Vimla samiti

Vimla samiti Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vimla samiti, village nawasta, post Rajarwara Tehsil Nagod District, Satna.

सेवा ही संकल्प | रक्तदान | वृक्षारोपण | भोजन व कपड़े वितरण | शिक्षा सामग्री सहायता
📲Googlepey-7898348073
Account number - 7419010050273
Name- VIMLA YOUTH POWER GREEN DEVELOPMENT ORGANISATION
Ifc code -UBIN0574198
BRANCH -Civil Lines-Lal Gulab Tower satna विमला यूथ पावर जीडीओ संस्था के द्वारा समाज के प्रति विभिन्न सेवाएं-:विभिन्न प्रकार से
1-जरूरतमंदों को रक्त दिलवाना एवं युवाओं को जागरुक करना - (समिति द्वारा अभी तक हजारों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है
2-गरीबो की मदद करना I
3-असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करना I
4-बृक्षारोपण करना एवं युवाओं को प्रेरित करना I ( अब तक 1 हजार से भी अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।
5-जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान I
6-सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को आकस्मिक सेवाएं मुहैया करना I
विभिन्न क्षेत्रों में अपनी परोपकारी सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है I

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना नगर के महापौर, सतना शहर को सुंदर स्वरूप देने के लिए संकल्पित प्रथम...
10/11/2025

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना नगर के महापौर, सतना शहर को सुंदर स्वरूप देने के लिए संकल्पित प्रथम नागरिक, परम आदरणीय श्री योगेश ताम्रकार ‘चाचा जी’ को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां शारदा से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और जीवन में निरंतर सफलता प्रदान करें।
महाकाल आपकी हर मनोकामना पूर्ण करें और आपके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग आलोकित करें।

🌸 जन्मदिन की हार्दिक मंगलकामनाएं! 🌸


🎉 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉विमला समिति की सम्माननीय महिला सदस्य श्रीमती प्राची केशरवानी जी को जन्मदिन की ढेर सारी ...
06/11/2025

🎉 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉

विमला समिति की सम्माननीय महिला सदस्य श्रीमती प्राची केशरवानी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाइयाँ।
आप सदा स्वस्थ, प्रसन्न एवं दीर्घायु रहें — यही हमारी कामना है।

🙏 बाबा महाकाल का आशीर्वाद सदा आपके ऊपर बना रहे।

— समिति परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐

.kesharwani.146

🎉 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉विमला समिति की सम्माननीय महिला सदस्य श्रीमती प्राची केशरवानी जी को जन्मदिन की ढेर सारी ...
06/11/2025

🎉 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉

विमला समिति की सम्माननीय महिला सदस्य श्रीमती प्राची केशरवानी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाइयाँ।
आप सदा स्वस्थ, प्रसन्न एवं दीर्घायु रहें — यही हमारी कामना है।

🙏 बाबा महाकाल का आशीर्वाद सदा आपके ऊपर बना रहे।

— समिति परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 💐

Prachi Kesharwani

✨ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!सुख, समृद्धि और खुशियों से भरी हो आपकी ये दिवाली! 🪔💥
19/10/2025

✨ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुख, समृद्धि और खुशियों से भरी हो आपकी ये दिवाली! 🪔💥

आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🪔✨यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली लेक...
18/10/2025

आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 🪔✨
यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आए।
माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।

शुभ धनतेरस! 🌟💰🌿

समस्त देशवासियों कोअसत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म, और अंधकार पर प्रकाश की विजय के पावन पर्व दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ एव...
01/10/2025

समस्त देशवासियों को
असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म, और अंधकार पर प्रकाश की विजय के पावन पर्व दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।

साथ ही, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं "जय जवान, जय किसान" का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
💐🙏🇮🇳


आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!माँ दुर्गा की कृपा से आपका जीवन शक्ति, भक्ति, और समृद्धि से भरप...
22/09/2025

आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
माँ दुर्गा की कृपा से आपका जीवन शक्ति, भक्ति, और समृद्धि से भरपूर हो।👏

“या देवी सर्वभू‍तेषु शक्ति‍रूपेण संस्थिता…”
इन नौ दिनों में माँ के नौ स्वरूपों की उपासना आपके जीवन को नवचेतना, नवप्रेरणा और नवउर्जा से भर दे।

जय माता दी! 🚩🌺
ाता_दी #शक्ति_उपासना

🎉 विमला समिति के समाजसेवा के 6 गौरवशाली वर्ष 💚✌️आज 16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार से विमला समिति को समाजसेवा के पवित्र क्षेत...
15/09/2025

🎉 विमला समिति के समाजसेवा के 6 गौरवशाली वर्ष 💚✌️
आज 16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार से विमला समिति को समाजसेवा के पवित्र क्षेत्र में कार्य करते हुए 6 वर्ष पूर्ण हो गए हैं।
यह यात्रा आपके प्यार, आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं थी।

👉इन वर्षों में न जाने कब समय बीत गया, लेकिन हर एक पल समाज की सेवा में समर्पित रहा।
आप सभी का निरंतर सहयोग, विश्वास और साथ हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहा है।

👉हम वचनबद्ध हैं कि आने वाले समय में भी हम इसी सच्ची भावना और समर्पण के साथ समाज की सेवा करते रहेंगे — अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर, ज़रूरतमंदों की आवाज़ बनकर।

-आप सभी का तहे दिल से आभार। आइए, साथ मिलकर समाज को और सुंदर बनाएं।

#संस्था द्वारा की गई प्रमुख सेवाएं:

🩸 रक्तदान एवं रक्त उपलब्धता:
ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके, इसके लिए संस्था ने अब तक 5500 से अधिक मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया है। साथ ही युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

👕 वस्त्र वितरण:
सर्दियों में सड़कों पर रहने वाले, बेसहारा और ज़रूरतमंद लोगों को कंबल, मोजे और गर्म कपड़े वितरित किए गए हैं, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके।

🍲 भोजन सेवा:
असहाय और ज़रूरतमंद लोगों के लिए नियमित खिचड़ी वितरण व भोजन की व्यवस्था की जाती है।

🌱 वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण:
संस्था द्वारा अब तक 2000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, साथ ही युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया है।

📚 शैक्षिक सहायता:
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा सामग्री जैसे किताबें, पेन, कॉपी आदि प्रदान की गईं, ताकि वे शिक्षा से वंचित न रहें।

🐄गौ सेवा :- गौ माता को रस्ते में घयल अवस्था मे पड़ी देखा उपचार की व्यवस्था

🚑 आपातकालीन सेवाएं:
सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाती रही है, जिसमें अस्पताल पहुंचाना, प्राथमिक उपचार देना आदि शामिल है।

💄 स्वरोजगार प्रोत्साहन:
एक गरीब बच्ची को ब्यूटी पार्लर कोर्स कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने में सहायता दी गई, साथ ही उसे प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

विमला समिति अपनी इन परोपकारी सेवाओं के लिए समाज में एक प्रेरणास्रोत के रूप में जानी जाती है।

🙏 हम आगे भी इसी भावना से सेवा कार्य करते रहेंगे और आपके सहयोग से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते रहेंगे।

📌 "सेवा ही सच्चा धर्म है।"
— विमला युथ पावर जी.डी.ओ परिवार

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! #हिंदीदिवस
14/09/2025

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

#हिंदीदिवस

14/09/2025

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

#हिंदीदिवस

Address

Village Nawasta, Post Rajarwara Tehsil Nagod District
Satna
485441

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vimla samiti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vimla samiti:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram