02/11/2025
ध्यान रखना पूर्णिमा आने वाली है... पूर्णिमा की एक रात...
कहते हैं... पूर्णिमा की चाँदनी में सिर्फ उजाला नहीं होता, उसमें कर्मों को शुद्ध करने की अद्भुत शक्ति छिपी होती है... चंद्र शक्ति उसे मजबूत रखा करो...
इस रात अगर मन भारी है, लगता है कि भाग्य रुक सा गया है तो ये उपाय जरूर करो..
रात ११ बजे के बाद, स्नान करें और सफेद वस्त्र धारण करें। एक कटोरी में थोड़ा सा दूध, जल और चावल के दाने मिलाएँ
अब उसे चाँद की ओर उठाकर चंद्र स्त्रोत का पाठ करें. चंद्र स्त्रोत का पाठ करने के बाद मन ही मन ११ बार कहें..
हे चन्द्रदेव, मेरे कर्मों को निर्मल करें
अब उस मिश्रण को तुलसी या किसी पवित्र वृक्ष की जड़ में अर्पित करें कहा गया है – जब चाँद उस जल को छूता है, तो आपके पाप और अड़चनें उसी क्षण गलने लगती हैं...
और सुबह जब सूरज उगे – तो एक दीपक भगवान विष्णु के नाम से जलाएँ वो दीपक आपके नए भाग्य का आरंभ बनेगा।
आपकी "चन्द्र शुद्धि हो” और आप अपने जीवन को नये प्रकाश में बदलो !