09/10/2025
*विश्व दृष्टि दिवस World Sight Day पर आज श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय अंधविद्यालय गंगानगर में नेत्र जांच शिविर, जागरूकता अभियान, शिक्षाप्रद कार्यशालाएँ, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिताएँ जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और दृष्टि हानि की रोकथाम को बढ़ावा देना है।* मुख्य कार्यक्रम श्री नागेश्वर हाल में आयोजित हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के कर कमल से किया गयाl उन्होंने विश्व दृष्टि दिवस की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "दृष्टि ईश्वर का अनमोल उपहार है, आंखें ही हैं जो हमें इस दुनिया से जोड़ती हैं इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आइए हम सब अधिक से अधिक लोगों को अंधेपन और दृष्टि संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूक करें।" कार्यक्रम में श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्रदान पखवाड़े (25 अगस्त से 8 सितंबर तक) के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गयाl प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्री तिरुपति सिंह भाटी, सहायक प्रबंधक,आई बैंक सोसाईटी आँफ राजस्थान, डॉ. कर्ण आर्य (पूर्व डिप्टी सीएमएचओ) श्रीमती मनोरमा वैद्य (पूर्व प्रोफेसर आर्ट एंड क्राफ्ट गोदारा कॉलेज श्री गंगानगर) द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं का चुनाव किया गयाl प्रतियोगिता में गंगानगर पब्लिक स्कूल, बिरला पब्लिक स्कूल नोजगे पब्लिक स्कूल, गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल एवं ब्लूमिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया थाl जिसमें से 10 विद्यार्थी विजेता चुने गएl जबकि 15 विद्यार्थियों को प्रोत्साहित पुरस्कार दिए गएl प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता मुस्कान (गंगानगर पब्लिक स्कूल) एवं धानी गोयल (बिरला पब्लिक स्कूल) के विद्यार्थी रहे , दूसरा विजेता पुरस्कार तविशी अग्रवाल (नोजगे पब्लिक स्कूल) तृतीय पुरस्कार भानुज (गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल) ताबिशा (ब्लूमिंग डेल्स पब्लिक स्कूल) को मिला, स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दियाl श्री जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट महाविद्यालय के प्रशिक्षणर्थियों को रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सर्टिफिकेट दिए गएl कार्यक्रम में धर्मार्थ चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल दीक्षित एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा कटारिया बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर ध्यान आकर्षित करने के लिए दृष्टि दिवस का आयोजन होता हैl इसका मुख्य उद्देश्य आँखों और दृष्टि की सुरक्षा, दृष्टि दोष और अंधेपन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और आँखों और दृष्टि की देखभाल को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डालना हैl उन्होंने आह्वान किया कि अपनी दृष्टि को बेहतर बनाने और किसी भी संभावित समस्या का जल्दी पता लगाने के लिए नियमित रूप से नेत्र परीक्षण करवाएँ l कार्यक्रम में आमंत्रित विजेताओं उनके परिजनों के अलावा श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय का समस्त स्टाफ एवं श्री जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर्स एवं प्रशिक्षणर्थियों ने भाग लियाl श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की निदेशक श्रीमती रंजना सेठी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त कियाl उल्लेखनीय है कि स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के सानिध्य में श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की स्थापना के वर्ष 1993 से निरंतर राजस्थान एवं सीमांत पंजाब एवं हरियाणा के बड़े-छोटे दूर दराज के शहरों एवं गांव में जाकर अंध विद्यालय की टीम द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किए जा रहे हैंl जिसमें अनेकों जरूरतमंद बुजुर्ग लोग लाभान्वित हो रहे हैंl ये शिविर आम जनता, बच्चों और खास तौर पर वंचित समुदायों को लक्षित कर रहे हैंl रोगियों को शिविर स्थल से श्री गंगानगर में अंध विद्यालय अस्पताल में लाने एवं उनके इलाज के बाद उनको वापस घर तक छोड़ने की सेवाएं भी अंध विद्यालय द्वारा निशुल्क दी जा रही हैl Shri Jagdamba Charitable Eye Hospital Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan