19/10/2025
हार्ट अटैक कम उम्र में क्यों बढ़ रहा है?
आजकल कई स्वस्थ और जिम जाने वाले युवा भी हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। इसके पीछे मुख्य कारण हैं – असंतुलित खानपान, तनाव, नींद की कमी, अत्यधिक स्ट्रेन वाला वर्कआउट, स्मोकिंग, एल्कोहल, और हाई कोलेस्ट्रॉल या शुगर का नियंत्रण न होना। ऐसे मामलों में दिल पर अचानक भार बढ़ने से ब्लड फ्लो रुक जाता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
कैसे करें बचाव
संतुलित और हृदय-स्वस्थ आहार लें — हरी सब्ज़ियाँ, फल, साबुत अनाज, कम नमक-चीनी का सेवन करें।
धूम्रपान और शराब से दूरी बनाए रखें।
तेज़ या हैवी वर्कआउट की बजाय नियमित मॉडरेट एक्सरसाइज करें जैसे वॉकिंग, योग और साइकिलिंग।
तनाव कम करें, ध्यान या मेडिटेशन अपनाएँ, और पूरी नींद लें।
हर 6 महीने पर ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच कराएँ।
कठिन एक्सरसाइज से पहले बेसिक कार्डियक चेकअप जरूर करवाएँ।
डॉ. पुरूषोत्तम कुमार
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardiologist)
पॉपुलर हार्ट क्लिनिक, कारगिल चौक, सितामढ़ी, बिहार
| हार्ट हेल्थ चेकअप और परामर्श के लिए आज ही संपर्क करें 8271450207 / 9113730020 / 7542824476