Shree bhimashankar ayurved and panchkarm clinic

Shree bhimashankar ayurved and panchkarm clinic Bhimashankar Chikitsaly Run Since 1897 Ayurveda -- is one of the world's oldest holistic healing system.It was developed thousands of years ago in India.

यम दृष्टा काल मे  वर्ष भर उत्तम स्वास्थ्य हेतु  व्यायाम,आहार एवम स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देवे! जयतु आयुर्वेद
01/11/2025

यम दृष्टा काल मे वर्ष भर उत्तम स्वास्थ्य हेतु व्यायाम,आहार एवम स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देवे! जयतु आयुर्वेद

31/10/2025
दिनांक 04/09/2021 शनिवार पुष्य नक्षत्र मे अपने बच्चो के उत्तम स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए स्वर्ण प्राशन अवश्य करवाये।
01/09/2021

दिनांक 04/09/2021 शनिवार पुष्य नक्षत्र मे अपने बच्चो के उत्तम स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए स्वर्ण प्राशन अवश्य करवाये।

सर्वप्रथम संसार के हर गुरु को उनके शिष्यों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए कोटि-कोटि नमन् एवं गुरुपूर्णिमा...
24/07/2021

सर्वप्रथम संसार के हर गुरु को उनके शिष्यों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होने के लिए कोटि-कोटि नमन् एवं गुरुपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं। एक लोकप्रिय आध्यात्मिक श्लोक हैं कि गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः। अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। बोलचाल की भाषा में कहा जाये तो इस समाज की सच्ची संपत्ति गुरु हैं। वे इस समाज के प्राण हैं। वे जनमन के नायक, राष्ट्र के उन्नायक हैं। गुरु किसी पद या सम्मान के मोहताज नहीं होते हैं बल्कि पद और सम्मान उनके नाम से गरिमामय हो जाते हैं। गुरु ही देश के अनमोल रत्न हैं। एक गुरु की भूमिका समाज निर्माण में अक्षुण्ण और अतुलनीय है। इससे उत्तम अन्य कोई कार्य नहीं हैं।
मनुष्य की अन्तर्निहित शक्तियों को जागृत कर उसके जीवन में ज्ञान का दीप जलाने वाले देवतुल्य गुरुजनों को बारम्बार प्रणाम। ।
DrBhavnesh Shankar Joshi
Drpragya Joshi

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रभु जगन्नाथ सभी के जीवन को सुख,शांति, समृद्धि,स...
12/07/2021

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
प्रभु जगन्नाथ सभी के जीवन को सुख,शांति, समृद्धि,स्वास्थ्य व प्रसन्नता से परिपूर्ण करें!
#श्री #जगन्नाथ #रथ #यात्रा #श्रीजगन्नाथ #रथयात्रा #श्रीजगन्नाथरथयात्रा #भगवानजगन्नाथ #बलभद्रजी

21/06/2021
03/06/2021

#कमर दर्द , सरवाइकल और चारपाई. #हमारे पूर्वज वैज्ञानिक थे।
सोने के लिए खाट हमारे पूर्वजों की सर्वोत्तम खोज है। हमारे पूर्वजों को क्या लकड़ी को चीरना नहीं जानते थे ? वे भी लकड़ी चीरकर उसकी पट्टियाँ बनाकर डबल बेड बना सकते थे। डबल बेड बनाना कोई रॉकेट सायंस नहीं है। लकड़ी की पट्टियों में कीलें ही ठोंकनी होती हैं। चारपाई भी भले कोई सायंस नहीं है , लेकिन एक समझदारी है कि कैसे शरीर को अधिक आराम मिल सके। चारपाई बनाना एक कला है। उसे रस्सी से बुनना पड़ता है और उसमें दिमाग और श्रम लगता है।
जब हम सोते हैं , तब सिर और पांव के मुकाबले पेट को अधिक खून की जरूरत होती है ; क्योंकि रात हो या दोपहर में लोग अक्सर खाने के बाद ही सोते हैं। पेट को पाचनक्रिया के लिए अधिक खून की जरूरत होती है। इसलिए सोते समय चारपाई की जोली ही इस स्वास्थ का लाभ पहुंचा सकती है।
दुनिया में जितनी भी आरामकुर्सियां देख लें , सभी में चारपाई की तरह जोली बनाई जाती है। बच्चों का पुराना पालना सिर्फ कपडे की जोली का था , लकडी का सपाट बनाकर उसे भी बिगाड़ दिया गया है। चारपाई पर सोने से कमर और पीठ का दर्द का दर्द कभी नही होता है। दर्द होने पर चारपाई पर सोने की सलाह दी जाती है।
डबलबेड के नीचे अंधेरा होता है , उसमें रोग के कीटाणु पनपते हैं , वजन में भारी होता है तो रोज-रोज सफाई नहीं हो सकती। चारपाई को रोज सुबह खड़ा कर दिया जाता है और सफाई भी हो जाती है, सूरज का प्रकाश बहुत बढ़िया कीटनाशक है। खटिये को धूप में रखने से खटमल इत्यादि भी नहीं लगते हैं।
अगर किसी को डॉक्टर Bed Rest लिख देता है तो दो तीन दिन में उसको English Bed पर लेटने से Bed -Soar शुरू हो जाता है । भारतीय चारपाई ऐसे मरीजों के बहुत काम की होती है । चारपाई पर Bed Soar नहीं होता क्योकि इसमें से हवा आर पार होती रहती है ।
गर्मियों में इंग्लिश Bed गर्म हो जाता है इसलिए AC की अधिक जरुरत पड़ती है जबकि सनातन चारपाई पर नीचे से हवा लगने के कारण गर्मी बहुत कम लगती है ।
बान की चारपाई पर सोने से सारी रात Automatically सारे शारीर का Acupressure होता रहता है ।
गर्मी में छत पर चारपाई डालकर सोने का आनद ही और है। ताज़ी हवा , बदलता मोसम , तारों की छाव ,चन्द्रमा की शीतलता जीवन में उमंग भर देती है । हर घर में एक स्वदेशी बाण की बुनी हुई (प्लास्टिक की नहीं ) चारपाई होनी चाहिए ।
सस्ते प्लास्टिक की रस्सी और पट्टी आ गयी है , लेकिन वह सही नही है। स्वदेशी चारपाई के बदले हजारों रुपये की दवा और डॉक्टर का खर्च बचाया जा सकता है।l
अगर दाब या कांस की बुनी हुए तो सर्वोत्तम होती है।

