Blood Donors Ganganagar Branch - SLSI

Blood Donors Ganganagar Branch - SLSI A Social Welfare Page, Use this only for Blood Emergency anywhere in Ganganagar District. The Page is Approved by NGO, " Save Life Save India - SLSI "

23/04/2021

सभी स्वस्थ नागरिकों से निवेदन है कि टीकाकरण से पहले आप रक्तदान अवश्य करें। क्योंकि टीकाकरण करवाने के उपरांत ब्लड बैंक में रक्त की कमी होनी की पूरी आशंका है। अतः रक्तदान कर अपने कर्तव्य का पालन करें...🙏

04/07/2016

____________सोच बदलें____________
मैं कमजोर हूं, मेरा वजन कम है, आज मेरे उपवास है, मैं आज बाहर हूं, मैं हर साल रक्तदान करता हूं, आज मेरा मन नही है, मेरे परिवार में जरूरत पर करूंगा, मुझे काम करना पड़ता है, मुझे आज वायरल है, अगली बार पक्का, दवा चालु है...
#रक्तदान नही करने के और भी बहाने हर रोज सुनने को मिलते है।
आपके रक्तदान नही करने से ब्लड़ बैंक में खून की कमी बनी रहती है। खून की कमी के कारण ही बहुत से बीमार को समय पर खून नही मिल पाता और अनहोनी हो जाती है।
आपके रक्तदान नही करने के कारण ही सभी जगह असामाजिक तत्वों का धन्धा पनप रहा है।
रक्तदान नही करने वाले ही खून के लिए दलालों को ढूंढ़ते है और पैसा देकर खून खरीदते है और यही लोग कहते है ब्लड़ तो पैसों से मिल ही जाता है तो हम क्यों रक्तदान करें।
सभी जानते है खून कही बनता नही है यह अपने शरीर से अपनी ईच्छा से ही निकाला जा सकता है। अपनी ईच्छा से अपना खून अपने शरीर से दूसरों के लिए निकलवाना ही स्वैच्छिक रक्तदान कहलाता है।
आपसे निवेदन है आप इस तरह के बहाने न बनाएँ और किसी अमुल्य जीवन को बचाने के लिए हर नब्बे दिन के अन्तराल में #अमृततत्त्व का दान करें और एक आदर्श नियमित रक्तदाता बनें।
नियमित रक्तदान करें,
यह महादान है।
वक्त दे रक्त दे
एक अपनी दुनिया अपनो की दुनिया

13/04/2016

👉🏿ब्लड डोनेशन में दूसरों के साथ अपना फायदा भी👇🏽

ब्लड डोनेशन को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट न होने के चलते बहुत से लोगों के मन में ब्लड डोनेशन को लेकर दुविधा बनी रहती है। ब्लड डोनेट करना क्यों जरूरी है और जरूरत पड़ने पर क्या करें, बता रहे हैं आदित्य मित्र:

क्यों है जरूरी

- 👉🏿ब्लड डोनेट कर एक शख्स दूसरे शख्स की जान बचा सकता है।

- 👉🏿ब्लड का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है।

-👉🏿 देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है। सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है।

👉🏿- हमारे शरीर में कुल वजन का 7% हिस्सा खून होता है।

👉🏿- आंकड़ों के मुताबिक 25 प्रतिशत से अधिक लोगों को अपने जीवन में खून की जरूरत पड़ती है।

क्या हैं फायदे

👉🏿- ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है।

👉🏿- एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है।

👉🏿- ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है।

ब्लड डोनेट करने से पहले
👉🏿- ब्लड देने से पहले मिनी ब्लड टेस्ट होता है, जिसमें हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन लिया जाता है। ब्लड डोनेट करने के बाद इसमें हेपेटाइटिस बी व सी, एचआईवी, सिफलिस व मलेरिया आदि की जांच की जाती है। इन बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर डोनर का ब्लड न लेकर उसे तुरंत सूचित किया जाता है।

👉🏿- ब्लड की कमी का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है।

👉🏿- 18 साल से अधिक उम्र के स्त्री-पुरुष, जिनका वजन 50 किलोग्राम या अधिक हो, वर्ष में तीन-चार बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने योग्य लोगों में से अगर मात्र 3 प्रतिशत भी खून दें तो देश में ब्लड की कमी दूर हो सकती है। ऐसा करने से असमय होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने से पहले व कुछ घंटे बाद तक धूम्रपान से परहेज करना चाहिए।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने वाले शख्स को रक्तदान के 24 से 48 घंटे पहले ड्रिंक नहीं करनी चाहिए।

👉🏿- ब्लड डोनेट करने से पहले पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के सही व स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

👉🏿👉🏿नोट: ब्लड डोनेट करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी भी तरह की कमी नहीं होती।
🙏🙏इस मैसेज हर आदमी व हर गुरूप में पहुचाआें ताकि रक्तदान करने वालो की गलतफहमी दूर हो सके तथा रक्तदान नहीं करने वाले भी ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करके खुद भी स्वस्थ रहे तथा कई लोगों की जान बचा सके|

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

SANDEEP SHARMA
From: (SLSI) SAVE LIFE SAVE INDIA CHARITÀBL TRUST (Rgd.)
9459082774 - 9882833732

13/03/2016

-------------------- खूनदान महादान --------------------
अगर एक छोटी सी सुई चुबो कर किसी को नया जीवन मिल सकता है तो कृप्या डरें मत

👉 सबसे बड़ा पुण्य का काम

👉 किसी माँ के बेटे की जिंदगी बचाना

👉 किसी बाप के भूढापे का सहारा बचाना

👉 किसी बहन को राखी के लिए भाई जैसे तोफे को नया जीवन देना
👉 किसी के परिवार को नई खुशियां देना

👉 थीलेसिमिया बच्चों और कैंसर के मरीज को जिंदगी देना

👉 फ्री मैडीकल चेकअप
1000 रूपये से लेकर 3000 रूपये के टेस्ट फ्री ( जैसे कैंसर, काला पीलिया, टी बी, HIV )

👉 पुराना खून निकल कर नया और बनना

आप जानते है एक बार खूनदान करने के आपको और किसी को कितना फ़ायदा हो सकता है कृप्या डरिये मत खूनदान करे खुश रहे और खुशीआं बाटें

Welcome to the online page of the blood bank - Ganganagar promoted by Save Life Save India - SLSI
04/03/2016

Welcome to the online page of the blood bank - Ganganagar promoted by Save Life Save India - SLSI

Address

Gol Bazar
Sri Ganganagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Blood Donors Ganganagar Branch - SLSI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram