Micro technical skil

Micro technical skil we updates new technology ever

डुप्लीकेट फाइलें न केवल आपका कीमती स्टोरेज स्पेस घेर लेती है बल्कि फोटो या मीडिया मैनेजर एप्स को भी कंफ्यूज कर सकती है, ...
10/03/2016

डुप्लीकेट फाइलें न केवल आपका कीमती स्टोरेज स्पेस घेर लेती है बल्कि फोटो या मीडिया मैनेजर एप्स को भी कंफ्यूज कर सकती है, इतना ही नहीं इनसे कंप्यूटर पर सर्चिंग करने में भी रुकावट आती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पीसी से डुप्लीकेट फाइलों को जितना जल्दी हो सकें खोजकर डिलीट कर दें। ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
1.सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर डुप्लीकेट फाइल फाइंडर सॉफ्टवेयर DupeGuru को इंस्टॉल करें। यह windows, mac और Linux के लिए एक बेहतर डुप्लीकेट फाइल फाइंडर है।

2.सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद पहली स्क्रीन आपको थोड़ी बहुत कम फैली हुई दिखेगी। फिर डुप्लीकेट फोल्डर का चयन करके स्कैन करने के लिए प्लस आइकन पर टैप करें।

3.हर चीज को ठीक से पतालगाकर स्कैन करने के लिए अपनी पूरी हार्ड ड्राइव का चुनाव करें।

4.अब ‘ स्कैन‘ पर क्लिक करें और DupeGuru अपना काम शुरू कर देगा।

5.आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है दरअसल स्कैनिंग फोल्डर के साइज पर निर्भर करता है।

6.फिर आखिकार मैचिंग लिस्ट आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

7.ओरिजनल फाइल्स डुप्लीकेट के साथ ब्लू से मार्क दिखेंगी, इसलिए आपको प्रत्येक फाइल को अलग-अलग मार्क करना होगा या फिर ‘मार्क ‘ और ‘मार्क ‘ऑल ‘ का चुनाव करना होगा ताकि एक बार में ही सबकुछ टिक किया जा सकें।

8.फाइल्स को किसी अन्य लोकेशन पर चेकिंग के लिए मूव, कॉपी या फिर डिलीट किया जा सकता है।
9.फिर दोबारा वापिस मेन डायलॉग पर आएं और 'View' को चुनें, फिर 'Preferences' का चयन करें ताकि DupeGuru के फाइल चेक करने के तरीके को चेंज कर सकें।

10.आप डुप्लीकेट को कंटेंट या फाइलनेम के आधार पर स्कैन कर सकते है जो भी आपको प्रभावी लगे।

11.सर्च कितना प्रभावी रूप हो रहा है यह देखने के लिए फिल्टर हार्डनेस स्लाइडर का इस्तेमाल करें।

DupeGuru के अलावा अन्य वैकल्पिक डुप्लीकेट फाइल फाइंडर है- CCleaner, Gemini.

29/02/2016

1.ब्रूट फोर्स अटैक से हर तरह का पासवर्ड होता है क्रैक
इस तकनीक से हैकर्स हर तरह के कॉम्बिनेशन का पासवर्ड हैक कर लेते है। यह पासवर्ड हैक करने की बेस्ट तकनीक है। इसमें पासव्ड को क्रैक करने के लिए हर तरह के कॉम्बिनेशन को ट्राई किया जाता है, लेकिन आजकल के बहुत स्ट्रांग पासवर्ड क्रैक करने में इससे थोड़ी परेशानी होती है।

2. फिशिंग करती है गुमराह
यह तकनीक यूजर को इतना गुमराह कर देती है कि वह खुद अपना पासवर्ड बता देता है। बस उनसे पासवर्ड पूछने का तरीका थोड़ा अलग होता है जैसे- यूजर्स से फेक ईमेल या फेक एप्स के द्वारा उनका पासवर्ड पूछा जाता है और बहुत से यूजर्स इस जाल में फंस भी जाते है।

3.सबसे ज्यादा यूज होता है डिक्शनरी अटैक का
यह तकनीक हैकर्स द्वारा सबसे ज्यादा यूज की जाती है। इस तकनीक में एक सिंपल फाइल कुछ असामान्य शब्दों के साथ होती है। अक्सर यूजर्स इन शब्दों को अपने पासवर्ड में प्रयोग करते है, इस अटैक से बचने का बस यही तरीका है कि आप बहुत ही स्ट्रांग और स्पेशल कैरेक्टर्स से लैस पासवर्ड बनाएं।

4.आपके सिस्टम को हैक किया जाता है ट्रोजन्स और वायरस से
हैकर्स अक्सर ऐसे प्रोग्राम बनाते है जिनसे आपकी मशीन और उसके नेटवर्क को हैक कर लिया जाए और फिर सारी जानकारी का इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया जाता है। इन्हीं प्रोग्राम्स की तकनीक को ट्रोजन्स और वायरस अटैक कहा जाता है।

5.पासवर्ड हैक करने का इलेक्ट्रोनिक तरीका है शोल्डर सर्फिंग
शोल्डर सर्फिंग में यूजर की प्राइवेट इनफॉर्मेशन को इलेक्ट्रोनिक तरीके से चुराया जाता है जैसे- आपका निजी आइडेंटिटीफिकेशन नंबर और एटीएम का पासवर्ड।

30/01/2016

फेसबुक एक नया फीचर लेकर
आई है, जिसकी मदद से
यूजर अपनी भावनाओं को
इमोजी की मदद से
जाहिर कर पाएंगे। लंबे समय से फेसबुक
पर Dislike बटन की मांग
की जा रही
थी, मगर फेसबुक ने इसके
बजाय 'रिऐक्शन' पेश किए हैं। इन
रिऐक्शंस की मदद से यूजर्स
लोगों की पोस्ट्स पर
इमोजी के जरिए
अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे।

30/01/2016

गूगल हैंगाउट्स के लेटेस्ट वर्शन में नया
'क्विक रिप्लाई' ऑप्शन जोड़ा गया है। इस
फीचर की मदद से
यूर नोटिफिकेशन टैब से ही
रिप्लाई बटन को टैप करके जवाब दे पाएंगे।
इससे बिना ऐप खोले तुरंत जवाब चला जाता
है।
क्विक रिप्लाई के अलावा ऐप में एक और
नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे
यूजर्स बातचीत के शॉर्टकट
होम स्क्रीन पर ऐड सकते
हैं। यानी अगर आप
किसी से चैट कर रहे हैं,
आप उस कन्वर्सेशन के आइकन को
होमस्क्रीन पर ऐड कर
सकते हैं। जैसी
ही आप उस आइकन पर
क्लिक करेंगे, सीधे
कन्वर्सेशन खुल जाएगी।

26/01/2016

वाई-फाई से ज्यादा स्ट्रॉन्ग सिग्नल चाहिए तो यह तरीका अपना सकते हैं। वाई-फाई राउटर के पास सोडा कैन या ऐल्यूमीनियम फॉइल रख दीजिए। सिग्नल थोड़ा बेहतर हो जाएगा।

Address

Grunank Ward Seoni
Seoni
480661

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Micro technical skil posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category