*ये कितना अजीब संयोग हे की कोरोना कफ़ के शमन के काल में(31मई-15जून) पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वत: चला जाएगा* *और फ़...
14/05/2021

*ये कितना अजीब संयोग हे की कोरोना कफ़ के शमन के काल में(31मई-15जून) पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वत: चला जाएगा*

*और फ़िर सब कहेंगे*
*हमने कोरोना को हरा दिया*

*लेकिन संचय-प्रकोप- प्रशमन को समझने और समझाने में देश और आयुर्वेदाचार्यों को न जाने कितना समय लगना हे*
*ये समझ से परे हे*

*तीसरी लहर जिसे अब आना हे*
*वो पित्त के प्रकोप काल में आयेगी*
*फ़िर ट्रक भर भर के 𝙎𝙩𝙧𝙚𝙥𝙩𝙤𝙠𝙞𝙣𝙖𝙨𝙚 𝙄𝙣𝙟𝙚𝙘𝙩𝙞𝙤𝙣 बिकने हे*
*खूब 𝙞𝙣𝙩𝙚𝙧𝙣𝙖𝙡 𝙝𝙖𝙚𝙢𝙤𝙧𝙧𝙝𝙖𝙜𝙚 होने हे*
*पित्त की उल्वणता के सभी रोग देखने को मिलेंगे*

*लेकिन फ़िर उसे 𝙘𝙤𝙧𝙤𝙣𝙖 के बदलते हुए स्ट्रेन में ही शामिल माना जाएगा*

*ये लोग कब समझेंगे की वर्षा ऋतु में संचित पित्त का प्रकोप शरद में होना ही होना हे*
*इसका सीधा सा ईलाज जिसे विरेचन कहते हे उसे उस समय भी कोई नही अपनाएगा*

*अभी दो महीने बाद जब वर्षा ऋतु के काल में वात का प्रकोप होगा तो सब ये ही कहेंगे की ये 𝙈𝙮𝙖𝙡𝙜𝙞𝙖 हे और 𝙘𝙤𝙧𝙤𝙣𝙖 ने अपना 𝙢𝙪𝙩𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣 किया हे*
*लेकिन ये इतना घातक नही हे*
*हाँ इसके लक्षण चिकनगुनिया से मिलते जुलते नजर आ रहे हे*
*जो रोगियोँ में जोड़ो का दर्द देता हे*

*अभी आयुर्वेद को समझने और समझाने में बहुत वक़्त लगने वाला हे*

*क्युँकि धर्म को हमेशा बल(राजाश्रय) के ध्वज के नीचे रखा गया हे*
*और आयुर्वेद भी एक धर्म हे*
*कहा भी गया हे*
*धारयते इति धर्म (जो धारण किया जाता है वह धर्म हे )*

*किन्तु अभी बल(राजाश्रय) किसी और धर्म का वाहक हे*
*इसलिए अभी सिर्फ़ अपने अपने स्वजनों को आयुर्वेद से बचाते चलिए*

*यही हमारी नियति हे*

Leeches are effective at increasing blood circulation and breaking up blood clots. It should be no surprise that they ca...
26/03/2021

Leeches are effective at increasing blood circulation and breaking up blood clots. It should be no surprise that they can be used to treat circulatory disorders and cardiovascular disease.

Address

Shree Bhimashankar Ayurved & Panchkarm Clinic, 27/2 Chobies Khamba Marg, Ujjain (m. P)
Ujjain
456006

Opening Hours

Monday 10am - 2pm
6pm - 9pm
Tuesday 10am - 2pm
6pm - 9pm
Wednesday 10am - 2pm
6pm - 9pm
Thursday 10am - 2pm
6pm - 9pm
Friday 10am - 2pm
6pm - 9pm
Saturday 10am - 2pm
6pm - 9pm
Sunday 10am - 3pm

Telephone

919713233778

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree bhimashankar ayurved and panchkarm clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shree bhimashankar ayurved and panchkarm clinic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram