15/10/2025
हम, S.B. Mittal Memorial Heart & Critical Care Hospital परिवार, हृदय से आभार व्यक्त करते हैं उन सभी आदरणीय अतिथियों, समाजसेवियों, चिकित्सक साथियों, और क्षेत्रवासियों का —
जिनके स्नेह, सहयोग और विश्वास ने हमें इस गौरवशाली 25 वर्ष की यात्रा पूर्ण करने की शक्ति दी।
आप सभी के आशीर्वाद और विश्वास के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।
हम वचन देते हैं कि आने वाले वर्षों में भी हम इसी समर्पण और सेवा भाव के साथ जन-सेवा करते रहेंगे,
और स्वस्थ समाज, सुखी जीवन की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।