24/09/2025
अच्छी सेहत का राज
दोस्तों, कल मुझे मेरे एक पेशेंट ने फोन पर कहा के मैने उसे जो टीटी का इंजेक्शन दिया था वो दर्द कर रहा है। मुझे थोड़ी राहत मिली और चिंता थोड़ी कम हुई। सुनकर हैरान हो गए न?
हकीकत में उस पेशेंट का मैने कल एक प्रोसीजर किया था. उससे पहले मैने उसे जो टीटी का इंजेक्शन लगाया था. तो मुझे राहत इसलिए मिली क्यों कि उसे प्रोसीजर का बिल्कुल भी कोई बुरा असर या प्रॉब्लम नहीं था. बेचारे ने वो दर्द, तकलीफ बर्दाश्त की और अगले दिन मुझे बस इंजेक्शन टीटी की कंप्लेंट की. मैने उसे उसके लिए दवाइयां वगैरा दी। प्रोसीजर कामयाब हुआ जानकार मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। कोई भी बीमारी ठीक होने में डॉक्टर, दवा, दुआ के अलावा भी और एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात का योगदान होता है और वो है पेशेंट का सब्र, भरोसा, और पेशेंट के साथ साथ उसके परिजनों का सहयोग....
इसलिए मैं सभी पेशेंट को सब्र, भरोसा, और सहयोग रखने की हमेशा सलाह देता हु. आपकी सेहत का राज इसमें छुपा होता है।
कभी कभी किसी चिंता, कही सुनी बातें, भय इनकी वजह से हम अपने आप को बीमार कर लेते है और इलाज के चक्कर में बर्बाद हो जाते है। हमारी सूझ बुझ और सही फैसला हमे बहुत सारी बीमारियों से बचाता है
निर्भय और निश्चिंत रहें, स्वस्थ रहें
If you don't want to be patient in hospital, keep patience in life