Yuvraj Physiotherapy & Slimming Center

Yuvraj Physiotherapy & Slimming Center Its make ur life fit and healthy

04/08/2022
17/07/2022

*Colon hydrotherapy*

शरीर में भोजन के जरिए विषाक्त पदार्थ (toxic substances) भी आते हैं। गलत खान-पान और आलस शरीर को टॉक्सिक (Toxic) बनाती है। विषैले पदार्थों को निकालने के लिए शरीर में एक उत्सर्जन तंत्र (excretory system) होता है। स्किन, फेफड़े, आंत, किडनी आदि इस तंत्र के हिस्से हैं। स्किन से पसीना शरीर के बाहर निकलता है। फेफड़े से हानिकारक गैस (co2) बाहर निकलती है। हमारी आंत भोजन पचाने के बाद बचे हुए अपशिष्ट पदार्थ को शरीर से बाहर निकालती है। हमारे गुर्दे यानी किडनी खून छानते हैं और पेशाब बाहर निकालने में भी मदद करते हैं।
इन सभी के बावजूद कभी-कभी शरीर के अंदर गंदगी जमा हो जाती है। गलत जीवनशैली, गलत खान-पान, नशे का सेवन और शारीरिक मेहनत में की गयी कमी शरीर के टॉक्सिक होने का कारण बनती हैं।
‘कोलोन (colon)’ उत्सर्जन तंत्र (excretory system) में पाई जाने वाली एक लंबी ट्यूब है। इसे बड़ी आंत भी कहते हैं। यह पचे हुए भोजन से पानी को अलग करती है और फिर स्टूल को मलाशय (Re**um) तक पहुंचाती है। रेक्टम से स्टूल एनस मार्ग में जाता है और फिर शरीर के बाहर निकलता है। पचे हुए भोजन को बांटने के बाद जो अपशिष्ट पदार्थ बचता है उसे मल (Stool) कहते हैं। इस ट्यूब की सफाई ही *colon hydrotherapy* कहलाती है।
जब पाचन तंत्र (Digestive system) कमजोर हो जाता है तब colon हाइड्रोथेरेपी करवाई जाती है। यह प्राकृतिक रूप से आंत की सफाई कर डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक करता है
इस प्रक्रिया में खास प्रकार के तरल पदार्थ (Fluid) को एक ट्यूब में भरा जाता है और इसे रेक्टम में डाला जाता है।
colon में मौजूद खतरनाक पदार्थ (बैक्टीरिया, बलगम, और अन्य प्रकार के टॉक्सिक) शरीर से बाहर निकाले जाते हैं। डाले गए फ्लूड में सारे टॉक्सिक पदार्थ घुल जाते हैं, जिसके बाद इसे शरीर से बाहर निकाला जाता है।
*colon hydrotherapy के फायदे*
*कब्ज से छुटकारा
*एनर्जी बढ़ाता है।
*पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है।
*कंसंट्रेशन बढ़ाता है।
*वजन नियंत्रण करता है।
*फर्टिलिटी बढ़ाता है।
*आंत के कैंसर से बचाव।
*खून की असामान्यता को दूर करता है।
*आंतो को ठीक करता है।
*पूरे शरीर को स्वस्थ करता है
*बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है।
*बैक्टीरिया और वायरस से बचाता है।
*लिवर साफ करता है।
*लसीका प्रणाली को साफ करता है (lymphatic system)
*त्वचा को साफ करता है

सारी बीमारियां पेट से ही जुड़ी हुई हैं। हम जिस प्रकार का भोजन लेते हैं, वह तय करता है कि पाचन तंत्र कैसा होगा। पाचन तंत्र में गड़बड़ी शरीर के कई अंगों को प्रभावित करती है और आप बीमार होने लगते हैं। लेकिन एक बार आंतों की सफाई हो जाने के बाद, पाचन क्रिया मजबूत होती है और एनर्जी बनने लगती है। यह स्वास्थ्य को सुधारता है और नीरोग बनाता है।
आप अपने शरीर को Detox करें। colon hydrotherapy इसका किफायती उपचार है।
इस प्राकृतिक उपचार को आप
*PRAKASH HEALTHCARE CENTER*
मेजबान होटल के पीछे निवाजपुर रोज़ा शाहजहांपुर में ले सकते है
9236710902, 9236155259

14/01/2021
11/06/2020

फिजियोथेरपी-
फिजियोथेरेपी एक उपचार पद्धति है जो भौतिक साधनों का उपयोग करके चोट या बीमारियों का निदान और उपचार करने का विज्ञान है. जो लोगो की शारीरिक शक्ति, कार्य, गति और समग्र सुख को बहाल, रखरखाव और अधिकतम करने में मदद करती है.भौतिक चिकित्सा प्रदान करने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों को फिजियोथेरेपिस्ट कहा जाता है। वे उच्चतर प्रशिक्षित होते है भौतिक चिकित्सा चोट के मूल कारणों का पता करने में सक्षम हैं. साथ ही उन्हें इलाज भी करते हैं.इसका मुख्य उद्देश्य भौतिक साधनों आधारित तकनीकों का उपयोग करके दर्द कम करना और कम से कम दोष देना है.
आज के समय में बहुत से लोगो को मानसिक तनाव, घुटनों में दर्द, पीठ दर्द, जोड़ों में दर्द, पैरालिसिस, फेक्चर व आपरेशन के बाद कि जकड़न आदि जैसी समस्याएं होती है तो लोग इसे बहुत परेशान होते हैं. फिजियोथेरेपी से इन सबका पूर्ण रूप से निदान हो जाता है

वजन कम करने के लिए संपर्क करे।
25/05/2020

वजन कम करने के लिए संपर्क करे।

_*कल्पना द्वारा नकारात्मक को सकारात्मक में बदलना*_  सुबह उठते ही पहली बात, कल्पना करें कि तुम बहुत प्रसन्न हो। बिस्तर से...
26/06/2017

_*कल्पना द्वारा नकारात्मक को सकारात्मक में बदलना*_

सुबह उठते ही पहली बात, कल्पना करें कि तुम बहुत प्रसन्न हो। बिस्तर से प्रसन्न-चित्त उठें-- आभा-मंडित, प्रफुल्लित, आशा-पूर्ण-- जैसे कुछ समग्र, अनंत बहुमूल्य होने जा रहा हो। अपने बिस्तर से बहुत विधायक व आशा-पूर्ण चित्त से, कुछ ऐसे भाव से कि आज का यह दिन सामान्य दिन नहीं होगा-- कि आज कुछ अनूठा, कुछ अद्वितीय तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा है; वह तुम्हारे करीब है। इसे दिन-भर बार-बार स्मरण रखने की कोशिश करें। सात दिनों के भीतर तुम पाओगे कि तुम्हारा पूरा वर्तुल, पूरा ढंग, पूरी तरंगें बदल गई हैं।

जब रात को तुम सोते हो तो कल्पना करो कि तुम दिव्य के हाथों में जा रहे हो…जैसे अस्तित्व तुम्हें सहारा दे रहा हो , तुम उसकी गोद में सोने जा रहे हो। बस एक बात पर निरंतर ध्यान रखना है कि नींद के आने तक तुम्हें कल्पना करते जाना है ताकि कल्पना नींद में प्रवेश कर जाए, वे दोनों एक दूसरे में घुलमिल जाएं।

किसी नकारात्मक बात की कल्पना मत करें, क्योंकि जिन व्यक्तियों में निषेधात्मक कल्पना करने की क्षमता होती है, अगर वे ऐसी कल्पना करते हैं तो वह वास्तविकता में बदल जाती है। अगर तुम कल्पना करते हो कि तुम बीमार पड़ोगे तो तुम बीमार पड़ जाते हो। अगर तुम सोचते हो कि कोई तुमसे कठोरता से बात करेगा तो वह करेगा ही। तुम्हारी कल्पना उसे साकार कर देगी।

तो जब भी कोई नकारात्मक विचार आए तो उसे एकदम सकारात्मक सोच में बदल दें। उसे नकार दें, छोड़ दें उसे,फेंक दें उसे।

एक सप्ताह के भीतर तुम्हें अनुभव होने लगेगा कि तुम बिना किसी कारण के प्रसन्न रहने लगे हो

Address

Shahjahanpur

Telephone

+919236710902

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yuvraj Physiotherapy & Slimming Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Yuvraj Physiotherapy & Slimming Center:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram