Glowenvy LifeScience

Glowenvy LifeScience Glowenvy a name that is symbolic of MEDICINES FOR GLOWING HEALTH

We Glowenvy Life Science introduce ourselves as an ethical, scientific based pharmaceuticals company committed manufacturing and marketing quality pharmaceuticals formulation in the India.

04/06/2021
08/05/2021
Ascorvan Plus helps Boosts Immunity & protects us from Viruses.Ascorvan Plus is available at Amazon.
05/05/2021

Ascorvan Plus helps Boosts Immunity & protects us from Viruses.
Ascorvan Plus is available at Amazon.

01/11/2020
01/11/2020
Immunity Booster Drink: विटामिन सी से भरपूर ये एक ड्रिंक इम्यूनिटी को देगी बिग बूस्ट, रोजाना पीकर मजबूत करें इम्यून सिस्...
04/08/2020

Immunity Booster Drink: विटामिन सी से भरपूर ये एक ड्रिंक इम्यूनिटी को देगी बिग बूस्ट, रोजाना पीकर मजबूत करें इम्यून सिस्टम!

Vitamin C Drink For Immunity: बीमारियों से बचने का एक मात्र उपाय है कि अपना इम्यून सिस्टम मजबूत (Strong Immune System) किया जाए. आमतौर पर लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ड्रिंक्स (Drinks For Immunity) का सेवन करते हैं जो इम्यूनिटी के लिए नेचुरल उपाय (Natural Remedy For Immunity) हो सकती हैं. आप घर पर ही आसानी से असरदार इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक (Immunity Booster Drink) बना सकते हैं.

Natural Immunity Boosting Drink: नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोजाना पिएं ये एक ड्रिंक

खास बातें

इम्यूनिटी बढ़ाने के नेचुरल उपाय के तौर पर कारगर है यह ड्रिंक.

विटामिन सी से भरपूर इस ड्रिंक से मजबूत होगा इम्यून सिस्टम.

हर रोज सुबह पिएं और आसानी से बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी.

Immunity Boosting Drink: बीमारियों से बचने का एक मात्र उपाय है कि अपना इम्यून सिस्टम मजबूत (Strong Immune System) किया जाए. आमतौर पर लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ड्रिंक्स (Drinks To Increase Immunity) का सेवन करते हैं जो इम्यूनिटी के लिए नेचुरल उपाय (Natural Remedy For Immunity) हो सकती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर ही आसानी से असरदार इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक (Immunity Booster Drink) बना सकते हैं. अक्सर इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर चीजों के सेवन की सलाह दी जाती है. लेकिन विटामिन सी से भरपूर ड्रिंक्स (Vitamin C Rich Drink) आपके इम्यून को एक बिग बूस्ट दे सकते हैं. यह समय ऐसा है जिसमें आपको अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय (Ways To Increase Immunity) तलाशने ही होंगे, ताकि आप संक्रमण, इंफेक्शन और कई वायरल बीमारियों से दूर रह पाएं. अगर आप विटामिन सी से भरपूर चीजों से बनी ड्रिंक को एक गिलास पी लेते हैं तो आपके लिए यह कारगर इम्यूनिटी बढ़ाने का घरेलू उपाय (Home Remedy To Increase Immunity) साबित हो सकता है.

कई लोग सवाल करते हैं कि इम्यूनिटी को बढ़ाने के उपाय क्या हैं या इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं? (How To Increase Immunity) तो आपको यहां एक ऐसी ड्रिंक (Drink) के बारे में बता रहे हैं जो न केवल घर पर आसानी से बनाई जा सकती है बल्कि आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत (Strong Immune System) बनाने के लिए भी कारगर साबित हो सकती है.

इस ड्रिंक में कई ऐसी असरदार चीजें हैं जो नेचुरल तरीके से इम्यूनिटी बढ़ाने (Naturally Boost Immunity) में मददगार हो सकती हैं. इस ड्रिंक का रोजाना सुबह सेवन करने से आप अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बना सकते हैं. यहां जानें घर पर कैसे आसानी से बनाएं...

Uric Acid: शरीर में विटामिन-सी की कमी के कारण हो सकता है यूरिक एसिड, जानिये कैसे करें इसे दूरयूरिक एसिड की ज्यादा मात्रा...
30/07/2020

Uric Acid: शरीर में विटामिन-सी की कमी के कारण हो सकता है यूरिक एसिड, जानिये कैसे करें इसे दूर

यूरिक एसिड की ज्यादा मात्रा से हार्ट डिजीज, हाईपरटेंशन, किडनी स्टोन और गठिया जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं। शरीर में विटामिन सी की कमी के कारण भी यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है।

यूरिक एसिड के मरीज विटामिन-सी वाले फूड्स खाएं-

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का मुख्य कारण बैलेंस डाइट का अभाव है। जो लोग प्रोटीन युक्त आहार का जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं, उनके शरीर में धीरे-धीरे यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए परहेज सबसे ज्यादा जरूरी है। खान-पान में परहेज करने से इस परेशानी से राहत पाई जा सकती है। प्रोटीन वाले 100 ग्राम खाद्य पदार्थों में 200 मिली ग्राम प्यूरीन होता है जिससे शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती है। यूरिक एसिड की ज्यादा मात्रा से हार्ट डिजीज, हाईपरटेंशन, किडनी स्टोन और गठिया जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं। शरीर में विटामिन सी की कमी के कारण भी यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। आइए जानते हैं कैसे करें इस कमी को दूर

पालक: पालक विटामिन-सी का उच्च स्त्रोत होता है, इसलिए यूरिक एसिड के मरीजों के लिए यह बेहद फायदेमंद होता है। पालक खाने से यूरिक एसिड के कारण होने वाले जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है। पालक का सब्जी या फिर पालक का सूप पी सकते हैं।

संतरा: विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा के लिए आप संतरे के जूस का नियमित सेवन कर सकते हैं। यह शरीर के विषाक्त पदार्थों को नष्ट करता है और यूरिक एसिड के लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा संतरा खाने से हड्डियों में भी मजबूती आती है।

फूल और पत्त्ता गोभी: फूलगोभी और पत्ता गोभी में ठीक ठाक विटामिन-सी होता है। इसके अलावा एक छोटी पत्ता गोभी में 74.8 मिलीग्राम विटामिन-सी होता है। इस प्रकार यह यूरिक एसिड के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही यह जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है।

लीची: लीची में भी विटामिन-सी अच्छी मात्रा में होता है। लीची के प्रति 100 ग्राम में 71.5 मिग्रा विटामिन-सी होता है। इसलिए यूरिक एसिड के मरीजों को अपनी डाइट में लीची जरूर शामिल करना चाहिए। इतना ही नहीं यह यूरिक एसिड के लक्षणों को भी कंट्रोल करता है।
हरी मिर्च: आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन हरी मिर्च में भी काफी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। महज 100 ग्राम हरी मिर्च से आपको करीबन 242 एमजी विटामिन सी प्राप्त होता है। यह शरीर को पर्याप्त पोषण प्रदान करता है।

Edited By Rupam Sinha

Address

Thane
421302

Opening Hours

Monday 9am - 8pm
Tuesday 9am - 8pm
Wednesday 9am - 8pm
Thursday 9am - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm

Telephone

+918268376666

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Glowenvy LifeScience posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Glowenvy LifeScience:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram