17/08/2023
#डिस्ट्रिक्ट_ब्लड_डोनर्_टीम_सीवान_बिहार
District blood doner team siwan & international access school के द्वारा सीवान सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमे 80 रक्तवीरों & रक्तविरंगाओ ने अपना रक्तदान किए। रक्तदान शिविर सुभारम्भ सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार भट के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि Dr Sohail Abbas सर DrAnup Dubey सर Dr शाहनवाज आलम सर Dr Madhuresh Thakur सर ट्रैफिक इंचार्ज शाहजहा खान सर जन सुराज के ज़िला अध्यक्ष इंतखाब अहमद मौजूद रहें DBDT टीम के सचिव साहिल मकसूद इंटरनेशनल एक्सेस स्कूल के ऑनर नूर आलम सर & DBDT टीम के एक्टिव मेंबर Irshad Hussain और साथ में ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी Dr अनिल कुमार सिंह रूबी सिंह एजाज अंसारी इमरान मास आसिफ अख्तर फहीम खान अनुराग यादव मोहम्मद राजा मुकेश जैसवाल अब्दुल सलीम मेराज अहमद आसिफ अली अमृता राय अनीश शर्मा मधु पांडे संजना सिंह इब्राहिम अली सदाम हुसैन इब्राहिम अली मेडिकल इंचार्ज Dr यूराज गुप्ता अन्य लोग भी मौजुद रहे।
Sahil Maqsood