31/10/2020
||जाने क्या है स्पाइन फ्रैक्चर सर्जिकल स्टैब्लाइजेशन? (Spine fracture surgical stabilization)||
||कार एक्सीडेंट होने, गिरने, लड़ाई-झगडे या खेल-कूद के दौरान आघात लगने, और जैसी बीमारियों से हमारी रीढ़ की हड्डी में उपस्थित एक या एक से अधिक हड्डियों का टूट जाना Spine Fracture कहलाता है। रीढ़ की हड्डी टूटने पर अत्यधिक दर्द, सूजन के अलावा पैरों में कमज़ोरी आना, सुन्नता, चलने-फिरने में परेशनी या असमर्थता आदि लक्षण देखे जाते है।
||स्पाइन फ्रैक्चर का इलाज||
स्पाइन फ्रैक्चर अक्सर ठीक हो जाता है किन्तु जरुरत पड़ने पर सर्जरी या brace के द्वारा stabilization किया जाता है। स्पाइन फ्रैक्चर का इलाज तीन प्रकार से किया जाता है:
✦ ब्रेसेस और ओर्थोटिक्स (Braces & Orthotics)
ये रीढ़ को स्थिरता प्रदान करते है, संरेखण (alignment) बनाए रखते है और movement घटाकर दर्द भी कम करते है।
✦ Instrumentation & Fusion:
इसमें सर्जीकल क्रिया द्वारा प्लेट्स, रोड्स, पेडिकल स्क्रूज़ की मदद से अस्थिर फ्रैक्चर को जोड़ा जाता है।
✦ वर्टीब्रोप्लास्टी और काईफोप्लास्टी (Vertebroplasty & Kyphoplasty)
ये दोनों मिनिमली इनवेसिव ( ) तकनीक है जिसमे छोटा चीरा लगाकर बोन सीमेंट (bone cement) इंजेक्ट किया जाता है।||
रीढ़ की हड्डी सम्बन्धी सभी समस्याओं के समाधान के लिए #अरोड़ा_ऑर्थो_एंड_मेडिकल_सेंटर (सुल्तानपुर) से परामर्श कर सकते है।
हेल्पलाइन: 7309304769