12/04/2021
23 मार्च 90वे शहीद दिवस के उपलक्ष पर निफा टोंक और रेड डोनर्स क्लब द्वारा कराया गये रक्तदान शिविर में महिलाओं का योगदान बहुमूल्य रहा 🔥🔥🇮🇳🇮🇳🙏🙏
हमारे समाज में एक यह धारणा बना दी गई है कि रक्तदान महिलाएं बिल्कुल नहीं कर सकती हैं , पर ऐसा कहीं भी नहीं लिखा हुआ है कि महिलाएं रक्तदान करने में बिल्कुल असमर्थ होती है !!
पर इस रूढ़ीवादी धारणा को तोड़ते हुए हमारी टोंक की महिलाओं ने अपना इस रक्तदान शिविर में पूरा योगदान दिया है।
हम खासतौर पर धन्यवाद करना चाहेंगे -
Sheetal khatri Ji
Sofia khan Ji
Ankita Agrawal Ji
जिन्होंने रक्तदान कर यह साबित कर दिया है की महिलाएं किसी वर्ग में पुरुषों से कम नहीं होती है 🙌🙌
और साथ ही में हम धन्यवाद करना चाहेंगे -
Shaziya Khan Ji
Sapna Sain Ji
Sheetal Sain Ji
Radhika Sain Ji
जिन्होंने इस कैंप को अपनी सेवा भाव से और अपने समर्पण से सफल बनाने में अपना योगदान दिया है 👏👏👏
यह सभी महिलाएं हम सबके लिए एक प्रेरणा का स्रोत है क्योंकि जिस समाज में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है वही समाज कल्याणकारी बन सकता है 🇮🇳🇮🇳