10/03/2016
डुप्लीकेट फाइलें न केवल आपका कीमती स्टोरेज स्पेस घेर लेती है बल्कि फोटो या मीडिया मैनेजर एप्स को भी कंफ्यूज कर सकती है, इतना ही नहीं इनसे कंप्यूटर पर सर्चिंग करने में भी रुकावट आती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पीसी से डुप्लीकेट फाइलों को जितना जल्दी हो सकें खोजकर डिलीट कर दें। ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
1.सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर डुप्लीकेट फाइल फाइंडर सॉफ्टवेयर DupeGuru को इंस्टॉल करें। यह windows, mac और Linux के लिए एक बेहतर डुप्लीकेट फाइल फाइंडर है।
2.सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद पहली स्क्रीन आपको थोड़ी बहुत कम फैली हुई दिखेगी। फिर डुप्लीकेट फोल्डर का चयन करके स्कैन करने के लिए प्लस आइकन पर टैप करें।
3.हर चीज को ठीक से पतालगाकर स्कैन करने के लिए अपनी पूरी हार्ड ड्राइव का चुनाव करें।
4.अब ‘ स्कैन‘ पर क्लिक करें और DupeGuru अपना काम शुरू कर देगा।
5.आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है दरअसल स्कैनिंग फोल्डर के साइज पर निर्भर करता है।
6.फिर आखिकार मैचिंग लिस्ट आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
7.ओरिजनल फाइल्स डुप्लीकेट के साथ ब्लू से मार्क दिखेंगी, इसलिए आपको प्रत्येक फाइल को अलग-अलग मार्क करना होगा या फिर ‘मार्क ‘ और ‘मार्क ‘ऑल ‘ का चुनाव करना होगा ताकि एक बार में ही सबकुछ टिक किया जा सकें।
8.फाइल्स को किसी अन्य लोकेशन पर चेकिंग के लिए मूव, कॉपी या फिर डिलीट किया जा सकता है।
9.फिर दोबारा वापिस मेन डायलॉग पर आएं और 'View' को चुनें, फिर 'Preferences' का चयन करें ताकि DupeGuru के फाइल चेक करने के तरीके को चेंज कर सकें।
10.आप डुप्लीकेट को कंटेंट या फाइलनेम के आधार पर स्कैन कर सकते है जो भी आपको प्रभावी लगे।
11.सर्च कितना प्रभावी रूप हो रहा है यह देखने के लिए फिल्टर हार्डनेस स्लाइडर का इस्तेमाल करें।
DupeGuru के अलावा अन्य वैकल्पिक डुप्लीकेट फाइल फाइंडर है- CCleaner, Gemini.