01/10/2025
🇮🇳 16 औषधियों का अद्भुत मिश्रण – शरीर, मन और आत्मा को ऊर्जा देने वाला!
इसमें ली गई जड़ी-बूटियाँ बल, बुद्धि, रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्मरणशक्ति को बढ़ाने वाली मानी गई हैं :
1. अश्वगंधा – बलवर्धक व तनाव दूर करने वाली
2. शतावरी – स्त्री-पुरुष दोनों के लिए श्रेष्ठ
3. सफेद मुसली – वाजीकरण व ताकत बढ़ाने वाली
4. आंवला – अमृतफल, त्वचा व रक्त शुद्धिकारक
5. गिलोय – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली
6. पिप्पली – पाचन व अग्नि दीपक
7. हरड़ – दोष शमन व शरीर शुद्धि
8. बहेड़ा – श्वसन व नेत्रों के लिए लाभकारी
9. दालचीनी – रक्त संचार व हृदय के लिए हितकारी
10. इलायची – पाचन व मन को प्रसन्न करने वाली
11. विदारीकंद – बलवर्धक व शीतल गुणयुक्त
12. गोखरू – मूत्र संबंधी विकार नाशक
13. मुलेठी – गले व फेफड़ों के लिए उत्तम
14. चिरायता – रक्त शुद्धिकारक व ज्वर नाशक
15. नीम पत्ता – रोगाणु नाशक (अल्प मात्रा में)
16. तुलसी – प्रतिकार शक्ति व श्वसन स्वास्थ्य की रक्षक
👉 सेवन विधि :
3–5 ग्राम सुबह-शाम, शहद या दूध के साथ।
✅ इससे शरीर की प्रतिकार शक्ति, पाचन, बलवृद्धि और स्मरणशक्ति उत्तम होती है।
---
📖 आचार्य चरक का रसयान योग
आंवला (अमलकी रसयान) = अमृतफल, दीर्घायु और तेज देने वाला
हरितकी = सभी दोषों का शमन व शुद्धिकारक
पिप्पली = आयुवर्धक और पाचन सुधरने वाली
शिलाजीत = बल, ओज और वीर्यवर्धक
---
💪 बल्य एवं वाजीकरण रसयान योग
विशेष रूप से ताकत, ऊर्जा और प्रजनन स्वास्थ्य के लिए :
अश्वगंधा
सफेद मुसली
शतावरी
विदारीकंद
कापीकच्छु
गोक्षुर
---
🌸 रसयान योग का मुख्य उद्देश्य 🌸
✔ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना
✔ समय से पहले बुढ़ापा रोकना
✔ स्मरणशक्ति, बल और तेज बढ़ाना
✔ शरीर को संपूर्ण पोषण देना
🙏 विशेष सूचना
👉 यह अद्भुत चूर्ण स्वरूप रसयान योग मैं स्वयं बनाती हूँ।
💌 यदि किसी को चाहिए तो सीधे मुझे मैसेज करें।