GIKR Biochem P. LTD

GIKR Biochem P. LTD Suppliers of Medicines, Cosmetics and surgical goods we also provide third party manufacturing facility with genuine price

जय श्री राम
12/06/2024

जय श्री राम

24/06/2023
I've just reached 300 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
17/12/2022

I've just reached 300 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

21/11/2022

GARLIC ----------------

Grow beautiful hair with garlic.

Garlic could end your hair loss problems because of its high levels of allicin, a sulfur compound similar to that found in onions, which were found to effectively treat hair loss. Rub sliced cloves of garlic on your scalp, squeezing as you go for the most benefit. You can also infuse oil with garlic and massage it into your scalp

Garlic clears acne.

It might not be a main ingredient in your drugstore acne medication, but garlic makes a great natural remedy to banish unsightly blemishes. Its antioxidants kill bacteria, so rub a sliced clove of garlic on the pimple for an effective topical treatment.

Garlic prevents and treats colds.

Packed with antioxidants, your immune system could benefit if you give it a constant boost of powerful garlic in daily recipes. If a cold does sneak by, try sipping garlic tea: steep chopped or minced garlic in hot water for several minutes, then strain and drink. You can add a bit of honey or ginger to improve the taste.

Soothe psoriasis with garlic.

Since garlic has proven anti-inflammatory properties, it could be useful in relieving uncomfortable psoriasis outbreaks. Try rubbing a little garlic oil on the affected area for smooth, rash-free skin.

Control your weight with garlic.

Garlic could help you control your weight, according to nutritionist Cynthia Sass, who cites a study that showed mice eating a garlic-rich diet reduced their weight and fat stores. Try to cook with garlic daily for tasty and waist-friendly meals.

Remove a splinter with garlic.

Placing a slice of garlic over the sliver and covering it with a bandage or duct tape has been a folk cure for years. As natural remedies gain in popularity, current bloggers swear this one works.

Treat athlete's foot with garlic.

With its anti-fungal properties, garlic could be a good way to get rid of itchy athlete's foot. Soak your feet in a bath of warm water and crushed garlic.

Keep away mosquitoes with garlic.

Scientists aren't sure why, but mosquitoes don't seem to like garlic. One study in India found that people who rubbed a garlicky concoction on their arms and legs weren't bothered by the pesky buggers. Make a solution of garlic oil, petroleum jelly, and beeswax for a natural repellant or place cloves of garlic nearby.

Garlic conquers cold sores.

A popular cold sore home remedy involves holding a bit of crushed garlic directly on the cold sore; its natural anti-inflammatory properties could help reduce pain and swelling. Garlic supplements may also speed up the healing process, according to ecosalon.com.

Garlic works as a natural glue.

Have you ever noticed how sticky your fingers get after chopping garlic? That natural adhesive quality is why some people swear by garlic to fix hairline cracks in glass. Crush some cloves and rub the juice on the crack, wiping away any excess.

De-ice your sidewalk with garlic.

A town in Iowa used donated garlic salt to remove ice from roadways. Next time you stumble on old garlic salt in the back of your spice cabinet, save it for an icy walkway.

Protect plants with garlic.

Garden pests don't like garlic, so make a natural pesticide using garlic, mineral oil, water, and liquid soap. Pour into a spray bottle and mist your plants to keep away destructive critters.

Catch more fish with garlic.

Fish are so attracted to the scent of garlic that you can buy bait with the smell built in. Or, make your own using food scraps and, of course, plenty of cloves.

Culture School of bl***ob – girls real s*x stories and hot fantasies. When Laura Becker landed a teaching job at Fitzmoore College she was delighted, although she was to … Read More → Culture, S*x Screw the Taboo: Older Women are Unapologetically Dating Younger Men     Women have not always ...

