08/10/2025
प्रिय निष्काम सेवकों,
सादर नमस्कार 🙏
जैसा कि आप सभी जानते हैं, निष्काम फाउंडेशन अपनी सहयोगी संस्थाओं एवं समर्पित मनोचिकित्सकों के सहयोग से सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य अभियान, संगरिया (राजस्थान) के अंतर्गत सेवा का यह पवित्र कार्य निरंतर संचालित कर रहा है।
आप सभी के अथक प्रयास, समर्पण और निस्वार्थ सेवा भावना के कारण ही प्रतिमाह यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हो पाता है। आपकी निष्काम सेवाओं को शत-शत नमन! 🙏
हर्ष का विषय है कि आगामी 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को श्री दुर्गा पंचायती मंदिर, संगरिया के वित्तीय सहयोग से 203वाँ नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है।
हम मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रति उनके उदार सहयोग और समाजसेवी भावना के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि जैसे अब तक आपने अपनी निष्काम सेवाओं से समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रकाश फैलाया है, उसी प्रकार इस शिविर में भी अपना समय, ऊर्जा और करुणा समर्पित करें।
आप सब में निहित ईश्वरीय गुणों और सेवा भावना के कारण ही यह अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है।
आइए, मिलकर इस पुण्य कार्य में पुनः अपनी सहभागिता निभाएँ और ज़रूरतमंदों के जीवन में आशा की किरण जगाएँ। 🌼
सादर धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ,
आपका
महावीर गोस्वामी
संयोजक, निष्काम सेवा समिति, संगरिया
📞 हेल्पलाइन: 8696551008