Health is Wealth

Health is Wealth Wealth Will Be Available Again, But A Healthy Body Will Not Be Available

19/04/2020

# मोदी जी है तो ही मुमकिन है

# मोदी जी के लिए चंद शब्द # अमिताभ बच्चन जी के जुबान से 👍🏻👇🏻👇🏻🇮🇳🙏🏻🇮🇳👇🏻👇🏻👍🏻 LIKE

15/04/2020

🚩 जय माता दी 🚩

लॉक डाउन के कारण यात्रियों की आवाजाही नहीं होने पर माता वैष्णो देवी में अर्द्धकुवारी में माता के शेर ने दिए दर्शन !
Lockdown के चलते माता वैष्णों देवी का सिंह भी निकला आम जनता का हाल जानने

🙏 जय माता दी 🙏 👇🏻👇🏻👇🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻👇🏻👇🏻👇🏻

इस वीडियो को लाइक और शेयर करके 1,00,000 के से ज्यादा ले जाना है दोस्तों कमेंट बॉक्स में जरुर लिख क बताइये और इस वीडियो को लिखे फॉलो और शेयर करना न भूले

एक बेटे का उसकी माँ के प्रति लगाव देख के बेटे के प्यार की हद देख आप रो पड़ेगे अपनी माँ से प्रेम कौन नहीं करता है अगर खुद...
15/04/2020

एक बेटे का उसकी माँ के प्रति लगाव देख के बेटे के प्यार की हद देख आप रो पड़ेगे अपनी माँ से प्रेम कौन नहीं करता है अगर खुद से ज्यादा प्रेम अपने माँ बाप से करते है तोह इस पोस्ट को इतना शेयर कीजियेगा कि हम एक मिसाल कायम कर दे इस विश्व के सामने
👇🏻👇🏻👇🏻🙏🏻🙏🏻👇🏻👇🏻👇🏻
पढ़ कर आप अपनी राय जरुर हमें बताइए और हमारे पेज को लाइक शेयर और फॉलो जरुर करे ऐसे ही दिल को छू लेने वाले से और अनमोल तथ्यो के लिए धन्यवाद्

अख़बार बेचने वाला 10 वर्षीय बालक एक मकान का गेट बजा रहा है।
मालकिन - बाहर आकर पूछी क्या है ?
बालक - आंटी जी क्या मैं आपका गार्डेन साफ कर दूं ?
मालकिन - नहीं, हमें नहीं करवाना है, और आज अखबार नही लाया ।
बालक - हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में.. "प्लीज आंटी जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा,आज अखबार नही छपा,कल छुट्टी थी दशहरे की ।"
मालकिन - द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है, कितने पैसा लेगा ?"
बालक - पैसा नहीं आंटी जी, खाना दे देना।"
मालकिन- ओह !! आ जाओ अच्छे से काम करना ।
(लगता है बेचारा भूखा है पहले खाना दे देती हूँ..मालकिन बुदबुदायी।)
मालकिन- ऐ लड़के..पहले खाना खा ले, फिर काम करना ।
बालक -नहीं आंटी जी, पहले काम कर लूँ फिर आप खाना दे देना।
मालकिन - ठीक है, कहकर अपने काम में लग गयी।
बालक - एक घंटे बाद "आंटी जी देख लीजिए, सफाई अच्छे से हुई कि नहीं।
मालकिन -अरे वाह! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है, गमले भी करीने से जमा दिए। यहां बैठ, मैं खाना लाती हूँ।
जैसे ही मालकिन ने उसे खाना दिया, बालक जेब से पन्नी निकाल कर उसमें खाना रखने लगा।
मालकिन - भूखे काम किया है, अब खाना तो यहीं बैठकर खा ले। जरूरत होगी तो और दे दूंगी।
बालक - नहीं आंटी, मेरी बीमार माँ घर पर है,सरकारी अस्पताल से दवा तो मिल गयी है,पर डाॅ साहब ने कहा है दवा खाली पेट नहीं खाना है।
मालकिन की पलके गीली हो गई..और अपने हाथों से मासूम को उसकी दूसरी माँ बनकर खाना खिलाया फिर उसकी माँ के लिए रोटियां बनाई और साथ उसके घर जाकर उसकी माँ को रोटियां दे आयी । और आते आते कह कर आयी "बहन आप बहुत अमीर हो जो दौलत आपने अपने बेटे को दी है वो हम अपने बच्चों को नहीं दे पाते हैं" ।
माँ बेटे की तरफ डबडबाई आंखों से देखे जा रही थी...बेटा बीमार मां से लिपट गया...