31/08/2022
08/08/2022
 #गिलोय गिलोय एक ऐसी बेल है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। इसलिए इसे संस्कृत में अमृता नाम दिया गया है। कहते है...
01/08/2022

#गिलोय

गिलोय एक ऐसी बेल है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। इसलिए इसे संस्कृत में अमृता नाम दिया गया है। कहते हैं कि देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला और इस अमृत की बूंदें जहां-जहां छलकीं, वहां-वहां गिलोय की उत्पत्ति हुई।

इसका वानस्पतिक नाम ( Botanical name) टीनोस्पोरा कॉर्डीफोलिया (tinospora cordifolia) है।
इसके पत्ते पान के पत्ते जैसे दिखाई देते हैं और जिस पौधे पर यह चढ़ जाती है, उसे मरने नहीं देती।
इसके बहुत सारे लाभ आयुर्वेद में बताए गए हैं, जो न केवल आपको सेहतमंद रखते हैं, बल्कि आपकी सुंदरता को भी निखारते हैं ।

रोग प्रतिरोधी क्षमता

गिलोय रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर बीमारियों से दूर रखती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं।
यह खून को साफ करती है और बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है। लीवर और किडनी की कार्य क्षमता को बढ़ाती है।

बुखार

अगर किसी को बार-बार बुखार आता है तो उसे गिलोय का सेवन करना चाहिए। गिलोय हर तरह के बुखार से लडऩे में मदद करती है। इसीलिए डेंगू के मरीजों को भी गिलोय के सेवन की सलाह दी जाती है। डेंगू के अलावा मलेरिया, स्वाइन फ्लू में आने वाले बुखार से भी गिलोय छुटकारा दिलाती है।

डायबिटीज

गिलोय एक हाइपोग्लाइसेमिक एजेंट है यानी यह खून में शर्करा की मात्रा को कम करती है। इसलिए इसके सेवन से खून में शर्करा की मात्रा कम हो जाती है, जिसका फायदा टाइप टू डायबिटीज के मरीजों को होता है।

पाचन शक्ति

यह बेल पाचन तंत्र के सारे कामों को भली-भांति संचालित करती है और भोजन के पचने की प्रक्रिया में मदद कती है। इससे व्यक्ति कब्ज और पेट की दूसरी गड़बडिय़ों से बचा रहता है।

तनाव (स्ट्रेस)

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में तनाव या स्ट्रेस एक बड़ी समस्या बन चुका है। गिलोय एडप्टोजन की तरह काम करती है और मानसिक तनाव और चिंता (एंजायटी) के स्तर को कम करती है। इसकी मदद से न केवल याददाश्त बेहतर होती है बल्कि मस्तिष्क की कार्यप्रणाली भी दुरूस्त रहती है और एकाग्रता बढ़ती है।

आंखों की रोशनी

गिलोय को पलकों के ऊपर लगाने पर आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके लिए आपको गिलोय पाउडर को पानी में गर्म करना होगा। जब पानी अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे पलकों के ऊपर लगाएं।

अस्थमा

मौसम के परिवर्तन पर खासकर सर्दियों में अस्थमा को मरीजों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को नियमित रूप से गिलोय की मोटी डंडी चबानी चाहिए या उसका जूस पीना चाहिए। इससे उन्हें काफी आराम मिलेगा।

गठिया

गठिया यानी आर्थराइटिस में न केवल जोड़ों में दर्द होता है, बल्कि चलने-फिरने में भी परेशानी होती है। गिलोय में एंटी आर्थराइटिक गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह जोड़ों के दर्द सहित इसके कई लक्षणों में फायदा पहुंचाती है।

एनीमिया

भारतीय महिलाएं अक्सर एनीमिया यानी खून की कमी से पीड़ित रहती हैं। इससे उन्हें हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस होती है। गिलोय के सेवन से शरीर में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या बढ़ जाती है और एनीमिया से छुटकारा मिलता है।

कान का मैल

कान का जिद्दी मैल बाहर नहीं आ रहा है तो थोड़ी सी गिलोय को पानी में पीस कर उबाल लें। ठंडा करके छान के कुछ बूंदें कान में डालें। एक-दो दिन में सारा मैल अपने आप बाहर जाएगा।

पेट की चर्बी

गिलोय शरीर के उपापचय (मेटाबॉलिजम) को ठीक करती है, सूजन कम करती है और पाचन शक्ति बढ़ाती है। ऐसा होने से पेट के आस-पास चर्बी जमा नहीं हो पाती और आपका वजन कम होता है।

खूबसूरती

गिलोय न केवल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, बल्कि यह त्वचा और बालों पर भी चमत्कारी रूप से असर करती है।
गिलोय में एंटी एजिंग गुण होते हैं, जिसकी मदद से चेहरे से काले धब्बे, मुंहासे, बारीक लकीरें और झुर्रियां दूर की जा सकती हैं। इसके सेवन से आप ऐसी निखरी और दमकती त्वचा पा सकते हैं।

घाव

अगर आप इसे त्वचा पर लगाते हैं तो घाव बहुत जल्दी भरते हैं। त्वचा पर लगाने के लिए गिलोय की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बनाएं। अब एक बरतन में थोड़ा सा नीम या अरंडी का तेल उबालें। गर्म तेल में पत्तियों का पेस्ट मिलाएं। ठंडा करके घाव पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से त्वचा में कसावट भी आती है।

बालों की समस्या

अगर आप बालों में ड्रेंडफ, बाल झडऩे या सिर की त्वचा की अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं तो गिलोय के सेवन से आपकी ये समस्याएं भी दूर हो जाएंगे।

गिलोय का प्रयोग कैसे करें

गिलोय जूस

गिलोय की डंडियों को छील लें और इसमें पानी मिलाकर मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें। छान कर सुबह-सुबह खाली पेट पीएं। अलग-अलग ब्रांड का गिलोय जूस भी बाजार में उपलब्ध है।

काढ़ा

चार इंच लंबी गिलोय की डंडी को छोटा-छोटा काट लें। इन्हें कूट कर एक कप पानी में उबाल लें। पानी आधा होने पर इसे छान कर पीएं। अधिक फायदे के लिए आप इसमें लौंग, अदरक, तुलसी भी डाल सकते हैं।

पाउडर

यूं तो गिलोय पाउडर बाजार में उपलब्ध है। आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। इसके लिए गिलोय की डंडियों को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। सूख जाने पर मिक्सी में पीस कर पाउडर बनाकर रख लें।

गिलोय वटी

बाजार में गिलोय की गोलियां यानी टेबलेट्स भी आती हैं। अगर आपके घर पर या आस-पास ताजा गिलोय उपलब्ध नहीं है तो आप इनका सेवन करें।

अरंडी यानी कैस्टर के तेल के साथ गिलोय मिलाकर लगाने से गाउट(जोड़ों का गठिया) की समस्या में आराम मिलता है।इसे अदरक के साथ मिला कर लेने से रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या से लड़ा जा सकता है।चीनी के साथ इसे लेने से त्वचा और लिवर संबंधी बीमारियां दूर होती हैं।आर्थराइटिस से आराम के लिए इसे घी के साथ इस्तेमाल करें।कब्ज होने पर गिलोय में गुड़ मिलाकर खाएं।

साइड इफेक्ट्स का रखें ध्यान:-

वैसे तो गिलोय को नियमित रूप से इस्तेमाल करने के कोई गंभीर दुष्परिणाम अभी तक सामने नहीं आए हैं लेकिन चूंकि यह खून में शर्करा की मात्रा कम करती है। इसलिए इस बात पर नजर रखें कि ब्लड शुगर जरूरत से ज्यादा कम न हो जाए।

गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गिलोय के सेवन से बचना चाहिए। पांच साल से छोटे बच्चों को गिलोय न दे।

Our new products
18/05/2022

Our new products

Address

Sitamarhi

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919006271029

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GIKR Biochem P. LTD posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to GIKR Biochem P. LTD:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram