21/08/2019
#️⃣ #️⃣ #️⃣ #️⃣ #️⃣ #समाज_से_डाक्टर्स_कि_विनम्र_अपील 🙏🙏🙏
डाक्टर्स को समाज मे भगवान के सम्मान दर्जा दिया जाता है ।परंतु बदकिस्मती से आज समाज के कुछ तत्व उसे शैतान कि तरह दुष्प्रचार कर रहे है और उसे अपराधी जैसा व्यवहार कर रहे है।
परंतु समाज को ये सब समझना होगा कि डाक्टर्स भी एक आम इंसान है वह सदा अपने मरीज का भला ही चाहता है। डाक्टर वह इंसान है जो एक मरीज व उसके मौत के बिच खङा होता है व उसे मौत के मुंह से बाहर खिच लाता है। परंतु वह हमेशा हर बार ऐसे सफल हो पाय ये सम्भव नही है। क्योंकि मौत एक शाश्वत सत्य है जो अकस्मात आती है ।कई बार घटनाएँ इतनी जल्दी व अप्रत्याशित होती है कि डाक्टर के बस से बाहर कि होती है। व अकस्मात मृत्यु से कई बार रोक नही पाता ।
यदि कोई कोस्ट गार्ड डुबते इंसान को नही बचा पाता या कोई फायर बिग्रेड वाला जलते इंसान को नही बचा पाता तो क्या उसे मारा पीटा या प्रताड़ित कि जाता है । तो फिर डाँक्टर को क्यो ?? समाज को यह गंभीरता से सोचना होगा। कि डाक्टर के प्रति हिंसा बंन्द नही कि गई तो वह किस प्रकार जोखिम लेकर गंभीर मरीज का ईलाज कर पायेगा, यदि खुद उसे अपनी जान का जोखिम हो ।
डाक्टर आपके मरीज कि ओर से मौत और बिमारी से लङता है। कृपया उसका सहयोग करे तभी वो बेहतर इलाज दे पायेगा ।
कृपया डाक्टर्स के प्रति हिंसा रोकिए ।आपकी तरह ही घर पर उसका भी परिवार इंतजार कर रहा है ।
❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