21/09/2019
क्या फीजियो थेरेपी का मतलब ' सिकाई ' होता है?
अक्सर बहुत सारे लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते है या वो सिर्फ इतना ही जानते है कि फिजियो थेरेपी मतलब सिकाई।
इस सिकाई शब्द से बहुत बड़ा नुकसान लोगो को ही हुआ है क्योंकि वो सोचते है कि सिर्फ सिकाई के लिए फीजियो के पास क्यो जाए, क्यो पैसे खर्च करे?
इससे फायदा उन कम्पनियों को हो गया जो दरअसल सिर्फ और सिर्फ ' सिकाई' ही कर रही है और फ्री सिकाई के बहाने हजारो रुपये की सिकाई मशीन लोगो को बेच दी जा रही है ये बोलकर की यही सिकाई है, यही थेरेपी है।
इससे नुकसान लोगो का ही हुआ है।
इसलिए ये समझना बेहद जरूरी है कि क्या वाकई में फीजियो थेरेपी मतलब सिकाई है?
में कोशिश करता हूँ कि आसान तरीके से समझा सकूँ।
फीजियो थेरेपी मतलब भौतिक चिकित्सा, यानी जो भी तरीके का उपयोग आपकी समस्या यानी दर्द या त्तक्लीफ को दूर करने के लिए किया जाएगा वो सिर्फ भौतिक होगा।
अधिकतर फीजियो, सिकाई का इस्तेमाल करते है क्योंकि ये हमारा एक अहम टूल है जिसके लिए SWD मशीन या MOIST HEAT का इस्तेमाल किया जाता है। सिकाई के अपने फायदे होते है, सिकाई से हमारी मासपेशियां या जॉइंट जिस पर फीजियो को काम करना होता है वो रिलैक्स हो जाता है, इससे फीजियो को बाकी के काम जैसे जॉइंट मोबिलिटी, स्ट्रेचिंग, मायो फेसिअल रिलीस जैसे अन्य बहुत सारे तरीकों में मदद मिलती है।
फीजियो थेरेपी में सिर्फ सिकाई होती है ये बिल्कुल गलत है बल्कि फीजियो थेरेपी में सिकाई सिर्फ एक टूल है, एक शुरुआत का तरीका है, बाकी अन्य बहुत सारे तरीके है जिनका इस्तेमाल फीजियो थेरेपी में किया जाता है जैसे Joint mobilisation, MFR, MET, Stretching, Strengthening exercise, ROM exercise , अन्य मैन्युअल थेरेपी, इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके जिनमे कुछ मोडलिटीसभी शामिल है होते है जिनकी मदद से फीजियो थेरेपिस्ट अपने काम करते है। सभी का यह जिक्र नही किया जा सकता।
ज्यादा जानकारी आप अपने क्षेत्र में किसी भी फीजियो थेरेपिस्ट के पास जा कर समझ सकते है।
अपना भ्रम मिटाइये की फीजियो थेरेपी मतलब सिकाई। मेरा निवेदन है कि अगर सिर्फ सिकाई ही करनी है तो घर पर ही गरम पानी की थैली से कीजिये क्यो हजारो रुपये की सिकाई मशीन ख़रीद रहे है।
जागरूक बनिये।