तेरापंथ युवक परिषद् उधना। जो अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की एक विशिष्ट शाखा परिषद् भी हैं।
इस संस्था का आत्म केंद्र है श्री महावीर चिकित्सालय आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर तीन रास्ता - उधना। इस परिषद् द्वारा सन् 1994 में सेवा के रूप में जहां पहला कदम बढ़ाया गया वो है होम्योपैथिक चिकित्सालय।
इस प्रकल्प में उधना, पाण्डेसरा, भेस्तान, नवागांव, डिंडोली के सधार्मिक परिवारों का इतना सहयोग मिला कि परिषद् ने अपने सेवा के उपक्रम को महज 3 वर्ष बाद सन् 1997 में अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैबोरेट्री के साथ समाज के समक्ष प्रस्तुत किया।
2012 में पैथोलॉजी लैबोरेट्री में अत्याधुनिक मशीनों के साथ थायराइड जांच मशीन की स्थापना की गई। ये सब भी आप सभी के योगदान से संभव हो पाया।
निरंतर जन सेवा की अपनी गतिविधियों को बढ़ाते हुए इस संस्था ने सन् 2014 में दंत चिकित्सालय, सन् 2016 में डिजिटल एक्सरे विभाग,एवं सन् 2017 में डायलिसिस सेंटर जो तेरापंथ समाज द्वारा संचालित देश का प्रथम डायलिसिस सेंटर उधना द्वारा प्रारंभ किया गया।
इन सभी सेवा कार्यो में समाज के आप सभी भामाशाहों का अतुलनीय सहयोग परिषद् मिला,जनमानस की सेवा भावना ने तेयुप उधना परिषद् को हमेशा सेवा के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाने हेतु अपना विशेष सहयोग ओर स्नेह दिया, ओर आप सभी ने इस संस्था पर जो विश्वास जताया उस विश्वास की डोर को थामकर इस संस्था ने सन् 2019 में 2D ECHO, ECG, और सोनोग्राफी विभाग को जनता की सेवा हेतु प्रारंभ किया।
एक छोटा सा बीज जो तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा सन् 1994 बोया गया श्री महावीर चिकित्सालय वह आज एक वटवृक्ष बनकर उधना समाज के सामने लहरा रहा है,ओर आज ये संपूर्ण सूरत और भारत में आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम से प्रसिद्ध है।