Andhvidyalaya Ganganagar

Andhvidyalaya Ganganagar Jagdamba Andhvidhalaya Has Free Education and Hostel for Disabled & Charitable Eye Hospital for Needy

स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज की सानिध्य में श्री जगदंबा अंध विद्यालय गंगानगर द्वारा डबली राठान में दिनांक  26.10.2025 को न...
27/10/2025

स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज की सानिध्य में श्री जगदंबा अंध विद्यालय गंगानगर द्वारा डबली राठान में दिनांक 26.10.2025 को निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया जिसमें श्री जगदम्बा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा 248 मरीजो की जांच की गई और 25 मरीज मोतियाबिंद के इलाज के लिए चयनित किये गए , चयनित किए गए मरीजों को श्री जगदंबा अंध विद्यालय गंगानगर लाया जाएगा एवं उनके निशुल्क ऑपरेशन आज चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल दीक्षित की टीम द्वारा श्री गंगानगर चिकित्सालय में किये जाएंगे। इन मरीजो को निशुल्क रहना खाना पीना और दवाइंया एवम चश्मे भी दिए जाएंगे। नेत्र जांच शिविर श्री रामायण प्रचार समिति डबली राठान के सहयोग से लगाया गया। free Eye Camp Organised by Jagdamba Charitable Eye Hospital Andhvidhyalya Ganganagar

*ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतरये**अमृतकलशहस्ताय सर्वभयविनाशाय सर्वरोगनिवारणाय।* Dhanteras *धन त्रयोदशी* *(ध...
18/10/2025

*ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतरये*
*अमृतकलशहस्ताय सर्वभयविनाशाय सर्वरोगनिवारणाय।* Dhanteras *धन त्रयोदशी* *(धनतेरस) के शुभ अवसर पर हम आपको दीर्घ आयु, आरोग्य और सौभाग्य की कामना करते हैं। धनतेरस के पुण्य दिन पर आपको धन-संपत्ति की समृद्धि और स्वस्ति प्राप्त हो। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !* 🌼💫🕊️ Shri Jagdamba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan

*विश्व दृष्टि दिवस World Sight Day पर आज श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय अंधविद्यालय गंगानगर में नेत्र जांच शिविर,...
09/10/2025

*विश्व दृष्टि दिवस World Sight Day पर आज श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय अंधविद्यालय गंगानगर में नेत्र जांच शिविर, जागरूकता अभियान, शिक्षाप्रद कार्यशालाएँ, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिताएँ जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और दृष्टि हानि की रोकथाम को बढ़ावा देना है।* मुख्य कार्यक्रम श्री नागेश्वर हाल में आयोजित हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के कर कमल से किया गयाl उन्होंने विश्व दृष्टि दिवस की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "दृष्टि ईश्वर का अनमोल उपहार है, आंखें ही हैं जो हमें इस दुनिया से जोड़ती हैं इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आइए हम सब अधिक से अधिक लोगों को अंधेपन और दृष्टि संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक करें।" कार्यक्रम में श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्रदान पखवाड़े (25 अगस्त से 8 सितंबर तक) के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गयाl प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्री तिरुपति सिंह भाटी, सहायक प्रबंधक,आई बैंक सोसाईटी आँफ राजस्थान, डॉ. कर्ण आर्य (पूर्व डिप्टी सीएमएचओ) श्रीमती मनोरमा वैद्य (पूर्व प्रोफेसर आर्ट एंड क्राफ्ट गोदारा कॉलेज श्री गंगानगर) द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं का चुनाव किया गयाl प्रतियोगिता में गंगानगर पब्लिक स्कूल, बिरला पब्लिक स्कूल नोजगे पब्लिक स्कूल, गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल एवं ब्लूमिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया थाl जिसमें से 10 विद्यार्थी विजेता चुने गएl जबकि 15 विद्यार्थियों को प्रोत्साहित पुरस्कार दिए गएl प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता मुस्कान (गंगानगर पब्लिक स्कूल) एवं धानी गोयल (बिरला पब्लिक स्कूल) के विद्यार्थी रहे , दूसरा विजेता पुरस्कार तविशी अग्रवाल (नोजगे पब्लिक स्कूल) तृतीय पुरस्कार भानुज (गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल) ताबिशा (ब्लूमिंग डेल्स पब्लिक स्कूल) को मिला, स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दियाl श्री जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट महाविद्यालय के प्रशिक्षणर्थियों को रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सर्टिफिकेट दिए गएl कार्यक्रम में धर्मार्थ चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल दीक्षित एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा कटारिया बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर ध्यान आकर्षित करने के लिए दृष्टि दिवस का आयोजन होता हैl इसका मुख्य उद्देश्य आँखों और दृष्टि की सुरक्षा, दृष्टि दोष और अंधेपन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और आँखों और दृष्टि की देखभाल को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डालना हैl उन्होंने आह्वान किया कि अपनी दृष्टि को बेहतर बनाने और किसी भी संभावित समस्या का जल्दी पता लगाने के लिए नियमित रूप से नेत्र परीक्षण करवाएँ l कार्यक्रम में आमंत्रित विजेताओं उनके परिजनों के अलावा श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय का समस्त स्टाफ एवं श्री जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर्स एवं प्रशिक्षणर्थियों ने भाग लियाl श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की निदेशक श्रीमती रंजना सेठी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त कियाl उल्लेखनीय है कि स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के सानिध्य में श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की स्थापना के वर्ष 1993 से निरंतर राजस्थान एवं सीमांत पंजाब एवं हरियाणा के बड़े-छोटे दूर दराज के शहरों एवं गांव में जाकर अंध विद्यालय की टीम द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किए जा रहे हैंl जिसमें अनेकों जरूरतमंद बुजुर्ग लोग लाभान्वित हो रहे हैंl ये शिविर आम जनता, बच्चों और खास तौर पर वंचित समुदायों को लक्षित कर रहे हैंl रोगियों को शिविर स्थल से श्री गंगानगर में अंध विद्यालय अस्पताल में लाने एवं उनके इलाज के बाद उनको वापस घर तक छोड़ने की सेवाएं भी अंध विद्यालय द्वारा निशुल्क दी जा रही हैl Shri Jagdamba Charitable Eye Hospital Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan

श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय अंधविद्यालय श्री गंगानगर के स्थापना दिवस  की हार्दिक शुभकामनाएंl जगदंबा धर्मार्थ न...
29/09/2025

श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय अंधविद्यालय श्री गंगानगर के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंl जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की स्थापना भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव के कर कमलों से आज ही के दिन 29 सितंबर 1993 को हुई थी l ब्रह्मस्वरूप कर्मयोगी अनंत श्री विभूषित परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज की दूरदर्शी सोच, अतुल्य समाज -सेवा, असामान्य- प्रयास, अभूतपूर्व- प्रयोग की अनुसरणीय -मिसाल श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय (अंधविद्यालय श्रीगंगानगर) आज इस सीमांत क्षेत्र के लिए एक वरदान है यहां की अत्याधुनिक चिकित्सा एवं अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों से लाखों नेत्र रोगी लाभान्वित हो रहे हैंl यही नहीं इस अस्पताल में अपनी स्थापना के दिन से ही आज तक निरंतर बड़े -बड़े शहरों और दूरदराज के गांवों तक निशुल्क नेत्र जांच -लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाए जा रहे हैंl चिकित्सा शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को अस्पताल श्रीगंगानगर हस्पताल में लाकर निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैंl एवं सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद चश्मा एवं दवाइयां देखकर मरीज को अपने घर तक वापस पहुंचाया जाता हैl मरीज के रहने खाने की व्यवस्था भी श्री जगदंबा अंध विद्यालय द्वारा प्रदान की जाती हैl स्वामी श्री ब्रह्मदेव जी महाराज के सानिध्य में सभी लोग इस सेवा यज्ञ में निरंतर लगे हुए हैl* Shri Jagdamba Charitable Eye Hospital, Sri Jagdmba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan Helpline +919784778864

अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया । चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥ श्री चैतन्यमनोऽ भीष्टं स्थापितं येन भू...
05/09/2025

अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया ।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
श्री चैतन्यमनोऽ भीष्टं स्थापितं येन भूतले ।
International Teachers Day अध्यापक हमारे जीवन में उस सूर्य के समान हैं जिसके ज्ञान रूपी प्रकाश से हम अपने जीवन को हमेशा प्रकाशित कर सकते हैं। यह दिन हमारे देश के उन महान शिक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने हमारे देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने शिक्षकों का सम्मान करें, उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को अपने जीवन में उतारें, Shri Jagdamba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan Helpline +91 93525 85151

परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज की सानिध्य में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े National Eye Donation Fortnight के अंतर्गत श...
30/08/2025

परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज की सानिध्य में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े National Eye Donation Fortnight के अंतर्गत श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय अंध विद्यालय श्रीगंगानगर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत आज श्री नागेश्वर हाल में एक सेमिनार आयोजित किया गयाl इस अवसर पर श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीषा कटारिया ने नेत्रदान की चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद, दूरदृष्टि या दूरदृष्टि दोष, ऑपरेशन की गई आंखों या सामान्य बीमारियों से पीड़ित कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी उम्र, लिंग, धर्म या रक्त समूह कुछ भी हो, अपनी आंखें दान कर सकता है. क्षतिग्रस्त कॉर्निया को दान किए गए (स्वस्थ) कॉर्निया से बदलकर कॉर्नियल अंधेपन का इलाज किया जा सकता है. व्यक्ति की मृत्यु के छह घंटे के भीतर, कॉर्निया को हटा दिया जाना चाहिए। एक दाता दो कॉर्नियल अंधे व्यक्तियों को दृष्टि प्रदान कर सकता है राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा शुरू होने से दान की दर में वृद्धि हुई है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की निदेशक श्रीमती रंजना सेठी ने अपील की कि लोग जीवित रहते हुए नेत्रदान का संकल्प लें और परिवार को सूचित करें, क्योंकि यह मृत्यु के बाद भी जीवन देने का सबसे महा दान है नेत्रदान एक ऐसा परोपकारी कार्य है, जो न केवल व्यक्तियों के जीवन को रोशनी प्रदान करता है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाता है. नेत्रदान मृत्यु के बाद भी जीवन देने का अवसर है. .जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्री जगदंबा अंध विद्यालय एवं श्री जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षणर्थियों द्वारा रंगोलिया सजाई गई l एवं नेत्रदान करने के संकल्प लिए गए एवं फॉर्म भरे गए,l श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों में नेत्रदान के महत्व पर ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है l विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा हैl बता दें कि हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर तक 15 दिवसीय राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य नेत्रदान के महत्व को बढ़ावा देना और कॉर्नियल ब्लाइंडनेस को कम करना है श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय 8 सितंबर तक इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा Shri Jagdamba Charitable Eye Hospital Andhvidhyalya Shri Ganganagar Rajasthan Helpline +919784778864

श्री जगदंबा अंधविद्यालय विद्यालय गंगानगर के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के परम शिष्य स्वामी निजानंद जी का जन्मदि...
20/08/2025

श्री जगदंबा अंधविद्यालय विद्यालय गंगानगर के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के परम शिष्य स्वामी निजानंद जी का जन्मदिन आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया lश्री जगदंबा अंधविद्यालय के दृष्टि बाधित एवं मुकबधिर विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों एवं श्री जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षणर्थियों द्वारा साथ मिलकर केक काटा गया l स्वामी निजानंद जी ने अपने गुरुदेव स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कियाl स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज ने जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें व शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा कि ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ एवं लम्बी उम्र दे। जगदंबा माता मंदिर एवं श्री नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर में धार्मिक कर्मकांड हवन,यज्ञ एवं पूजा पाठ, रुद्राभिषेक संपन्न हुआ, श्री जगदंबा अंध विद्यालय के दृष्टि बाधित बच्चों ने भजन गाकर स्वामी निजानंद जी को जन्मदिन की बधाइयां दी एवं मूकबधिर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रकार की पेंटिंग एवं रंग बिरंगी आकृतियां चित्र बनाकर स्वामी निजानंद जी को भेंट कियाl श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की निदेशक श्रीमती रंजना सेठी एवं डॉक्टर, नर्स एवं स्टाफ, अंधविद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापक एवं प्रोफेसर ने स्वामी निजानंद जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, दोपहर को श्री जगदंबा लंगर हाल में महाभोज आयोजित किया, सभी ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया,*

दीर्घायुरारोग्यमस्तु,सुयशःभवतु,विजयः भवतु, जन्मदिनशुभेच्छाः।स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के परम शिष्य *स्वामी निजानंद जी म...
20/08/2025

दीर्घायुरारोग्यमस्तु,सुयशःभवतु,
विजयः भवतु, जन्मदिनशुभेच्छाः।
स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के परम शिष्य *स्वामी निजानंद जी महाराज* जन्मदिन की कोटि-कोटि शुभकामनाएं, आप दीर्घायु और आरोग्य हों, और जिंदगी में हमेशा ही यश प्राप्त करें, यही शुभकामना है कि आपको हर कदम कदम पर सफलता मिले। Shri Jagdamba Andhvidhyalya Institution, Sri Ganganagar

Happy Independence Day 2025 Shri Jagdamba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan
15/08/2025

Happy Independence Day 2025 Shri Jagdamba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan

स्वतंत्रता दिवस independence Day समारोह के उपलक्ष्य में स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज Swami Brahmdev Ji Maharaj के सानिध्य ...
12/08/2025

स्वतंत्रता दिवस independence Day समारोह के उपलक्ष्य में स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज Swami Brahmdev Ji Maharaj के सानिध्य में श्री जगदंबा अंध विद्यालय संस्थान से हर घर तिरंगा अभियान Har Ghar Tiranga निरंतर शुरू हो गया। जिसके अंतर्गत लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराकर इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। आज स्वामी निजानंद जी महाराज के नेतृत्व में नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी क्लिक कर इसे harghartiranga.com पर अपलोड करने का आग्रह किया हैl श्री जगदंबा अंध विद्यालय में तिरंगा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया एवं फोटो क्लिक करके अपलोड की गई l श्री जगदंबा अंध विद्यालय श्री जगदंबा मुकबधिर विद्यालय एवं श्री जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट महाविद्यालय का लेक्चर प्रोफेसर अध्यापक, विद्यार्थी एवं प्रशिक्षणर्थी सभी लोग हर घर तिरंगा अभियान को प्रसार और बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी निजानंद जी ने कहा कि पूरे भारत में हर घर तिरंगा अभियान को अभूतपूर्व भागीदारी गहरी देशभक्ति की भावना को दर्शाता है, जो लोगों को एकजुट करती है और तिरंगे में उनके अटूट गौरव को दर्शाती है।, Shri Jagdamba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar

Address

Hanumangarh Road
Sri Ganganagar
335001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 10am - 1pm

Telephone

+911542464358

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Andhvidyalaya Ganganagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Andhvidyalaya Ganganagar:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram