28/12/2019
बच्चो की देख भाल है जरुरी:
नवजात को जन्म के 1 से 28
दिनों तक अन्य शिशुओं की
अपेक्षा अतिरिक्त देखभाल की
जरूरत होती है. यह देखभाल बच्चे के संपूर्ण
स्वास्थ्य को निर्धारित करती है. वैसे बच्चे
जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है,
उन्हें संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है,
इसलिए उन्हे शुरू के 28 दिनों तक अधिक
देखभाल की आवश्यकता होती है. नवजात
की देखभाल का पहला और जरूरी हिस्सा
है, उसे जन्म के तुरंत बाद शिशु रोग विशेषज्ञ
(Pediatrician) से दिखाकर सुनिश्चित
करना कि बच्चा स्वस्थ है. उसके दिनचर्या
के लक्षण यदि असामान्य हो जैसे- जब
वह पेशाब न करे, बिल्कुल न रोये, अधिक
वजन या कम वजन का हो, तो तुरंत डॉक्टर
से संपर्क करें. यदि बच्चे की त्वचा पीली -
दिखे, तो यह पीलिया (जॉन्डिस) हो सकता
है. ऐसे में बच्चे को डॉक्टर की सलाह से
हल्की धूप में रखें.
मालिश है जरूरी : बच्चे की
रोजाना 10-15 मिनट मालिश जरूर करें.
इससे उसकी मांसपेशियां और जोड़ मजबूत
होते हैं. उसे थोड़ी देर धूप में जरूर बिठाएं,
इससे बच्चे को विटामिन डी की जरूरी
खुराक मिलती है. इसके लिए सर्दियों में सुबह
11 बजे से शाम 4 बजे के बीच कभी भी
20-25 मिनट के लिए उसे धूप में खेलने दें.