28/10/2025
कैंसर मरीजों के लिए बड़ी उम्मीद जगी है!
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई तकनीक विकसित की है जो बिना कीमोथेरेपी के कैंसर सेल्स को खत्म कर सकती है — वो भी बिना शरीर को नुकसान पहुंचाए।
शोध में पाया गया कि मोलिब्डेनम ऑक्साइड नामक धातु से बने माइक्रोपार्टिकल्स (सूक्ष्म कण) सिर्फ 24 घंटे में कैंसर कोशिकाओं को तीन गुना तेजी से नष्ट कर देते हैं, जबकि स्वस्थ कोशिकाएं सुरक्षित रहती हैं।
ये कण कैंसर सेल्स के अंदर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ाते हैं, जिससे सेल्स खुद अपनी मृत्यु की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं — यानी कैंसर खुद को नष्ट कर लेता है!
खास बात यह है कि ये इलाज न तो महंगा है, न ही सोने या चांदी जैसी कीमती धातुओं से बना है, जिससे यह तरीका सस्ता, सुरक्षित और भविष्य के लिए बेहद उम्मीदभरा माना जा रहा है।
अगर आगे के ट्रायल सफल रहे, तो यह खोज कैंसर ट्रीटमेंट का चेहरा बदल सकती है — बिना दर्द, बिना कीमो, सिर्फ लक्षित इलाज के ज़रिए।