02/06/2025
आज 02 जुन, 2025 है, मेरा जन्म दिन l
तीन माह बाद, मैं वापस आ गया हूँ l
अलहम्दुलिल्लाह।
आज मैं अल्लाह के करम से और माँ, भाई-बहन, बच्चे-बच्चियों, भांजे-भांजी, पोते-पोती, दोहते-दोहती, भाई और बच्चों की बहुएँ और सभी परिवारजनों की दुआओं के तुफैल से हार्ट वाल्व ट्रांसप्लांट के बाद आप लोगों के साथ हूँ। साथ ही मैं उन सभी हमदर्द, दोस्त अहबाब, रिश्तेदार, बुजुर्ग इज्ज़तमाब, साथियों, कॉलेज/स्कूल/हॉस्पिटल के बच्चे बच्चियों और स्टाफ जिन्होंने मेरे लिए रात दिन सेहतयाबी के लिए दुआएँ की, मेरी खिदमत की उन सबका भी शुक्रगुजार हूँ। बहुत सी कॉल को मैं अटेंड नहीं कर सका, मेसेज का जवाब नहीं दे सका इसके लिए माफ़ी चाहता हूँ।
शुक्रिया l
आपका
खादिम हुसैन,
चेयरमैन
ख्वाजा ग़रीब नवाज़ कॉलेज आफ़ नर्सिंग, सीकर l
🙏💕🎉😊