27/10/2025
A tale of fertility hope:
ये एक ऐसी चमत्कारिक कहानी है, जहाँ नॉर्थ इंडिया का एक कपल, 2019 मे 19 साल की शादी के बाद हमारे पास आया था। हमारी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की पहली साइकिल में ही, 34 साल की उम्र में वो पहली बार माँ बनी एक प्यारी सी बेटी की।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई... 38 की उम्र में उन्होंने फिर से कोशिश की, उस बार सफलता नहीं मिली।
कुछ वक्त के लिए उन्होंने रुकना पड़ा... और फिर जनवरी 2025 में, किस्मत ने उनका साथ दिया और हमारे यहाँ ही वापस उन्होंने फर्टिलिटी ट्रीटमेंट शुरू किया और उनको एक प्यारा सा बेटा हुआ
सबसे खूबसूरत बात ये रही कि उनके फर्टिलिटी सफ़र के हर पल में उनकी बड़ी बेटी - जो खुद भी हमारी ही ट्रीटमेंट से हुई है, वह अपनी मम्मी के साथ रही, उनके हर चेकअप, हर विज़िट में... और अपने भाई के जन्म से पहले भी ! एक फ़र्टिलिटी और आईवीएफ एक्सपर्ट के रूप में, मैं खुद को धन्य महसूस करती हूँ कि ऐसे कई कपल्स की फर्टिलिटी जर्नी का हिस्सा बनकर उनके परिवार बनने के सपने को साकार कर रही हूँ।