07/09/2025
मानसून के मौसम में फंगल इंफेक्शन से बचाव और समय पर इलाज बेहद जरूरी है। जन औषधि की दवा के साथ आप खुजली, लालपन और जलन जैसी समस्याओं से जल्दी राहत पा सकते हैं। जन औषधि की एंटी-फंगल दवाइयाँ सुरक्षित, असरदार और काफी किफायती हैं, जो आपकी त्वचा की पूरी सुरक्षा करती हैं। आपके नज़दीकी जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध है।