एक बेटे का उसकी माँ के प्रति लगाव देख के बेटे के प्यार की हद देख आप रो पड़ेगे अपनी माँ से प्रेम कौन नहीं करता है अगर खुद से ज्यादा प्रेम अपने माँ बाप से करते है तोह इस पोस्ट को इतना शेयर कीजियेगा कि हम एक मिसाल कायम कर दे इस विश्व के सामने
👇🏻👇🏻👇🏻🙏🏻🙏🏻👇🏻👇🏻👇🏻

पसन्द आये तो कमेंट शेयर 👍 KARNA NA BHULE

13/04/2020

JAI SHREE RAM JARUR LIKHE COMMENT MAIN OR LIKE FOLLOW SHARE KARNA NA BHULE AGAR KATTAR RAM BHAKT OR HINDUSTANI HAI TOH

Kam KhaoGamm khaoLimit your Needs PM ने कहा ,लड़ाई लंबी है ..मतलब लॉक डाउन भी लंबा हे ..अगर सिर्फ21 दिन का होता तो ये कहत...
11/04/2020

Kam Khao

Gamm khao

Limit your Needs

PM ने कहा ,

लड़ाई लंबी है ..मतलब लॉक डाउन भी लंबा हे ..अगर सिर्फ21 दिन का होता तो ये कहते की कुछ ही दिन की बात है ..
1_ MOST IMPORTANT ..फ़िज़ूल खर्ची बिलकुल,बिल्कूल ना करे ,चाहे आपके अकाउंट में लाखों रूपये क्यों ना हो,कैश की प्रॉब्लम हुई तो वो लाखो रूपये कोई काम के नही ..
2_आशावादी दृष्टिकोण व सकारत्मक सोच रखने वाले लोगों से प्रेरणा लेते रहेँ ।
3_ मिल्क पाउडर का स्टॉक रखे
4_ दवाइयों का स्टॉक रखे जो रेगुलर लेते हो,बीपी, सुगर,थायरॉइड etc
5_ खाना बिलकुल वेस्ट ना करें ,बिलकुल भी नही ..
लंच का बचा है तो डिनर (शाम) में यूज़ कर ले .. रोटियां बची है तो तल कर रख ले उन्हें चाय के साथ खा ले
चावल ज्यादा बचे हे तो शाम को पुलाव बना ले, भूख से थोडा कम खाना खाने की आदत डाले।अभी नये ..... आइटम बनाकर खाने का समय नही है, सयंम रखे
6- थोड़ा दही प्रतिदिन जमाते रहे।
7_ बच्चों की जिद्द पर लगाम लगाये,उनको बुरे वक़्त के बारे में बताये .. लड़ने की हिम्मत दे उन्हें ,"तुम स्ट्रांग हो..,समझदार हो .." ऐसे लफ़्ज़ों से उन्हें स्ट्रांग बनाये ..
8_ जहा ज़रूरत है वही खर्च करें (नाश्ता ,फ्रूट्स,स्नैक्स,कोल्ड ड्रिंक,मिठाईयाँ,नमकीन,बिस्किट पर रोक लगाए)
9_ सिंपल खाना खाएं (वक़्त बदलेगा तो अच्छा भी खाएंगे)
10_ अपने गरीब रिश्तेदार और पड़ोसियों का खास ख्याल रखे ..
11_ घर में 1st aid किट की दवाइयां ज़रूर रखे ,जैसे बुखार,जुखाम,पेट दर्द,उल्टियां,pain किलर ,iodex ,sofromycin ,
12 _ सुखी सब्जियों का स्टॉक करे---राजमा,मूँग, चवले, चने, छोले,केर-सांगरी, पापड़, मैथी दाना,
छोटी सी कोशिश ..
13_ मंदिर जाने के लिए जिद्द ना करें।सार्वजनिक रूप से भीड़ मे ना मिले।लोगो से सोशीयल डिस्टेंस रखें ।
14_आपस में प्रेम से रहे भुतकाल के झगड़े भूलने का समय है जिद्द छोड दें
15_ स्वयं कुछ नया सीखे एवं बच्चो को भी योजनाबद्ध तरीके से कुछ नया सिखाएं

आपके माइंड में कुछ suggestion और अच्छे ideas हो तो family group me और मीलने वालो को msg करे

Stay Home Stay Safe

अनमोल वचन कड़वी मगर सच है ज्ञान की जीवन को सही रास्ता दिखाने वाली बातें
11/04/2020

अनमोल वचन कड़वी मगर सच है ज्ञान की जीवन को सही रास्ता दिखाने वाली बातें

बोलो राधे राधे

10/04/2020

Gareeb bachpan se hi apni khwahishon Ko marna sikh lete hain 😓😥

AAIYE KUCH KAMAL KA KARTE HAI DURING YOUR QUARANTINE TIME IN HOME !! 😅😆😂🤣🤩🥳😎INKA JAWAB SOCH K COMMENTS MAIN DIJIYE OR AG...
09/04/2020

AAIYE KUCH KAMAL KA KARTE HAI DURING YOUR QUARANTINE TIME IN HOME !! 😅😆😂🤣🤩🥳😎

INKA JAWAB SOCH K COMMENTS MAIN DIJIYE
OR AGAR ACCHA LAGE TOH LIKE FOLLOW OR SHARE KARNA NA BHULE FRIEND'S 🤭🤭

"" लगता है कि "" किसी भी अन्य व्यक्ति से पहले ही आपको मिल सकता है? इसे जल्दी करो अक्षरों का जादू *

'बा 'अक्षर से शुरू होनेवाले शब्द जवाब में लिखिये।

1) एक सूखा मेवा -
2)सुग्रीव का बड़ा भाई -
3)राजा को कहते है -
4)गाँधीजी इस नाम से जाने जाते है -
5)एक धान्य,अनाज-
6)ज्यादा बाते करने वाला -
7)समुद्र के किनारे बिछी होती है -
8)एक जंगली जानवर -
9)एक विस्फोटक पदार्थ -
10)आकाश में छानेवाले -
11)कानों में पहनने वाला आभूषण -
12)एक पक्षी -
13)दीपक में जलने वाली -
14) रिमझिम अच्छी लगती है -
15)एक अस्त्र -
16)गांधीजी की पत्नी इस नाम से जानी जाती है -
17)एक चप्पल-जूते की कंपनी -
18)सिरदर्द की दवा -
19)लड़कों की शादी में निकली जाती है -
20)श्री कॄष्ण अति प्रिय -
21)एक फिल्म-
22)पिता का समानार्थी-
23)एक ऐसी जगह जहाँ लोग टहलने ,खेलने जाते है-
24)मंडी ,हाट -
25)राजस्थानी व्यंजन -
26)एक शहर-
27)स्त्रियों की सुंदरता में चार चांद लगाते है-
28) एक मिठाई -
29)छोटे बच्चे को कहते है -
30)एक खेल -

09/04/2020

"" कैलकुलेटर से भी तेज़ मोची का गणित .. ""

Address

Surat
395010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Health is Wealth posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram