Priyanshi Eye Care And Optical

Priyanshi Eye Care And Optical Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Priyanshi Eye Care And Optical, Doctor, Taranagar.

10/08/2024

नेत्र चिकित्सा सहायक (ऑप्टोमेट्रिस्ट) के पद पर 6 वर्ष पूर्ण होने पर आप सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं

अपनी आंखों को हानिकारक नीली किरणों से बचाएं! स्क्रीन और उपकरणों से निकलने वाली नीली रोशनी के अत्यधिक संपर्क से आंखों पर ...
17/06/2024

अपनी आंखों को हानिकारक नीली किरणों से बचाएं! स्क्रीन और उपकरणों से निकलने वाली नीली रोशनी के अत्यधिक संपर्क से आंखों पर डिजिटल तनाव और संभावित दीर्घकालिक क्षति हो सकती है। अपनी दृष्टि को सुरक्षित रखने के लिए नीली रोशनी रोकने वाले चश्मे में निवेश करें या स्क्रीन फिल्टर का उपयोग करें।

अधिक जानकारी के संपर्क करे -

🚨🏥 किरोड़ीवाल ऑप्टीकल एंड आई केयर सांखू फोर्ट 🏥🚨
☎️:- 8769496905

ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।सभी क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की हार्द...
07/10/2021

ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

सभी क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

 #गणेश_चतुर्थी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं। कामना करता हूँ कि प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता श्री गणेश जी सभी को जीवन में सुख-सम...
10/09/2021

#गणेश_चतुर्थी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं। कामना करता हूँ कि प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता श्री गणेश जी सभी को जीवन में सुख-समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करें। #गणपति_बप्पा_मोरया

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,जय श्री कृष्णा !
30/08/2021

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय श्री कृष्णा !

19/06/2021
आप सभी को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद । ें_सुरक्षित_रहें
13/05/2021

आप सभी को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद ।

ें_सुरक्षित_रहें

क्या मोतियाबिंद को आई ड्रॉप के साथ ठीक किया जा सकता है?वर्तमान में नहीं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा प्रकाशित अध्य...
11/05/2021

क्या मोतियाबिंद को आई ड्रॉप के साथ ठीक किया जा सकता है?

वर्तमान में नहीं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा प्रकाशित अध्ययनों की 2017 की समीक्षा में केवल मोतियाबिंद के लिए सर्जिकल उपचार ही प्रामाणिक विधि है। मोदी सरकार ने 2022 तक मोतियाबिंद मुक्त भारत के लिए 756 करोड़ रुपये की योजना शुरू की है । इस योजना के अन्तर्गत 786 लाख मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन भारत में निर्मित मोनोफोकल लेंस प्रत्यारोपण साथ किया जायेगा | (https://pmjay.gov.in/sites/default/files/2019-10/Cataract_Final_Paper.pdf)

क्या मोतियाबिंद के लिए कोई प्राकृतिक इलाज है?

मोतियाबिंद के लिए कोई प्राकृतिक इलाज नहीं है। मेयो क्लिनिक के अनुसार, किसी भी अध्ययन ने साबित नहीं किया है कि मोतियाबिंद को कैसे रोका जाए या उनकी प्रगति को धीमा कर दिया जाए। लेकिन कुछ स्वस्थ जीवनशैली मददगार हो सकते हैं:

1 ) नियमित रूप से आंखों की जांच करवाएं। इस तरह, आप पहले आँखों की समस्याओं का पता लगा सकते हैं और उनका इलाज कर सकते हैं।

2) धूम्रपान बंद करें, शराब का उपयोग कम करें और स्वास्थ्य समस्याओं का प्रबंधन करें। मधुमेह जैसे स्वास्थ्य मुद्दे, साथ ही अत्यधिक शराब का उपयोग, मोतियाबिंद की संभावना को बढ़ा सकते हैं।

3) फल और सब्ज़ियां खाएं। विटामिन और खनिजों से भरपूर आहार मोतियाबिंद के विकास के कम जोखिम से जुड़ा हुआ है।

4) धूप के चश्मे पहने। पराबैंगनी प्रकाश मोतियाबिंद के विकास में योगदान कर सकते हैं।

आपको अपने नेत्र चिकित्सक से भी परामर्श करना चाहिए कि आप किस तरह से दवाओं का सेवन कर रहे हैं जो आपके मोतियाबिंद के जोखिम को प्रभावित कर सकते हैं।

मोतियाबिंद का इलाज़ शुरूआती स्टेज में चश्मा और जब चश्में से भी काम ना चले तो ऑपरेशन है ! ऑपरेशन के दौरान आँख के प्राकृतिक धुंधले हो चुके लेंस को निकाल कर एक कित्रिम लेंस प्रत्यारोपित किया जाता है । यह कृत्रिम लेंस अपने डिजाइन, मेटेरियल, पराबैंगनी फ़िल्टर और पावर जोन के हिसाब से अलग - अलग हो सकता है ।

10/05/2021

कोरोना वैश्विक महामारी लॉकडाउन होने के कारण फोन पर घर बैठे 24×7 नेत्र चिकित्सा परामर्श सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
निशुल्क परामर्श सेवाओं का लेने के लिए निम्न बिंदुओं का ध्यान रखें
1. मेसेंजर पर बात करने से पहले यदि संभव हो तो आंख की फोटो नजदीक से लेकर(with flash light) फेसबुक मैसेंजर पर भेज दे।
2. यदि पहले से इलाज चल रहा है तो पर्ची की फोटो फेसबुक मेसेंजर पर भेज दे।
3. जहां तक संभवत दिन में ही फोन करें आपातकालीन फोन कॉल सेवाएं रात्रि में भी चालू रहेगी।
4. जब भी बात करो संभवत मरीज पास में रहे ताकि आवश्यक जानकारी मरीज से पूछ सकें।

विनोद कुमार
Bsc.Optometrist
Mob.8769496905

राम की कृपा नव जीवन है,राम का नित वन्दन है,राम के आशीष से,मंगलमय तन-मन है‪रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
21/04/2021

राम की कृपा नव जीवन है,
राम का नित वन्दन है,
राम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है
‪रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

नेत्र संबंधी किसी भी परेशानी के लिए एक बार अवश्य पधारें। -लगातार कम्प्यूटर, मोबाइल, लेपटोप चलाना।-आँख से दूर व पास का कम...
21/04/2021

नेत्र संबंधी किसी भी परेशानी के लिए एक बार अवश्य पधारें।
-लगातार कम्प्यूटर, मोबाइल, लेपटोप चलाना।
-आँख से दूर व पास का कम दिखाई देना।
-पढ़ाई करते समय आँखें दर्द होना व दिखाई देने में कठिनाई।
-लगातार सिर दर्द व धूप में आँख खुलने में दिक़्क़त होना।
-आँखों में दर्द व अकारण सूजन।
-मोतियाबिंद की बीमारी।
-कालेपनी की बीमारी।
-पलके गिरना व आधी आँख खुलना।
-नवजात के आँखों में लगातार पानी गिरना।
-निरंतर पानी गिरने की समस्या।
-भेंगापन
सहित नेत्र संबंधी सभी रोगों का उचित परामर्श।
स्थान- प्रियांशी आई केयर एंड ऑप्टिकल ढाणी कुम्हारान
(टावर के नजदीक ढाणी कुम्हारान)
संपर्क-8769496905

Address

Taranagar
331304

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Priyanshi Eye Care And Optical posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category