13/08/2025
*जिला चिकित्सालय उज्जैन मे निःशुल्क शववाहन सेवा का शुभारंभ*
राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतक को निवास स्थल/श्मशान घाट तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शववाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया गया है। निःशुल्क शव वाहन सेवा का शुभारंभ दिनांक 13/08/2025 को जिला चिकित्सालय उज्जैन चरक भवन मे माननीय श्री अनिल जैन कालूहेड़ा महोदय, विधायक उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती कलावती यादव महोदया, अध्यक्ष नगर पालिक निगम उज्जैन व माननीय श्री संजय अग्रवाल महोदय भा.ज.पा. उज्जैन नगर अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य व गरीमागयी उपस्थिति मे किया गया।
इस अवसर पर डॉ.अशोक कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.संगीता पलसानिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. जितेन्द्र राजपूत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी व शव वाहन सेवा के जिला नोडल अधिकारी डॉ.चिन्मय चिचोलीकर, डॉ.आदित्य माथुर, ऐपिडेमियोलॉजिस्ट सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।