07/09/2022
्रसेन
सभी को साथ लेते हुए इस साल महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास के तत्वधान में #श्री_अग्रवाल_नवयुवक_मंडल_सीकर द्वारा 2 दिवसीय व 1 रात का वार्षिक भ्रमण #कुम्भलगढ़ का कार्यक्रम रखा गया है जो की आने वाली तारीख़ शनिवार एवं रविवार (10-09-2022 से 11-09-2022) को रेहेगा। इस छोटी सी पहल में हम सभी आप लोगों के आशीर्वाद ओर प्यार को साथ में लेते हुए ये गुज़ारिश करते है की ज़्यादा से ज़्यादा अग्र नवयुवक साथी इस कड़ी में जुड़े व भाग ले ओर कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदार बने।