व्यथा )

🍁💚जय श्री बालाजी💚🍁💚💚नवरात्रि विशेष💚💚इस बार शारदीय नवरात्रि 22 sep से शुरू हो रही है।इस बार नवरात्रि में एक तिथि की वृद्ध...
18/09/2025

🍁💚जय श्री बालाजी💚🍁

💚💚नवरात्रि विशेष💚💚
इस बार शारदीय नवरात्रि 22 sep से शुरू हो रही है।
इस बार नवरात्रि में एक तिथि की वृद्धि हे यानी नवरात्रि 10 दिन की हे।
नवरात्रि की तिथि का बढ़ना कृषि के हिसाब से बहुत बढ़िया होता हे।
आगामी सर्दी की फसल बहुत बड़ियां रहने का अनुमान होता हे।
अब भारत में प्राकृतिक आपदा के आने के न के बराबर चांस हे।
आगामी दिनों गुरु अपनी उच्च राशि में गोचर करेंगे इसलिए वैसे भी कृषि के मामले में आगामी साल बड़ीया ही रहना हे।
अपनी कुलदेवी को ध्यान में रखकर देवी कवच का जितना हो सके पूरे नवरात्रि पाठ करना चाहिए।
सांसारिक लोगो के लिए नवरात्रि में अष्टमी तक ही पूजा करके कन्या भोजन करने का विधान हे।
जो लोग ब्राह्मण हो कर्म से।
यानी पूरे विधि विधान से पूजा करके किसी कार्य विशेष की सिद्धी या आध्यात्मिक सिद्धियो के लिए उनके लिए नवमी तक पूजा करके कन्या भोजन होता हे।
अपनी कुलदेवी के नाम का नवरात्रि में अखंड दीपक जलाने से पूरे साल घर में सुख शांति बनी रहती है।
बाकी साधनाओं की कहानी अलग हे
बाकी फिर कभी
Surendra sharma
8003580031
Paid service
नवरात्रि में ज्योतिषीय नए लोगो के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
जिनसे पहले बात हो चुकी है उनको सिर्फ एमरजेंसी में slah de skta hu।
Kyoki साधनाओं में busy rhta hu।
Dimag अलग हिसाब का रहता है।

18/09/2025

नवरात्रि खतम होते ही सूरत गुजरात का प्लान हे।
जिसकी भी मिलने की इच्छा हो एयरपोर्ट के पास रूकूंगा।
अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकता हे

🍁💚जय श्री बालाजी💚🍁दोस्तो आज रात से सूर्य अपनी सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेगे ।इस सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद...
16/09/2025

🍁💚जय श्री बालाजी💚🍁
दोस्तो आज रात से सूर्य अपनी सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेगे ।
इस सूर्य के राशि परिवर्तन के बाद से कन्या में पहले से स्थित बुध के साथ से बुध आदित्य योग का निर्माण होगा।
कन्या से सामने स्थित राशि में पहले से स्थित शनि की सूर्य बुध पर पूर्ण दृष्टि रहेगी।
ये स्थितियां शेयर बाजार में एक स्थाईत्व लाएगी थोड़ा बहुत।
वैज्ञानिकों के लिए बहुत बडिया स्थितियां बनेगी।
भूकंप की स्थितिया जरूर होगी परंतु कोई नुकसान नहीं होगा।
पश्चिमी देशों में भगदड़ जेसी स्थितिया होगी।
ट्रंप का असली विरोध अब होगा ।
एक महीना बहुत भारी हे पश्चिमी देशों में।
सालो से चली आर रही उनकी एकता की मिशाल पर ग्रहण लगेगा । सबसे बड़ी बात मोदी जी का कद अंतराष्ट्रीय पटल पर बहुत अधिक बढ़ेगा यानी कुछ ऐसा होगा की सारे पश्चिमी देश चारो खाने चित्त।
पश्चिमी देशों के पुराने गुटों में आपसी टकराव, बिखराव की स्थितियां बनेगी।
सबसे बड़ी कामयाबी यही होगी की मोदी जी या किसी भारतीय के द्वारा कोई ऐसा काम होगा जिससे विश्व शांति कहो या इन युद्ध स्थितियों पर पूर्ण विराम लगेगा।

इसी को देखते हुए मेने साल की शुरुवात में ही लिखा था शांति का नोबल भारत में ही आयेगा भले भारतीय को मिले या भारतीय मूल के व्यक्ति को मिले।
ये साल मंगल का हे जो संघर्ष के साथ सफलताएं दिलाने वाला हे।
बाकी फिर कभी।
सुरेंद्र शर्मा
8003580031
ज्योतिषीय सेवा 22 sep Tak hi rhegi uske bad नवरात्रि में पूर्ण रूप से बंद रखूंगा।

Address

Salasar

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

8003580031

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ज्योतिष जगत के अनजाने अनुभव ।। सुरेन्द्र शर्मा।। posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to ज्योतिष जगत के अनजाने अनुभव ।। सुरेन्द्र शर्मा।।:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram