Arora Ortho Centre

Arora Ortho Centre डॉ. ए.पी. सिंह हड़्डी एवं जोड़ रोग विषेशज्ञ, M.B.B.S, D. Orth, M.S (Orth), FIPM, FIOR, (पूर्व सीनियर रेजिडेंट, पी.जी.आई.चण्डीगढ़)

हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाएं

प्लास्टर की सुविधा,

एक्सरे की सुविधा,

हर प्रकार के फ्रेक्चर का ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा किया जाता है,

जोड़ प्रत्यरोपड (Joint Replacement),

बच्चों के हड्डी रोग का इलाज,

Cerebral Palsy का आप्रेशन, शारीरक हड्डी से सम्बंधित सभी रोगों का आधुनिक तकनीकी के माध्यम से ईलाज

||जाने क्या है स्पाइन फ्रैक्चर सर्जिकल स्टैब्लाइजेशन? (Spine fracture surgical stabilization)||||कार एक्सीडेंट होने, गिर...
31/10/2020

||जाने क्या है स्पाइन फ्रैक्चर सर्जिकल स्टैब्लाइजेशन? (Spine fracture surgical stabilization)||

||कार एक्सीडेंट होने, गिरने, लड़ाई-झगडे या खेल-कूद के दौरान आघात लगने, और जैसी बीमारियों से हमारी रीढ़ की हड्डी में उपस्थित एक या एक से अधिक हड्डियों का टूट जाना Spine Fracture कहलाता है। रीढ़ की हड्डी टूटने पर अत्यधिक दर्द, सूजन के अलावा पैरों में कमज़ोरी आना, सुन्नता, चलने-फिरने में परेशनी या असमर्थता आदि लक्षण देखे जाते है।

||स्पाइन फ्रैक्चर का इलाज||

स्पाइन फ्रैक्चर अक्सर ठीक हो जाता है किन्तु जरुरत पड़ने पर सर्जरी या brace के द्वारा stabilization किया जाता है। स्पाइन फ्रैक्चर का इलाज तीन प्रकार से किया जाता है:

✦ ब्रेसेस और ओर्थोटिक्स (Braces & Orthotics)
ये रीढ़ को स्थिरता प्रदान करते है, संरेखण (alignment) बनाए रखते है और movement घटाकर दर्द भी कम करते है।

✦ Instrumentation & Fusion:
इसमें सर्जीकल क्रिया द्वारा प्लेट्स, रोड्स, पेडिकल स्क्रूज़ की मदद से अस्थिर फ्रैक्चर को जोड़ा जाता है।

✦ वर्टीब्रोप्लास्टी और काईफोप्लास्टी (Vertebroplasty & Kyphoplasty)
ये दोनों मिनिमली इनवेसिव ( ) तकनीक है जिसमे छोटा चीरा लगाकर बोन सीमेंट (bone cement) इंजेक्ट किया जाता है।||
रीढ़ की हड्डी सम्बन्धी सभी समस्याओं के समाधान के लिए #अरोड़ा_ऑर्थो_एंड_मेडिकल_सेंटर (सुल्तानपुर) से परामर्श कर सकते है।

हेल्पलाइन: 7309304769


Address

Punjabi Colony Gurudwara Gate Allahabad Road
Sultanpur
228001

Telephone

+917309304769

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arora Ortho Centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category