07/05/2020
दवा की दुकान (मेडिकल शॉप ) व्यापारी को अपशब्द ; joke कहने वालों जरा आपको बता दू कि,
मौजूदा समय में कुछ वस्तुओ के कुछ दाम ज़रूर बड़े है उसके कुछ प्रमुख कारण भी है जिन्हें आपके ध्यान में लाना ज़रूरी है .
1) सभी ट्रांसपोर्ट ने अपना भाड़ा दुगना या उससे भी ज़्यादा कर दिया है क्योंकि उन्हें सिर्फ एक दिशा का भाड़ा मिल रहा है ..
2) माल की शॉर्टेज का भी एक कारण है कोई भी ट्रांसपोर्ट का ड्राइवर जल्दी तैयार नही हो रहे माल लाने में , क्योंकि उन्हें भी अपनी जान उतनी ही पयारी है जितनी अपन सबको , फिर हाईवे पर ढाबे बंद होने से उन्हें भोजन चाय और अन्य ज़रूरी सामान की भी दिक्कत हो रही है .
3) हर एक ब्रांडेड कंपनियों ने सभी स्कीमों पर पाबंदी लगा दी है क्योंकि कंपनी में काम करने वाले मजदूर छुटियों पर है ,वे काम नही करना चाहते है ,इसलिए कई कंपनी में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आई है ..
4)दवा की दुकान के परिवार वालो ने बंद करने की गुहार लगाई थी ,लेकिन सरकार ने विनंती करके खुलवाया ,ताकि आप दवा के अभाव मै जीवन्त ना मर जाये ....aspa act lagaya Hai;
5) होलसेल और रिटेल दवा व्यापारी अब दुकानें बंद करने के विचार में है क्योंकि मार्किट में व्यपारी भी कोरोना पॉजिटिव होने लगे है . Even death BHI ho R'ahi Hai; हमारे परिवार वालो को भी डर लगता है।
6) अगर आप सोचते हो कि दवा वालों ने आपको लुटा है तो आप एक दम गलत हो , रिटेल आपके लिए रोज़ माल मार्किट से लाता है , और होल्सेलर र 8 बजे से 1 बजे मार्किट में माल की अन्लोडिंग (डबल मज़दूरी) और आपके लिए माल की व्यवस्था करता है . ( police की पाबंदीयों के बॉबजूद )
कंपनिया अड्वान्स ₹ ले रही हे.
ग्राहकों से उधारी नही आ रही .
किराया ;तनखा ; interest;light;चालू हे.
अगर दवा व्यापारी अपने मौत के रिस्क पर आपसे 2 -3 रुपये का व्यापार भी नही करेगा क्या ? क्योंकि उसका भी परिवार और वो अपने से ज़्यादा आपके परिवार के लिए सोच रहा है ;
जरा दिमाग लगाओ , अगर , सभी दुकानों की तरह दवा की दुकान भी बंद होती तो क्या आप अब तक जिंदा होते ? Doctor BHI clinic band Kar gum Hai;
ऐसे लोकडाऊन में भी लोगों के घरों में दाल तडका , ईडली वडा सांभार, चना मसाला ,मुंग दाल वडा, छोले पुरी ,मिसल,पोहा जैसे शाकाहारी व्यजन बन रहे है और मजे लूट रहे ।ओर हम अपनी दुकान पर चाय के लिए भी तरस रहे है ।
जब समस्त दवा व्यापारी सिर्फ़ ७ दिन के लिए टोटल लॉक डाउन कर देंगे तब आपको उनकी एहमियत समझ मे आएगी ....hum BHI Corona fighter Hai ; please think;
पैसा तो हॉस्पिटल में डॉक्टर भी लेता है लेकिन आप उसे भगवान बोलोगे , लेकिन दवा देने वालो को ?
धन्यवाद मत दो हमे लेकिन हमें galat कहने का अधिकार किसी को भी नही है इस बात का ध्यान रखे...
जय केमिस्ट व्यापारी ;
किसीको मेरे कोइ शब्द अच्छे नहीं लगे हो तो आप से माफ़ी मांगता हूँ। 🙏🏻🙏🏻
GURU.KRIPA.MEDICAL.STORE.MILUPARA