D. G. Hospital & Multi-Speciality Health Clinic

D. G. Hospital & Multi-Speciality Health Clinic In this Hospital, All type of pathy i.e Allopathic, Ayurvedic & Homeopathic treatments are available

 #️⃣ #️⃣ #️⃣ #️⃣ #️⃣ #समाज_से_डाक्टर्स_कि_विनम्र_अपील  🙏🙏🙏डाक्टर्स को समाज मे भगवान के सम्मान दर्जा दिया जाता है ।परंतु ...
21/08/2019

#️⃣ #️⃣ #️⃣ #️⃣ #️⃣ #समाज_से_डाक्टर्स_कि_विनम्र_अपील 🙏🙏🙏

डाक्टर्स को समाज मे भगवान के सम्मान दर्जा दिया जाता है ।परंतु बदकिस्मती से आज समाज के कुछ तत्व उसे शैतान कि तरह दुष्प्रचार कर रहे है और उसे अपराधी जैसा व्यवहार कर रहे है।
परंतु समाज को ये सब समझना होगा कि डाक्टर्स भी एक आम इंसान है वह सदा अपने मरीज का भला ही चाहता है। डाक्टर वह इंसान है जो एक मरीज व उसके मौत के बिच खङा होता है व उसे मौत के मुंह से बाहर खिच लाता है। परंतु वह हमेशा हर बार ऐसे सफल हो पाय ये सम्भव नही है। क्योंकि मौत एक शाश्वत सत्य है जो अकस्मात आती है ।कई बार घटनाएँ इतनी जल्दी व अप्रत्याशित होती है कि डाक्टर के बस से बाहर कि होती है। व अकस्मात मृत्यु से कई बार रोक नही पाता ।
यदि कोई कोस्ट गार्ड डुबते इंसान को नही बचा पाता या कोई फायर बिग्रेड वाला जलते इंसान को नही बचा पाता तो क्या उसे मारा पीटा या प्रताड़ित कि जाता है । तो फिर डाँक्टर को क्यो ?? समाज को यह गंभीरता से सोचना होगा। कि डाक्टर के प्रति हिंसा बंन्द नही कि गई तो वह किस प्रकार जोखिम लेकर गंभीर मरीज का ईलाज कर पायेगा, यदि खुद उसे अपनी जान का जोखिम हो ।
डाक्टर आपके मरीज कि ओर से मौत और बिमारी से लङता है। कृपया उसका सहयोग करे तभी वो बेहतर इलाज दे पायेगा ।
कृपया डाक्टर्स के प्रति हिंसा रोकिए ।आपकी तरह ही घर पर उसका भी परिवार इंतजार कर रहा है ।
❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

This logic is far better than blind faith with respect to health....👍👍
20/08/2019

This logic is far better than blind faith with respect to health....👍👍

05/11/2018

➕ *नि:शुल्क रक्तदान* ➕
😷 *एवं स्वास्थ्य शिविर कैम्प* 😷

दिपावली एवं छठ पूजा के शुभ अवसर पर "D. G. Hospital & Multispeciality Health Clinic" एवम् NGO:- "Philo Global Foundation" के तरफ से नोखा बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर के समीप धर्मशाला में दिनांक:- 09/11/2018, दिन शुक्रवार को नि:शुल्क रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें Allopath, Homeopath एवं Ayurveda के विभिन्न डाॅक्टरों द्वारा नि:शुल्क/ मुफ्त में परामर्श देने के साथ-साथ "Diabetes Free India" और "रक्तदान एक महादान" का विशेष प्रकार के कैम्पेन (campaigns) भी आयोजित है!
अतः आप लोगों से नम्र निवेदन है कि इस दिपावली एवं छठ-पूजा जैसे महान पर्व के शुभ अवसर पर अपने सगे-संबंधी एवं मित्र गणों को ले कर आऐ एवं इस सेवा का लाभ अवश्य उठायें और साथ हीं साथ लोगों से सबसे बडा दान "रक्तदान" अवश्य करवायें, ताकि इसकी पूर्ति जरूरतमंद लोगों को की जा सके!
🙏🙏🙏शुक्रिया🙏🙏🙏
*Grow-up Ur Mind 4 Change Our Society.*

निवेदक:-

👉 *Dr. D. C. Kashyap*, *MD*
*D. G. Hospital & Multispeciality Health Clinic*, Garh-Nokha, Sasaram, Rohtas, Bihar- 802215.
Contact No.:- 9304523016, 9045665891

01/11/2018

Have a sparkling Diwali

फलों का पूरा लाभ लेना है तो इन्हें सही समय पर खाएं...
24/10/2018

फलों का पूरा लाभ लेना है तो इन्हें सही समय पर खाएं...

First of all, I'm very Sorry🤔 for my dear doctor friends. But Truth is truth:- ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते...
18/09/2018

First of all, I'm very Sorry🤔 for my dear doctor friends. But Truth is truth:- ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते
कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्ट-अटैक से होती हैं।
आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व कोलस्ट्रोल बढ़ा हुआ हे।
अमेरिका की कईं बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबों की दवाई बेच रही हैं !
लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty (एन्जीओप्लास्टी) करवाओ।
इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक spring डालते हैं जिसे stent कहते हैं।
यह stent अमेरिका में बनता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है।
इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है।
डॉक्टरों को लाखों रूपए का commission मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है कि angioplasty करवाओ।
Cholestrol, BP ya heart attack आने की मुख्य वजह है, Angioplasty ऑपरेशन।
यह कभी किसी का सफल नहीं होता।
क्यूँकी डॉक्टर, जो spring दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल pen की spring की तरह होती है।
कुछ ही महीनो में उस spring की दोनों साइडों पर आगे व पीछे blockage (cholestrol व fat) जमा होना शुरू हो जाता है।
इसके बाद फिर आता है दूसरा heart attack ( हार्ट अटैक )
डॉक्टर कहता हें फिर से angioplasty करवाओ।
आपके लाखो रूपए लुटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं।
अब पढ़िए उसका आयुर्वेदिक इलाज।..
अदरक (ginger juice) - यह खून को पतला करता है।
यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
लहसुन (garlic juice) - इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।
वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
नींबू (lemon juice) - इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।
ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar) -
इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।
इन देशी दवाओं को इस तरह उपयोग में लेवें :-
एक कप नींबू का रस लें;
एक कप अदरक का रस लें;
एक कप लहसुन का रस लें;
एक कप एप्पल का सिरका लें;
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें;
उसमें 3 कप शहद मिला लें
रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे
सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।
आप सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि सभी इस दवा से अपना इलाज कर सकें ;

On the behalf of Healthy life, "Preventation is better Treatment". 🤔🤔🤔🤔👌👌👌👌😷😷😷😷😇
14/09/2018

On the behalf of Healthy life, "Preventation is better Treatment". 🤔🤔🤔🤔👌👌👌👌😷😷😷😷😇

On the behalf of Tongue's Indication, It gives many types of diseases in our the system of body. 😝😝😜😷😷😷👇👇👇
10/09/2018

On the behalf of Tongue's Indication, It gives many types of diseases in our the system of body. 😝😝😜😷😷😷👇👇👇

Policystic Overian Syndrome In Woman
04/09/2018

Policystic Overian Syndrome In Woman

Knowledge of Breast-feeding.
27/08/2018

Knowledge of Breast-feeding.

Primary Health Aid..... 😷😷
06/08/2018

Primary Health Aid..... 😷😷

03/08/2018

Address

Gola Road, Garh-Nokha, Rohtas
Sasaram
802215

Telephone

+919304523016

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when D. G. Hospital & Multi-Speciality Health Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to D. G. Hospital & Multi-Speciality Health Clinic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram