31/05/2017
बोतलबंद पानी: प्लास्टिक की बोतलों को बनाने के लिए कार्सिनोजेनिक कैमिकल का प्रयोग किया जाता है, यह रसायन तापमान बढऩे पर पानी में मिलता जाता है। जिससे कैंसर का खतरा और महिलाओं में हार्मोन संबंधी गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए स्टील की बोतल आदि का प्रयोग करना ज्यादा सही रहता है। घरों में भी ब्रास कोटेड (तांबे) बोतल या जग का इस्तेमाल करना चाहिए।